|
INDIA GK
|
651. आयुर्वेद के वैध चिकित्साका भगवान्कि से मानते हैं?
(A) सुश्रुत
(B) चरक
(C) धन्वन्तरी
(D) च्यवन
Ans:- (C)
652. इलाहाबाद के स्तंम्भ में किसकी उपलब्धिया उत्कीर्ण है?
(A) चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) स्कन्दगुप्त
(C) विक्रमादित्य
(D) समुद्रगुप्त
Ans:- (D)
653. कवी कालिदास किसके राजकवि थे?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) चन्द्रगुप्तमौर्य
Ans:- (B)
654. किस वर्ष विवेकानंद ने विश्व धर्म संसद में भाग लिया?
(A) 1893 ई.
(B) 1895 ई.
(C) 1897 ई.
(D) 1899 ई.
Ans:- (A)
655. मुग़ल काल में मंसूर था एक महान?
(A) कवि
(B) सूफी संत
(C) चित्रकार
(D) वास्तुकार
Ans:- (C)
656. महाराष्ट्र और कर्नाटक में पश्चिमी घाट क्या कहलाते हैं?
(A) नीलगिरि पर्वत
(B) दक्कन पठार
(C) सहयाद्रि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
657. अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?
(A) मालवा का पठार
(B) प्रायद्वीपीय पठार
(C) दक्कन का पठान
(D) छोटा नागपुर का पठार
Ans:- (A)
658. सिलवासा राजधानी है?
(A) दादरा एवं नगर हवेली की
(B) अरुणाचल प्रदेश की
(C) दमन एवं दीव की
(D) लक्षद्वीप की
Ans:- (A)
659. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (A)
660. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाला जलडमरूमध्य क्या कहलाता है?
(A) मलक्का जलसंधि
(B) हार्मुज जलसंधि
(C) पाक जलसंधि
(D) डोवर जलसंधि
Ans:- (C)
661. श्रीलंका को भारत से पृथक करती है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) पामीर ग्रंथि
(D) विंध्यन पर्वत श्रेणी
Ans:- (B)
662. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) भूटान
(D) नगालैंड
Ans:- (B)
663. कर्क रेखा कहाँ से होकर नहीं गुजरती है?
(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) त्रिपुरा
Ans:- (A)
664. सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) चीन और नेपाल
(C) भारत और नेपाल
(D) भारत और चीन
Ans:- (A)
665. वर्षा की सर्वाधिक विरलता निम्नलिखित में से कहाँ पायी जाती है?
(A) लेह
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
Ans:- (A)
666. मानसून निर्वतन से सबसे अधिक वर्षा कहा होती है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) दिल्ली
Ans:- (C)
667. भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग है?
(A) बर्तन निर्माण
(B) गुड़ एवं खांड़सारी
(C) चमड़ा उद्योग
(D) हथकरधा उद्योग
Ans:- (D)
668. देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्पनी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा कम्पनी लिमिटेड किस स्थान पर स्थित है?
(A) जमशेदपुर
(B) चेन्नई
(C) पुणे
(D) गुड़गांव
Ans:- (C)
669. भारतीय नेपोलियन की उपाधि कि से दी गई हैं?
(A) चन्द्रगुप्तप्रथम
(B) चन्द्रगुप्तमौर्य
(C) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त
Ans:- (D)
670. चीनी यात्री फाहियान किस गुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था?
(A) चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) कुमारगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
Ans:- (C)
671. आर्यभट और वराहमिहिर के सुविख्यात नाम किसके युग के साथ सम्बंधित हैं?
(A) कुषाणवंश
(B) गुप्तवंश
(C) पालवंश
(D) मौर्यवंश
Ans:- (B)
672. राष्ट्रकूट वंश की स्थापना किसने की?
(A) इंद्र द्वितीय
(B) दंतिदुर्ग
(C) कृष्ण प्रथम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
673. अनुच्छेद 370 भारत के किस राज्य में लागू है?
(A) राजस्थान
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) आँध्रप्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
Ans:- (B)
674. 73वां संविधान संशोधन किससे संबन्धित है?
(A) नगरपालिका
(B) पंचायती राज
(C) दाल-बदल कानून
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
675. भारत में अपनाई जाने वाली पंचायती राज व्यवस्था की संरचना है?
(A) एक स्तरीय
(B) त्रिस्तरीय
(C) द्विस्तरीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
0 Comments