|
INDIA GK
|
876. प्लाज़्मा शोध अनुसंधान संस्थान कहा स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) गांधी नगर
(C) देहरादून
(D) रांची
Ans:- (B)
877. हूवर बाँध किस नदी पर है?
(A) राइजा नदी
(B) नाईल नदी
(C) कोलो राडो नदी
(D) राईल नदी
Ans:- (C)
878. भारत के पहले उपप्रधानमंत्री कौन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉ. भीमराव आंबेडकर
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Ans:- (D)
879. भारतीय अर्थवयवस्था कैसी है?
(A) साम्यवादी अर्थवयवस्था
(B) सवतंत्र अर्थवयवस्था
(C) मिश्रित अर्थवयवस्था
(D) पूंजीवादी अर्थवयवस्था
Ans:- (C)
880. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है?
(A) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में
(B) विकाशील राष्ट्र के रूप में
(C) विकसित राष्ट्र के रूप में
(D) पिछड़े राष्ट्र के रूप में
Ans:- (B)
881. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है?
(A) चक्रीय
(B) घर्षणात्मक
(C) संरचनात्मक
(D) तकनीक
Ans:- (C)
882. भारत में बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है?
(A) यू० एन० ओ०
(B) वित्त आयोग
(C) नीति आयोग
(D) एन० एस० एस० ओ०
Ans:- (D)
883. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है?
(A) चक्रीय बेरोजगारी
(B) ग्रामीण अल्प रोजगार
(C) सरंचनात्मक बेरोजगारी
(D) इनमे से सभी
Ans:- (D)
884. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखी जाती है?
(A) खुली बेरोजगारी
(B) सरंचनात्मक बेरोजगारी
(C) घर्षणात्मक बेरोजगारी
(D) अदृश्य बेरोजगारी
Ans:- (D)
885. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) पटना
(C) नई दिल्ली
(D) शिमला
Ans:- (A)
886. नीति आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के निचे के लोगों का आकलन करता है?
(A) केन्द्रीय सांख्यकी संगठन
(B) विश्व बैंक
(C) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans:- (C)
887. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी का अनुमान लगाने की लिए नीति आयोग किसके सूत्र का प्रयोग करता है?
(A) पि० के० वर्धन
(B) बी० एस मिन्हास
(C) डाडेकर एवं रथ
(D) डी० टी० लाकड़ावाला
Ans:- (D)
888. गरीबी रेखा के निचे जनसँख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है?
(A) गोवा में
(B) हरियाणा में
(C) पंजाब में
(D) जम्मू और कश्मीर में
Ans:- (A)
889. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है?
(A) W.T.O
(B) I.M.F
(C) I.B.R.D
(D) U.N.D.P
Ans:- (C)
890. मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है?
(A) कीन्स
(B) महबूब - उल -हक
(C) एडम स्मिथ
(D) अमर्त्य सेन
Ans:- (B)
891. निम्न में कौन - सा मानव विकास सूचकांक का हिस्सा नहीं है?
(A) सकल नाम निवेश दर
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) स्वास्थ्य एवं पोषण
(D) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
Ans:- (A)
892. मानव विकास सूचकांक (HDI) का आधार क्या है?
(A) शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
(B) स्वस्थ्य, शिक्षा, रोजगार
(C) स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
(D) स्वास्थ्य, शिक्षा जीवन स्तर
Ans:- (D)
893. राज्यस्तरीय मानव मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
Ans:- (B)
894. शैक्षिक विकास सूचकांक (फरवरी, 2011) के अनुसार भारत के चार उच्चतम स्थान वाले राज्य हैं?
(A) केरल, तमिलनाडु, प० बंगाल, कर्नाटक
(B) केरल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब
(C) केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली
(D) केरल, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र
Ans:- (C)
895. बंद अर्थवयवस्था से आप क्या समझते है?
(A) आयत- निर्यात बंद
(B) आयत बंद
(C) नियंत्रित पूंजी
(D) निर्यात बंद
Ans:- (A)
896. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(A) झारखण्ड
(B) छतीसगढ़
(C) बिहार को
(D) ओड़िशा
Ans:- (D)
897. भारत में निर्धनता के सत्तर का आंकलन किया जाता है?
(A) देश की मलिन बस्तियों के आधार पर
(B) परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
(C) परिवार की औसत आय के आधार पर
(D) विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर
Ans:- (B)
898. किसी अर्थवयवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?
(A) रोजगार की शर्ते
(B) उद्यमों का स्वामित्व
(C) आर्थिक गतिविधियों का स्वरूप
(D) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग
Ans:- (B)
899. भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है?
(A) सांभर
(B) वुलर
(C) गोविन्द सागर
(D) चिल्का
Ans:- (C)
900. निम्न में से पूर्व का स्कॉटलैंड किसे कहा जाता है?
(A) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) उत्तराखंड
Ans:- (C)
0 Comments