INDIA GK


926. गुजरात स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 मार्च

(B) 1 मई

(C) 1 जुलाई

(D) 1 जनवरी

Ans:- (B) 


927. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में भारत ने कितने मेडल जीते?

(A) 15

(B) 17

(C) 21

(D) 13

Ans:- (B) 


928. भारत का पहला 'ग्रीन कार लोन' किस बैंक ने लांच किया है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) बैंक ऑफ़ बड़ोदा

(D) केनरा बैंक

Ans:- (A) 


929. भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनन्दन के लिए किस पुरस्कार की सिफारिश की है?

(A) वीर चक्र

(B) शौर्य चक्र

(C) अशोक चक्र

(D) परमवीर चक्र

Ans:- (A) 


930. निशानेबाजी विश्‍व कप 2019 में पदक तालिका में भारत किस स्थान पर रहा है?

(A) पहले स्थान

(B) दूसरे स्थान

(C) तीसरे स्थान

(D) पांचवे स्थान

Ans:- (A) 


931. भारत ने विदेश मंत्रालय में किस नए विभाग की स्थापना की है?

(A) इंडो-यूरोप

(B) इंडो-यूनान

(C) इंडो-पैसिफिक

(D) इंडो-कनाडा

Ans:- (C) 


932. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 में भारत को कौन सा स्थान मिला है?

(A) 120वां

(B) 130वां

(C) 140वां

(D) 150वां

Ans:- (C) 


933. देश का पहला एआई सुपर कंप्यूटर राजस्थान में कहां पर लगाया जा रहा है?

(A) आईआईटी जयपुर

(B) आईआईटी जोधपुर

(C) आईआईटी नागौर

(D) आईआईटी कोटा

Ans:- (B) 


934. भारत और किस देश के बीच 'बोल्ड कुरुक्षेत्र 2019' युद्ध अभ्यास आयोजित किया गया?

(A) नेपाल

(B) सिंगापुर

(C) मालदीव

(D) बांग्लादेश

Ans:- (B) 


935. हाल ही में भारत के किस राज्य में हैब्रोस्टेम प्रजाति की मकड़ी की खोज की गई है?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) असम

(D) उतराखंड

Ans:- (B) 


936. भारतीय पर्यटन दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?

(A) 25 जनवरी

(B) 25 मार्च

(C) 27 सितम्बर

(D) 27 जून

Ans:- (A) 


937. फीफा परिषद का सदस्‍य बनने वाले पहले भारतीय कौन बने है?

(A) रमेश पोवार

(B) बाइचुंग भूटिया

(C) अजीज मोदी

(D) प्रफुल्ल पटेल

Ans:- (D) 


938. कौन भारतवंशी अमेरिका की शक्तिशाली अदालत की जज बनी है?

(A) पूजा रिचर्डसन

(B) निक्की हेल्ली

(C) सुश्री कुमारी लता

(D) नेओमी जहांगीर राव

Ans:- (D) 


939. प्रवासी भारतीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है?

(A) 5 जनवरी

(B) 11 जनवरी

(C) 9 जनवरी

(D) 1 जनवरी

Ans:- (C) 


940. घोडाजारी वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) मिजोरम

(D) केरल

Ans:- (A) 


941. निम्नलिखित में से किस बायोम में पेड़ नहीं है?

(A) टैगा

(B) सवाना

(C) टुन्ड्रा

(D) चपरल

Ans:- (C) 


942. भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र किस संगठन के द्वारा बनाये जाते हैं?

(A) भारतीय सर्वेक्षण

(B) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण

(C) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (A) 


943. भारत में बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?

(A) [B]

(B) राजस्थान

(C) कर्नाटक

(D) ओडिशा

Ans:- (D) 


944. भारतीय वन अनुसन्धान संस्थान किस स्थान पर स्थित है?

(A) दिल्ली

(B) देहरादून

(C) लखनऊ

(D) गाजियाबाद

Ans:- (B) 


945. अमरावती जलाशय भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?

(A) पम्पदुम शोला राष्ट्रीय उद्यान

(B) मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान

(C) इंदिरा गाँधी वन्यजीव अभ्यारण्य

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C) 


946. “द्वितीय बुध्द” किसे कहा जाता है?

(A) मैत्रेय

(B) अवलोकितेश्वर

(C) अश्वघोष

(D) पद्मसंभव

Ans:- (D) 


947. भारत स्टार्च कैमिकल लि० की स्थापना यमुनानगर में कब हुई थी?

(A) 1929 में

(B) 1932 में

(C) 1938 में

(D) 1948 में

Ans:- (C) 


948. यूरोप दिवस के अवसर पर किस भारतीय अभिनेता को सम्मानित किया गया?

(A) रणबीर सिंह

(B) अनिल कपूर

(C) इरफान खान

(D) धर्मेन्द

Ans:- (B) 


949. जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का 35% ग्रेफाइट भंडार किस राज्य में मौजूद है?

(A) त्रिपुरा

(B) मध्य प्रदेश

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) ओड़िसा

Ans:- (C) 


950. भारत और किस देश के बीच वरुण 19.1 संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया गया?

(A) कनाडा

(B) फ्रांस

(C) नेपाल

(D) इंग्लैंड

Ans:- (B)