|
INDIA GK
|
951. देश के पहले वोटर पार्क की शुरुआत किस शहर में की गई है?
(A) गुरुग्राम
(B) वाराणसी
(C) गया
(D) जयपुर
Ans:- (A)
952. रन फॉर होप मिशन किसने शुरू किया है?
(A) इशिता गहलोत
(B) दीपिका पल्लवी
(C) विजिया पांडे
(D) सूफिया खान
Ans:- (D)
953. भारतीय रेलवे परिवहन दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 16 अप्रैल
(B) 10 अप्रैल
(C) 23 अप्रैल
(D) 19 अप्रैल
Ans:- (A)
954. भारत का पहला 64 बिट माइक्रोप्रोसेसर कौन बनाएगी?
(A) विप्रो
(B) सी-डैक
(C) टीसीएस
(D) इनफ़ोसिस
Ans:- (B)
955. भारत में मिशन इन्द्रधनुष अभियान संबंधित है?
(A) मधुमेह के प्रति जागरूकता से
(B) बच्चों के टीकाकरण से
(C) अंधापन निवारण से
(D) गर्भवती महिलाओं के पोषण से
Ans:- (B)
956. भारत सरकार की संपदा योजना किस से संबंधित है?
(A) सिंचाई क्षेत्र
(B) ग्रामीण बैंकिंग
(C) खाद्य प्रसंस्करण
(D) बीपीएल परिवारों के लिए बीमा
Ans:- (C)
957. भारतीय नेपोलियन की उपाधि कि से दी गई हैं?
(A) चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्तप्रथम
(D) हर्षवर्धन
Ans:- (B)
958. निम्न लिखित में से कौन भारत का पहला परमाणु रिएक्टर है?
(A) अप्सारा
(B) एक्तारा
(C) भरत
(D) स्वरूप
Ans:- (A)
959. मैड्रिड ओपन 2019 में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
(A) स्टीफानोस सितिसपास
(B) रोजर फेडरर
(C) राफेल नडाल
(D) नोवाक जोकोविच
Ans:- (B)
960. किस भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने ब्राजील इंटरनेशनल चैलेंज 2019 का खिताब जीता है?
(A) चिराग शेट्टी और विवेक शर्मा
(B) चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज
(C) दीपक शर्मा और राहुल दास
(D) विवेक शर्मा और दीपक शर्मा
Ans:- (B)
961. भारत और किस देश के बीच आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त कार्य समूह की 11 वीं बैठक का आयोजन किया गया?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) बांग्लादेश
(C) मालदीव
(D) नेपाल
Ans:- (A)
962. किस भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी ने दूसरी बार एशियन इंडिविजुअल चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
(A) दीपिका पल्लिकल
(B) जोशना चिनप्पा
(C) कल्पना देसाई
(D) सौम्या सूद
Ans:- (B)
963. भारत के किन दो राज्यों में थोरियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?
(A) केरल व तमिलनाडु
(B) केरल व राजस्थान
(C) केरल व ओडिशा
(D) केरल व आंध्र प्रदेश
Ans:- (B)
964. भारतीय मानक समय किस अक्षांश पर निश्चित किया गया है?
(A) 82.5° E
(B) 83.5° E
(C) 84.5° E
(D) 85.5° E
Ans:- (A)
965. भारतीय रेलवे को कितने जोन में बांटा गया है?
(A) 14
(B) 16
(C) 17
(D) 20
Ans:- (C)
966. भारत का पहला बहु-उद्देशीय नदी घाटी प्रोजेक्ट कब लांच किया गया?
(A) 1948
(B) 1951
(C) 1953
(D) 1956
Ans:- (A)
967. यमुनानगर में यमुना गैसेस लि० कम्पनी को गैसों के उत्पादन में अग्रणी स्थान प्राप्त करने का गौरव कब मिला?
(A) वर्ष 1973 में
(B) वर्ष 1969 में
(C) वर्ष 1975 में
(D) वर्ष 1972 में
Ans:- (C)
968. जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाइयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?
(A) दुबई
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) जर्मनी
(D) उपरोक्त सभी देशो में
Ans:- (D)
969. किस भारतीय खिलाडी ने टेनिस आईटीएफ टूर्नामेंट 2019 में डबल्स का खिताब जीता है?
(A) रूतुजा भोसले
(B) शालीमार सेठी
(C) दीपिका पल्लिकल
(D) कविता कांता
Ans:- (A)
970. जापान में पहली बार किस भारतीय ने चुनाव जीता?
(A) पुराणिक योगेंद्र
(B) अजय लोहानी
(C) केवल कृष्ण
(D) बिक्रम सेठ
Ans:- (A)
971. ISO प्रमाणन हासिल करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा बना है?
(A) मदुरै रेलवे स्टेशन
(B) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
(C) मडगांव रेलवे स्टेशन
(D) भोपाल रेलवे स्टेशन
Ans:- (B)
972. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में किस बैंक का विलय किया जा रहा है?
(A) अजंता बैंक
(B) लक्ष्मी विलास बैंक
(C) जनधन बैंक
(D) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Ans:- (B)
973. कौन सी भारतीय कंपनी गूगल से साझेदारी करके आवाज-आधारित वित्तीय लेनदेन शुरू करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है?
(A) बजाज म्यूचुअल फंड
(B) रिलायंस म्यूचुअल फंड
(C) एलआईसी म्यूचुअल फंड
(D) टाटा म्यूचुअल फंड
Ans:- (B)
0 Comments