|
INDIA GK
|
901. भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
Ans:- (A)
902. भारचुक्की प्रपात भारत के किस राज्य में स्थित हैं?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Ans:- (D)
903. भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड निम्नलिखित में से किस रिफाइनरी का कार्य करती है?
(A) बिना रिफाइनरी
(B) हल्दिया रिफाइनरी
(C) नुमालीगढ़ रिफाइनरी
(D) बोंगाईगाँव रिफाइनरी
Ans:- (A)
904. मालवा पठार किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Ans:- (B)
905. भारत में एकमात्र मटमैला ज्वालामुखी किस स्थान पर स्थित है?
(A) बेरेन द्वीप
(B) कार निकोबार
(C) हेवलॉक द्वीप
(D) बाराटांग द्वीप
Ans:- (D)
906. कायाल नामक भौगोलिक सरंचना भारत में किस राज्य में पायी जाती है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Ans:- (B)
907. भारत की सर्वाधिक सीमा किस देश के साथ लगती है?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Ans:- (B)
908. गुरुशिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) हरियाणा
(C) बिहार
(D) राजस्थान
Ans:- (D)
909. निम्नलिखित में भारत में कौन सा स्थान केसर के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) असम
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) मेघालय
(D) सिक्किम
Ans:- (B)
910. भारत में ज्वारीय उर्जा उत्पादन की सर्वाधिक क्षमता निम्नलिखित में से किस स्थान पर विद्यमान है?
(A) कच्छ की खाड़ी
(B) सुंदरबन
(C) पल्क स्ट्रेट
(D) खम्बात की खाड़ी
Ans:- (C)
911. भारत के 90% हीरे किस शहर में प्रसंस्कृत किये जाते हैं?
(A) मुंबई
(B) सूरत
(C) जयपुर
(D) बड़ोदा
Ans:- (B)
912. भारत के अंदमान व निकोबार द्वीप की समुद्री सीमा किसके साथ लगती है?
(A) थाईलैंड और इंडोनेशिया
(B) थाईलैंड, श्रीलंका और इंडोनेशिया
(C) थाईलैंड और श्रीलंका
(D) थाईलैंड
Ans:- (A)
913. भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी?
(A) 1948
(B) 1952
(C) 1962
(D) 1968
Ans:- (B)
914. सिम्बलबाड़ा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश
Ans:- (A)
915. भारत में मुगा रेशम किस एक मात्र राज्य द्वारा उत्पादित किया जाता है?
(A) बिहार
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
Ans:- (B)
916. भारतीय बरानी कृषि अनुसन्धान केंद्र किस स्थान पर स्थित है?
(A) बंगलोर
(B) चेन्नई
(C) अमरावती
(D) हैदराबाद
Ans:- (D)
917. भारत की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री कौन बनी है?
(A) कल्पित देसाई
(B) निर्मला सीतारमण
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) सुषमा स्वराज
Ans:- (B)
918. भारत में अब किलोग्राम को किसके आधार पर मापा जाएगा?
(A) प्लांक कॉन्स्टेंट
(B) वैश्विक प्रणाली
(C) बट्टा प्रणाली
(D) केल्विन कांसेप्ट
Ans:- (A)
919. भारत ने RISAT-2B उपग्रह को किस प्रक्षेपण यान से सफलतापूर्वक लांच किया?
(A) PSLV-B41
(B) PSLV-C46
(C) PSLV-D2
(D) GSLV-C12
Ans:- (B)
920. देश के राज्य ने हाल ही में किसान आयोग की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है?
(A) मेघालय
(B) गोवा
(C) त्रिपुरा
(D) केरल
Ans:- (A)
921. किस राज्य में देश का पहला ब्लड बैंक वॉलेट जारी किया गया?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Ans:- (D)
922. भारतीय वायुसेना की श्रीनगर स्थित 51वीं स्क्वार्डन को अब किस नए नाम से भी जाना जाएगा?
(A) शेरे ए हिन्द
(B) हिंदुस्तान हीरोज
(C) राइजिंग हीरोज
(D) फाल्कन स्लेयर्स
Ans:- (D)
923. भारत की किस कंपनी ने ब्रिटेन की 259 साल पुरानी टॉय कंपनी हेमले को खरीदा है?
(A) अमुल इंडिया
(B) टाटा इन्फोटेक
(C) पतंजलि
(D) रिलायंस इंडस्ट्रीज
Ans:- (D)
924. भारत के किस हवाई अड्डे को एयर-हेल्प द्वारा जारी विश्व-सर्वेक्षण में शीर्ष 10 में स्थान मिला है?
(A) वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(B) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(C) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans:- (B)
925. भारत का पहला प्राकृतिक आइस कैफ़े कहाँ पर शुरू किया गया है?
(A) कुमायु
(B) सिक्किम
(C) लद्दाख
(D) शिमला
Ans:- (C)
0 Comments