|
INDIA GK
|
801. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सबसे अधिक हिस्सा किस प्रकार के ऊर्जा उत्पादन का है?
(A) पन बिजली
(B) नाभिकीय
(C) तापीय
(D) सौर
Ans:- (C)
802. निम्नलिखित में से किसे भारत का मानचेस्टर कहा जाता है?
(A) अहमदाबाद
(B) अहमदनगर
(C) कानपुर
(D) मुम्बई
Ans:- (B)
803. कौन सा भारत का प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है?
(A) मुम्बई
(B) गोआ
(C) चेन्नई
(D) कोचीन
Ans:- (C)
804. निम्नांकित में से कौनसा स्थान भारत में सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बीकानेर
(B) माउसिनराम
(C) पटना
(D) त्रिपुरा
Ans:- (B)
805. इलायची की पर्वत श्रृंखला (Cardamom Hills) भारत के किस ओर स्थित है?
(A) धुर दक्षिण
(B) धुर पश्चिम
(C) धुर उत्तर
(D) धुर पूर्व
Ans:- (A)
806. भारत में हीरे की खानें स्थित हैं?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) कर्नाटक में
(D) गुजरात में
Ans:- (A)
807. निम्नलिखित में से वह कौनसी शर्त है, जो भारत के विकास के लिये आवश्यक नहीं है?
(A) पूँजी संचयन
(B) संसाधन खोज
(C) जनसंख्या वृद्धि
(D) प्रौद्योगिकीय विकास
Ans:- (C)
808. भारत में सबसे ज्यादा कौन-सी मिट्टी पायी जाती है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लैटराइट मिट्टी
(D) एल्यूवियल मिट्टी
Ans:- (D)
809. भारत की राजधानी कब कोलकाता से दिल्ली की गई थी?
(A) 1857 में
(B) 1911 में
(C) 1950 में
(D) 1947 में
Ans:- (B)
810. भारत में किसके द्वारा अंग्रेजी शिक्षा लागू की गई थी?
(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
811. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) कनिष्क
(D) पुष्यमित्र
Ans:- (B)
812. भारत में पाये जाने वाले कुल ऊंटों की संख्या का 50% किस नस्ल के होते हैं?
(A) जोधपुरी
(B) बीकानेर
(C) गोमठ
(D) जैसलमेरी
Ans:- (B)
813. भारत में शुद्ध सिंचित क्षेत्र में राजस्थान का कितना हिस्सा है?
(A) 7.7 %
(B) 8.9 %
(C) 8.8 %
(D) 5.9 %
Ans:- (A)
814. बाण गंगा नदी का उद्गम स्थल है?
(A) अरावली पर्वत
(B) बैराठ की पहाड़ियां
(C) खमनोर पहाड़ियां
(D) विंध्याचल पर्वत
Ans:- (B)
815. विश्व में सबसे पुरानी और विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?
(A) गंग नहर
(B) कृष्णा गोदावरी नहर व्यवस्था
(C) इंदिरा गाँधी नहर परयोजना
(D) सिकरी नहर
Ans:- (A)
816. भारत के कुल नमक उत्पादक का सांभर झील में कितना उत्पाद होता है?
(A) 8.7 %
(B) 19.2 %
(C) 31.3 %
(D) 41.7 %
Ans:- (A)
817. भारत वर्ष में प्रमुख फसल है?
(A) गेहूं
(B) मोरधम
(C) मक्का
(D) धान
Ans:- (D)
818. जलतरंग कार्यक्रम की शुरूआत करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
819. भारत का मैंगनीज उत्पादन में कौनसा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans:- (B)
820. निम्नलिखित में से कौन से राज्य को भारत का 'बाघ राज्य' कहा जाता है?
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) असम में
Ans:- (C)
821. भारत के अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति करता है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) भारत का प्रधानमंत्री
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) संघ लोक सेवा आयोग
Ans:- (C)
822. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है?
(A) मतदाता
(B) जनता
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद
Ans:- (B)
823. मरु प्रदेश में प्राचीन समय में कौन-सी नदी बहती थी, लेकिन अब नहीं बहती है?
(A) लूनी
(B) सरस्वती
(C) माही
(D) बनास
Ans:- (B)
824. भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुसलमान था?
(A) बाबर
(B) मुहम्मद बिन कासिम
(C) मुहम्मद गौरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
825. निम्नलिखित में से किस राज्य में चन्दन के घने जंगल हैं?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Ans:- (D)
0 Comments