|
INDIA GK
|
826. भारत मे ICICI बैंक की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1921
(B) 1955
(C) 1994
(D) 1913
Ans:- (C)
827. भारत का प्रथम राष्ट्रिय उद्यान कोनसा है?
(A) जिम कार्बेट राष्ट्रिय उद्यान
(B) नंदा देवी राष्ट्रिय उद्यान
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) पेंच राष्ट्रिय उद्यान
Ans:- (A)
828. भारतीय अर्थवयवस्था का कौन -सा क्षेत्र सफल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान है?
(A) सार्वजनिक क्षेत्र
(B) तृतीयक क्षेत्र
(C) द्वितिक क्षेत्र
(D) प्राथमिक क्षेत्र
Ans:- (B)
829. बंद अर्थवयवस्था (Closed economy) वह अर्थवयवस्था है जिसमे?
(A) केवल निर्यात होता है
(B) घाटे की वित्त वयवस्था होती है
(C) मुद्रास्फीति पूर्णतया नियंत्रित होती है
(D) न तो निर्यात होता है, न आयत होता है
Ans:- (D)
830. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है?
(A) अदृश्य बेरोजगारी
(B) मौसमी बेरोजगारी
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (C)
831. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुयी है?
(A) खुली बेरोजगारी
(B) शहरी बेरोजगारी
(C) ग्रामीण बेरोजगारी
(D) शिक्षित बेरोजगारी
Ans:- (D)
832. किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया कहा जाता है?
(A) झारखण्ड को
(B) ओड़िशा को
(C) बिहार को
(D) मध्य प्रदेश
Ans:- (D)
833. सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट की तर्ज पर भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी किया गया?
(A) अप्रैल, 2001
(B) अप्रैल, 2000
(C) अप्रैल, 2003
(D) अप्रैल, 2002
Ans:- (D)
834. UNDP की मानव विकास रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा गया है?
(A) अति निम्न मानव विकास श्रेणी
(B) मध्यम मानव विकास श्रेणी
(C) उच्च मानव विकास श्रेणी
(D) निम्न मानव विकास श्रेणी
Ans:- (B)
835. मानव सूचकांक किसने बनाया था?
(A) UNDP
(B) ASEAN
(C) UNCTAD
(D) IBRD
Ans:- (A)
836. किस देश में सबसे अधिक पशुओं की आबादी पाई जाती है?
(A) यू.एस.ए
(B) भारत
(C) चीन
(D) डेनमार्क
Ans:- (B)
837. भारत में विश्व की पशुधन संख्या का लगभग कितना भाग पाया जाता है?
(A) 1/5
(B) 1/2
(C) 1/4
(D) 1/6
Ans:- (A)
838. 'सुरती' गाय भारत में मुख्यतः कहाँ पाली जाती है?
(A) हरियाणा
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
Ans:- (D)
839. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक भैंसें पाली जाती है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) गुजरात
Ans:- (B)
840. भारत का सबसे बड़ा मत्स्य उत्पादक राज्य है?
(A) गुजरात
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) प. बंगाल
Ans:- (D)
841. ISI प्रमाणन किस वर्ष से जारी की गई थी?
(A) 7 अप्रैल 2003 से
(B) 8 अप्रैल 2003 से
(C) 9 अप्रैल 2003 से
(D) 10 अप्रैल 2003 से
Ans:- (A)
842. भारत आने वाला पहला अंग्रेज कौन है?
(A) कैप्टिन हॉकिन्स
(B) जॉन विल्टॉन
(C) रफाल फिच
(D) मिल्डेन हॉल
Ans:- (D)
843. भारत की श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है?
(A) 64 प्रतिशत
(B) 54 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 48 प्रतिशत
Ans:- (B)
844. विश्व की कुल भैसों का कितना प्रतिशत भारत में पायी जाती है?
(A) 43%
(B) 57%
(C) 65%
(D) 34%
Ans:- (B)
845. कौन-सा भारतीय राज्य 'एशिया की अण्डे की टोकरी' के नाम से जाना जाता है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
846. कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है?
(A) घर्षणात्मक बेरोजगारी
(B) मौसमी बेरोजगारी
(C) सरंचनात्मक बेरोजगारी
(D) इनमे से सभी
Ans:- (D)
847. कौन -सा सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है?
(A) बहुआवामी गरीबी सूचकांक
(B) लिंग असमानता सूचकांक
(C) मानव विकास सूचकांक
(D) मानव गरीबी सूचकांक
Ans:- (A)
848. कौन सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था?
(A) TRYSEM
(B) IRDP
(C) NREP
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (D)
849. निम्नलिखित में किस उद्योग को “चाइल्ड ऑफ प्रोटेक्शन” कहा जाता है?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) टेक्सटाइल उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(D) चीनी उद्योग
Ans:- (D)
850. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में “आर्थिक खुफिया परिषद” की अध्यक्षता करते हैं?
(A) गवर्नर
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) वित्त मंत्री
Ans:- (D)
0 Comments