|
INDIA GK
|
701. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है?
(A) 10.7%
(B) 18.7%
(C) 27.7%
(D) 29.3%
Ans:- (C)
702. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है?
(A) 10.7%
(B) 18.6%
(C) 27.7%
(D) 29.3%
Ans:- (C)
703. निम्नलिखित में से किसे रूस का बर्मिघम कहा जाता है?
(A) मास्को
(B) गोर्की
(C) तुला
(D) क्रिवायरोग
Ans:- (C)
704. निम्न में से कौन भारत का केंद्र शासित प्रदेश नहीं है?
(A) लक्षद्वीप
(B) नगालैंड
(C) पाण्डिचेरी
(D) दमण व दीप
Ans:- (B)
705. किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा स्पर्श करती है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम
Ans:- (C)
706. कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है?
(A) गोवा से कोच्चि
(B) गोवा से मुंबई
(C) गोवा से दमण
(D) गोवा से दीव
Ans:- (C)
707. निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने सन्देश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?
(A) दादू
(B) तुलसीदास
(C) रामानंद
(D) कबीर
Ans:- (C)
708. भारत में डाक-सूचकांक के में कुल कितनी संख्याएं होती है?
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Ans:- (B)
709. भारत में सर्प्रथम पंचायती राजव्यवस्था किस राज्य में लौ हुई?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल
Ans:- (B)
710. ध्वज गीत की रचना किसने की थी?
(A) श्यामलाल गुप्त
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) माखनलाल चर्तुवेदी
Ans:- (A)
711. निम्न में से किस संघ-राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है?
(A) दिल्ली
(B) अण्डमान-निकोबार
(C) लक्षद्वीप
(D) चण्डीगढ़
Ans:- (A)
712. भारतीय संसदीय व्यवस्था में संसद के कितने सन्न होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans:- (C)
713. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (A)
714. भारत का सबसे बड़ा मरुस्थलीय राज्य कौन-सा है?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
Ans:- (D)
715. भारत देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है?
(A) विशाखापट्टनम
(B) मुंबई
(C) पारादीप
(D) काण्डला
Ans:- (D)
716. देश का सर्वश्रेठ प्राकृतिक बन्दरगाह कौन-सा है?
(A) मुंबई
(B) मार्मागोआ
(C) चेन्नई
(D) विशाखापट्टनम
Ans:- (A)
717. 'भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है' यह कथन किसका है?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) विनोबा भावे
(C) गाँधी जी
(D) नेहरू
Ans:- (C)
718. राष्ट्रीय ग्रामीण का निर्माता किसे माना जाता है?
(A) नई दिल्ली
(B) कानपुर
(C) हैदराबाद
(D) मुंबई
Ans:- (C)
719. भारत में खरोष्ठी लिपि को किसने स्थापित किया?
(A) कुषाणों ने
(B) ईरानियों ने
(C) चीनियों ने
(D) यूनानियों ने
Ans:- (B)
720. वह पहला किला, जो शिवजी ने जीता, उसका नाम था?
(A) तोरण
(B) शिवनेर
(C) जावली
(D) रायगढ़
Ans:- (A)
721. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?
(A) जी. वी. मावलंकर
(B) सुकुमार सेन
(C) के. वी. के. सुंदरम
(D) टी. स्वामीनाथ
Ans:- (B)
722. भारत का प्रथम भारतीय प्रायोगिक अंतरिक्ष अनुसन्धान उपग्रह था?
(A) एप्पल
(B) रोहिणी
(C) भास्कर
(D) आर्यभट्ट
Ans:- (A)
723. भारतीय भूमि से छोड़ा जाने वाला प्रथम उपग्रह कौन-सा है?
(A) रोहिणी-I
(B) एप्पल
(C) भास्कर
(D) आर्यभट्ट
Ans:- (A)
724. 1951 में भारत के दूसरे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) राजकुमार फिलिप
(B) क्लेमेंट वोरोशिलोव
(C) त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह
(D) जॉर्जी झूकोव
Ans:- (C)
725. 2019 गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) फ्रांस्वा ओलांद
(B) सिरिल रामाफोसा
(C) प्रथुथ चान-ओशा
(D) हलीमा याकूब
Ans:- (B)
0 Comments