|
INDIA GK
|
726. 1950 में भारत की पहली गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) राष्ट्रपति सुकर्णो
(B) राजा नोरोडॉम सिहानोक
(C) किंग जिग्मे दोरजी वांगचुक
(D) राजा त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह
Ans:- (A)
727. केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना कब की गयी थी?
(A) 1991
(B) 2001
(C) 2005
(D) 2010
Ans:- (C)
728. केन्द्रीय सूचना आयोग में कितने सदस्य (मुख्य सूचना आयुक्त सहित) हो सकते हैं?
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 15
Ans:- (B)
729. केन्द्रीय सूचना आयोग किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
(A) प्रधानमन्त्री कार्यालय
(B) कार्मिक मंत्रालय
(C) कानून मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
Ans:- (B)
730. निम्नलिखित अभिनेत्री में से किसे पद्मश्री पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है?
(A) माधुरी दीक्षित
(B) शिल्पा शेट्टी
(C) कंगना रनौत
(D) प्रियंका चोपड़ा
Ans:- (C)
731. किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
Ans:- (B)
732. फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर बना हुआ है?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
Ans:- (B)
733. मोहम्मद गौती ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
(A) कन्नौज का उयुद्ध
(B) तराईन का प्रथम युद्ध
(C) तराईन का दूसरा युद्ध
(D) चंदावर का युद्ध
Ans:- (D)
734. भारत के किस राज्य में सर्दी के मौसम में वर्षा होती है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल
Ans:- (C)
735. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) असम
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (A)
736. आयुष्मान भारत योजना के प्रथम चरण का उद्घाटन किस राज्य से शुरू हुआ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़
Ans:- (D)
737. भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किस शासक ने किया था?
(A) शेरशाह सूरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अकबर
(D) जहांगीर
Ans:- (A)
738. भारत के पहले उपग्रह का नाम क्या है?
(A) आर्यभट्ट
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) भास्कर द्वितीय
(D) भास्कर
Ans:- (A)
739. भारत की पहली मिस इंडिया कौन थी?
(A) प्रमिला
(B) लारा दत्ता
(C) रूही सिंह
(D) सुष्मिता
Ans:- (A)
740. भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 29 जनवरी
(B) 1 जनवरी
(C) 31 जनवरी
(D) 25 जनवरी
Ans:- (D)
741. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
(A) 14 जुलाई, 1967
(B) 20 जून, 1951
(C) 20 जुलाई, 1951
(D) 20 जून, 1962
Ans:- (C)
742. भारत की मेरिनो भेड़ कहलाता है?
(A) चोकला
(B) पूगल
(C) नाली
(D) मगर
Ans:- (A)
743. मौलिक कर्तव्यों को किस देश से ग्रहण किया गया है?
(A) अमेरिका
(B) फ़्रांस
(C) जापान
(D) सोवियत संघ
Ans:- (D)
744. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
(A) तिरुवनंतपुरम
(B) बैंगलोर
(C) हैदराबाद
(D) अहमदाबाद
Ans:- (B)
745. भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी है?
(A) लूनी
(B) व्यास
(C) कृष्णा
(D) नर्मदा
Ans:- (A)
746. भारत के किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?
(A) कृष्णा
(B) नर्मदा
(C) कावेरी
(D) गोदावरी
Ans:- (D)
747. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग हैं?
(A) NH-1
(B) NH-8
(C) NH-44
(D) NH-11
Ans:- (C)
748. लोनार झील भारत के किस राज्य में है?
(A) मणिपुर
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Ans:- (B)
749. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा है?
(A) विशाखापट्ट्नम
(B) मुंबई
(C) पारादीप
(D) काण्डला
Ans:- (D)
750. भारत में उकाई सिंचाई परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) कर्नाटक में
(D) महाराष्ट्र में
Ans:- (B)
0 Comments