INDIA GK


751. लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा भारत के किस राज्य में अवस्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) महाराष्ट्र

(D) आंध्र प्रदेश

Ans:- (A) 


752. डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ अवस्थित है?

(A) लखनऊ

(B) हैदराबाद

(C) गुवाहाटी

(D) नागपुर

Ans:- (D) 


753. भारत का वह बंदरगाह कौन-सा है, जो जापान को कच्चा लोहा निर्यात करता है?

(A) न्मू मंगलौर

(B) कोलकाता

(C) पारादीप

(D) चेन्नई

Ans:- (C) 


754. निम्न में से किस देश के साथ भारत की सबसे लम्बी सीमा रेखा लगती है?

(A) चीन

(B) नेपाल

(C) बांग्लादेश

(D) पाकिस्तान

Ans:- (C) 


755. इंद्रा गांधी नहर किस नदी के संगम से निकाली गई हैं?

(A) चंबल-यमुना

(B) रावी -व्यास

(C) सतलज-रावी

(D) व्यास-सतलज

Ans:- (D) 


756. गंग नहर जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंग सिंहजी ने करवाया?

(A) 1930 ई.

(B) 1927 ई.

(C) 1944 ई.

(D) 1932 ई.

Ans:- (B) 


757. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना को पानी किस बाँध से मिलता है?

(A) पंजाब

(B) राजस्थान

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) हरियाणा

Ans:- (A) 


758. इंदिरा गाँधी फीडर नहर की लम्बाई किस राज्य में सबसे अधिक है?

(A) पंजाब

(B) राजस्थान

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) हरियाणा

Ans:- (A) 


759. अवन्ति किस धर्म का प्रसिद्ध केंद्र था?

(A) बौद्ध धर्म

(B) यहूदी धर्म

(C) इस्लाम धर्म

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (A) 


760. अवन्ति नेरश चण्डप्रघोत कसका समकालीन था?

(A) महात्मा बुद्ध

(B) सिकंदर

(C) समुद्रगुप्त

(D) अशोक

Ans:- (A) 


761. किसे आदि महाकाव्य कहा जाता है?

(A) महाभारत

(B) रामायण

(C) मेघदूत

(D) रघुवंश

Ans:- (B) 


762. भारत में राष्ट्रीय पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) सिटैकुला युपैट्रा

(B) कार्वस स्टलैन्डेंस

(C) पैवो क्रिस्टेरस

(D) पेसरड़ो मेस्टिकस

Ans:- (C) 


763. भारत में पंचायत राज प्रणाली संविधान के किस अनुच्छेद के निर्देश के अंतर्गत शुरू की गई थी?

(A) 32

(B) 40

(C) 45

(D) 51

Ans:- (B) 


764. दक्षिण भारत के अलवार थे?

(A) योद्धा

(B) सन्त

(C) व्यापारी

(D) मूर्तियों के शिल्पकार एवं चित्रकार

Ans:- (B) 


765. भारत में खरोष्ठी लिपि को किसने स्थापित किया?

(A) यूनानियों ने

(B) चीनियों ने

(C) ईरानियों ने

(D) कुषाणों ने

Ans:- (C) 


766. भारतीयों के लिए महान् ‘सिल्क मार्ग' किसने आरम्भ कराया था?

(A) कनिष्क

(B) फाह्यान

(C) अशोक

(D) हर्ष

Ans:- (A) 


767. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है?

(A) शिमला प्रपात

(B) जोग प्रपात

(C) कोर्टाल्लम प्रपात

(D) होगेनक्क्ल

Ans:- (B) 


768. 2000 में भारत के गणतंत्र दिवस परेड में, ओलेगुन ओबासंजो मुख्य अतिथि थे. वह किस देश के है?

(A) नाइजीरिया

(B) ब्राजील

(C) अल्जीरिया

(D) मॉरीशस

Ans:- (A) 


769. पाकिस्तान से भारत में गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए पहले व्यक्ति का नाम बताइए?

(A) मोहम्मद ज़ाहिर शाह

(B) राणा अब्दुल हमीद

(C) मलिक गुलाम मोहम्मद

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C) 


770. वर्ष 2020 में कितने लोगों को 'पद्म विभूषण’से सम्मानित किया गया है?

(A) 2

(B) 6

(C) 7

(D) 10

Ans:- (C) 


771. भारत में तीसरा सबसे बड़ा पद्म पुरस्कार कौन सा है?

(A) पद्मश्री

(B) भारत रत्न

(C) पद्म विभूषण

(D) पद्म भूषण

Ans:- (A) 


772. भारत में लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?

(A) मंत्रिपरिषद

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) लोकसभा स्पीकर

Ans:- (B) 


773. निम्नलिखित में से ‘अरब सागर की रानी’ कहा जाता है?

(A) लक्षद्वीप को

(B) वेनिस को

(C) कोचीन को

(D) सूरत को

Ans:- (C) 


774. भारत किस वर्ष राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन किया?

(A) वर्ष 2010

(B) वर्ष 2014

(C) वर्ष 2018

(D) वर्ष 2006

Ans:- (A) 


775. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) वोमेश चंद्र बनर्जी

(C) सुरेंद्र नाथ बनर्जी

(D) एम जी रानाडे

Ans:- (B)