|
INDIA GK
|
676. पंचायती राज्य व्यवस्था में सदस्यों के निर्वाचन हेतु न्यूतम आयु सिमा निर्धारित है?
(A) 18 वर्ष
(B) 19 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 21 वर्ष
Ans:- (D)
677. 74वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है?
(A) पंचायती राज
(B) दाल-बदल
(C) मूल अधिकार
(D) नगरपालिका
Ans:- (D)
678. नगरीय स्वशासन की संरचना में शामिल है?
(A) नगर पंचायत
(B) दल -बदल
(C) मूल अधिकार
(D) नगरपालिका
Ans:- (D)
679. वन्दे मातरम् को राष्ट्रगीत के रूप में किस तिथि को स्वीकार किया गया?
(A) 22 जून 1946
(B) 25 जनवरी 1948
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 26 जनवरी 1950
Ans:- (D)
680. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को शपथ कौन दिलाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल
Ans:- (D)
681. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग-पत्र किसे सौंपता है?
(A) राज्यपाल को
(B) मुख्यमंत्री को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) राष्ट्रपति को
Ans:- (D)
682. धन विधेयक किस सदन में प्रस्तुत किया जाता है?
(A) राज्य सभा
(B) लोक सभा
(C) दोनों में से किसी भी सदन में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B)
683. राज्य सरकार की वास्तविक कार्यकालिका शक्ति किसमें निहित होती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्य पाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) विधानसभा अध्यक्ष
Ans:- (C)
684. भारत और पाकिस्तान में स्थित मरुस्थल है?
(A) नामिब
(B) गोबी
(C) कराकुम
(D) थार
Ans:- (D)
685. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है?
(A) नील
(B) लीना
(C) कांगो
(D) आमूर
Ans:- (A)
686. भारत का मानक समय ग्रीन विच रेखा से कितना घण्टा आगे है?
(A) 4 घण्टा
(B) 4.30 घण्टा
(C) 5 घण्टा
(D) 5.30 घण्टा
Ans:- (D)
687. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) अहमदाबाद
(D) तिरुवंतपुरम
Ans:- (A)
688. सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली भारत के किस राज्य में अवस्थित है?
(A) मेघालय
(B) असोम
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
Ans:- (B)
689. भारत में सर्वाधिक मार्ग बदलने वाली नदी कौन-सी है?
(A) नर्मदा
(B) यमुना
(C) गंगा
(D) कोसी
Ans:- (D)
690. भारतीय संविधान का जनक किसे कहा जाता है?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ. भीमराव आंबेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
Ans:- (B)
691. भारतीय संविधान पूर्ण रूप से कब लागू हुआ?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 26 दिसंबर 1950
(C) 26 नवम्बर 1949
(D) 26 जनवरी 1949
Ans:- (A)
692. बुलंद दरवाजा निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) बाबर
(B) शेरशाह
(C) जहांगीर
(D) अकबर
Ans:- (D)
693. किस मुग़ल सम्राट के शासनकाल को स्वर्णिम युग कहा जाता है?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D) जहांगीर
Ans:- (B)
694. गायत्री मन्त्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है?
(A) ऋग्वेद में
(B) पुराणों में
(C) उपनिषद में
(D) अथर्ववेद में
Ans:- (A)
695. मुग़ल सम्राट जहांगीर की कब्र कहाँ स्थित है?
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) लाहौर
(D) श्रीनगर
Ans:- (C)
696. लक्षद्वीप समूह स्थित है?
(A) कच्छ की खाड़ी में
(B) बंगाल की खाड़ी में
(C) मन्नार की खाड़ी में
(D) अरब सागर में
Ans:- (D)
697. निम्नलिखित में से कौन भारतीय मानसून को प्रभावित नहीं करता है?
(A) एलनिनो
(B) गल्फस्ट्रीम
(C) तिब्बत का पठार
(D) जेटस्ट्रीम
Ans:- (B)
698. भारतीय मानसून का वर्णन सबसे पहले किस अरब विद्वान द्वारा किया गया?
(A) अलबरूनी
(B) अल अहमदी
(C) अल मसूदी
(D) इब्न खुरदाद बेह
Ans:- (C)
699. महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई?
(A) राजगीर
(B) कुण्डग्राम
(C) कुशीनगर
(D) पावापुरी
Ans:- (D)
700. कर्क रेखा पर भारत का कौन-सा शहर अवस्थित है?
(A) रांची
(B) कोलकाता
(C) पटना
(D) दिल्ली
Ans:- (A)
0 Comments