|
INDIA GK
|
776. नंदा देवी पर्वत चोटी भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तराखण्ड
(D) अरुणाचल प्रदेश
Ans:- (C)
777. कंचनजंघा पर्वत चोटी कहाँ अवस्थित है?
(A) नेपाल-भारत
(B) नेपाल -तिब्बत
(C) नेपाल
(D) भारत
Ans:- (D)
778. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना कब हुई है?
(A) वर्ष 1962
(B) वर्ष 1965
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1972
Ans:- (C)
779. चिल्का झील भारत के किस राज्य में अवस्थित है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) ओडिशा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (A)
780. भारत में योजना आयोग का पदेन चेयरमैन निम्न लिखित में से कौन होता है?
(A) भारत का वित्त मंत्री
(B) भारत का प्रधानमंत्री
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) भारत का उपप्रधानमंत्री
Ans:- (B)
781. स्वतंत्र भारत का पहला नियोजित 'हिल सिटी' लवासा कहाँ पर निर्माणाधीन है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (D)
782. वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक हिस्सेदार है?
(A) यू. एस. ए.
(B) रूस
(C) ब्रिटेन
(D) आस्ट्रेलिया
Ans:- (A)
783. भारत में प्रथम खुला विश्वविद्यालय कब प्रारम्भ हुआ?
(A) 1980 में
(B) 1982 में
(C) 1984 में
(D) 1985 में
Ans:- (B)
784. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया?
(A) 1950 में
(B) 1958 में
(C) 1952 में
(D) 1962 में
Ans:- (C)
785. भारत में सर्वाधिक निर्यात होने वाली सब्जी है?
(A) आलू
(B) भिन्डी
(C) प्याज
(D) मिर्च
Ans:- (C)
786. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, बिहार में जिस वर्ष में स्थापित हुआ, वह है?
(A) 1905
(B) 1948
(C) 1965
(D) 1980
Ans:- (A)
787. भारतीय खाद्य निगम का स्थापना वर्ष है?
(A) 1968
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1960
Ans:- (B)
788. भारत के समस्त स्थल भाग के कितने प्रतिशत भाग पर जलोढ़ मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?
(A) 2.4%
(B) 24%
(C) 32%
(D) 42%
Ans:- (B)
789. भारत में विशालतम लैगून निम्न में से कौन सा है?
(A) कोलेरू लैगून
(B) चिल्का लैगून
(C) बम नाथ लैगून
(D) पुलीकट लैगून
Ans:- (A)
790. भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील कौन सी हैं?
(A) साम्भर झील
(B) कोडाइकनाल झील
(C) थोल झील
(D) चिल्का झील
Ans:- (D)
791. वूलर झील भारत के किस राज्य में है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू कश्मीर
(C) आंधप्रदेश
(D) उत्तराखंड
Ans:- (B)
792. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से सम्बन्धित हैं?
(A) अनुच्छेद 380
(B) अनुच्छेद 51
(C) अनुच्छेद 60
(D) अनुच्छेद 312
Ans:- (B)
793. भारतीय संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है?
(A) 15
(B) 22
(C) 13
(D) 25
Ans:- (B)
794. भारत में परमाणु ऊर्जा के विकास में सबसे अधिक योगदान किया था?
(A) जगदीश चन्द्र बसु ने
(B) होमी भाभा ने
(C) सी.बी. रमन ने
(D) मेघनाथ साहा ने
Ans:- (B)
795. भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) राणा प्रताप सागर
(B) तारापुर
(C) नरौरा
(D) कलपक्कम
Ans:- (B)
796. भारतीय राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (Indian National Film Award) से सम्बन्धित कौनसा फूल है?
(A) कमल
(B) सूर्यमुखी
(C) गुलाब
(D) गेंदा
Ans:- (A)
797. भारतीय कृषि को समझा जाता है?
(A) जीविकोपार्जन का साधन
(B) एक व्यवसाय
(C) एक व्यापार
(D) एक उद्योग
Ans:- (A)
798. भारत के किस रेलवे जोन में सबसे अधिक रूट किलोमीटर है?
(A) दक्षिण
(B) मध्यस्थ
(C) उत्तरी
(D) पूर्वी
Ans:- (C)
799. ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
Ans:- (B)
800. भारत लोहा-इस्पात का सबसे अधिक निर्यात किस देश को करता है?
(A) जापान
(B) यू. एस. ए.
(C) मिस्र
(D) जर्मनी
Ans:- (A)
0 Comments