INDIA GK


851. निम्न में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग अभी तक नहीं किया गया हैं?

(A) 60

(B) 352

(C) 360

(D) 356

Ans:- (C) 


852. भारत के राष्ट्रपति की तुलना निम्नलिखित में से किससे करना सर्वाधिक उचित है?

(A) ब्रिटेन के सम्राट से

(B) अमेरिका के राष्ट्रपति से

(C) फ्रांस के राष्ट्रपति से

(D) श्रीलंका के राष्ट्रपति से

Ans:- (A) 


853. भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है?

(A) मंत्रिपरिषद

(B) लोकसभा अध्यक्ष

(C) प्रधानमंत्री

(D) राष्ट्रपति

Ans:- (D) 


854. भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है?

(A) आयरलैंड

(B) अमेरिका

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) कनाडा

Ans:- (D) 


855. विश्व की कुल पशु संख्या का कितनी प्रतिशत गाय/भैंस भारत में पायी जाती है?

(A) 10%

(B) 20%

(C) 30%

(D) 40%

Ans:- (B) 


856. विश्व के कुल गोधन का कितना हिस्सा भारत में पाया जाता है?

(A) 11%

(B) 16%

(C) 21%

(D) 26%

Ans:- (B) 


857. भारत में सर्वाधिक पशुधन किस राज्य में पाया जाता है?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Ans:- (B) 


858. भारत में गाय की लगभग कितनी नस्लें पायी जाती हैं?

(A) 10

(B) 15

(C) 21

(D) 27

Ans:- (D) 


859. किस देश में बकरियों की संख्या सबसे अधिक है?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) कांगो

(D) इजरायल

Ans:- (B) 


860. भारत में सबसे ज्यादा बकरियाँ किस राज्य पायी जाती हैं?

(A) बिहार

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (D) 


861. अण्डों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(A) तृतीय

(B) चतुर्थ

(C) पाँचवां

(D) सातवाँ

Ans:- (C) 


862. वर्तमान में भारत में प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष अंडे की खपत कितनी है?

(A) 29

(B) 41

(C) 45

(D) 61

Ans:- (D) 


863. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है?

(A) विन्ध्य

(B) अरावली

(C) हिमालय

(D) सतपुड़ा

Ans:- (B) 


864. भारत में सबसे ज्यादा दूध किस राज्य में उत्पादित होता है?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (D) 


865. भारत में शहद के लिए सामान्यतः किस मधुमक्खी को पाला जाता है?

(A) मूंगा

(B) छोटी भुनगा

(C) मेलिपोना

(D) खैरा

Ans:- (D) 


866. नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी?

(A) 7 जून 1991

(B) 12 जुलाई 1982

(C) 22 अगस्त 1984

(D) 24 जनवरी 1999

Ans:- (B) 


867. इनमे से कौन भारत की सबसे प्राचीन फुटबॉल प्रतियोगिता है?

(A) डुरंड कप

(B) डी.सी.एम. ट्रॉफी

(C) आई.एफ़.ए. शील्ड

(D) रोवर्स कप

Ans:- (A) 


868. संसद भवन का उद्घाटन किसने किया था?

(A) लॉर्ड विलयम बेंटिक

(B) लॉर्ड लिनलिथगो

(C) लॉर्ड मैकाले

(D) लॉर्ड इरविन

Ans:- (D) 


869. मोइनुल हक स्टेडियम कहा स्थित है?

(A) पटना

(B) दिल्ली

(C) आगरा

(D) चेन्नई

Ans:- (A) 


870. लक्षद्वीप समूह का सबसे छोटा द्वीप कोनसा है?

(A) बीट्रा

(B) मिनिकॉय

(C) अगाती

(D) आंड्रोट

Ans:- (A) 


871. वर्तमान मे अनुच्छेद और अनुसूचियाँ की संख्या कितनी है?

(A) 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ

(B) 445 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ

(C) 442 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ

(D) 443 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ

Ans:- (A) 


872. देश मे पहली बार राष्ट्रपति शाशन किस राज्य मे लगाया गया?

(A) पंजाब

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) उत्तरप्रदेश

(D) बिहार

Ans:- (A) 


873. भारत मे सर्व प्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किसने किया था?

(A) बहलोल लोधी

(B) अल्लाउदीन खिलजी

(C) जहाँगीर

(D) मुहमद-बिन-तुगलक

Ans:- (D) 


874. भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे?

(A) ए. पि. जी. अब्दुल कलाम

(B) मोहमद हिदायतुल्ला

(C) फकरूदीन अली अहमद

(D) जाकिर हुसैन

Ans:- (D) 


875. भारत मे चालू की गई पहली ट्रेन का क्या नाम था?

(A) फेयरी क्वीन

(B) डेक्कन क्वीन

(C) शतापदी एक्सप्रेस

(D) विवेक एक्सप्रेस

Ans:- (A)