|
INDIA GK
|
626. निम्न में से कौन-सा राज्य भारत के वृहद प्रायद्वीपीय पठार का भाग नहीं है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रेदश
Ans:- (D)
627. भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉरिस
(C) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ
(D) सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ
Ans:- (D)
628. भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोडवानालैण्ड का भाग था, इसमें वर्तमान समय का निम्न भूभाग शामिल था?
(A) अफ्रीका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) ये सभी
Ans:- (D)
629. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (A)
630. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है?
(A) माउण्ट थुइल्लर
(B) सौडिल पीक
(C) माउण्ट कोयल
(D) माउण्ट दियावालो
Ans:- (B)
631. भारत में सर्वाधिक वर्षा किस मानसून से होती है?
(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(B) दक्षिण-पूर्वी मानसून
(C) उत्तर-पश्चिम मानसून
(D) उत्तर-पूर्वी मानसून
Ans:- (A)
632. निम्नलिखित में से किस राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून से वर्षा नहीं होती है?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Ans:- (D)
633. भारत की जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन-सी है?
(A) पवनों की दिशा में परिवर्तन
(B) हवाओं का मौसमी परिवर्तन
(C) वर्ष भर लगातार वर्षा
(D) ग्रीष्म एवं शीतकालीन पवनों का प्रभावी होना
Ans:- (A)
634. दिल्ली में अधिक वार्षिक तापांतर का कारण है?
(A) कर्क रेखा से निकटता
(B) अल्प वर्षा
(C) समुद्र से अधिक दूरी
(D) मरुस्थल से निकटता
Ans:- (C)
635. दक्षिण-पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस प्रदेश में सर्प्रथम प्रवेश करता है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (B)
636. भारत में वर्षा का औसत है?
(A) 98 सेमी
(B) 118 सेमी
(C) 128 सेमी
(D) 138 सेमी
Ans:- (B)
637. बांदीपुर प्रोजेक्टर टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश
Ans:- (C)
638. कानपुर किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) चमड़ा उद्योग
(B) कोयला खान
(C) लौह-इस्पात उद्योग
(D) चीनी उद्योग
Ans:- (A)
639. महाराष्ट्र स्थित पिम्परी किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) सीमेंट उद्योग के लिए
(B) घड़ी निर्माण के लिए
(C) कागज उद्योग के लिए
(D) एंटीबायोटिक उद्योग के लिए
Ans:- (D)
640. देश की प्रमुख मोटर निर्माता कम्पनी मारुती उद्योग लिमिटेड कहाँ स्थापित है?
(A) गुड़गांव
(B) चेन्नई
(C) पुणे
(D) कोलकाता
Ans:- (A)
641. बरौनी तेलशोधक कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है?
(A) फ़्रांस
(B) जर्मनी
(C) इंगलैंड
(D) पूर्व सोवियत संघ
Ans:- (D)
642. नेपानगर किस उद्योग के लिए जाना जाता है?
(A) हथकरघा
(B) सीमेण्ट
(C) उर्वरक
(D) अखबारी कागज
Ans:- (D)
643. भारत की जनसंख्या कब करोड़ की हो गई?
(A) मई, 2000 में
(B) मई, 2001 में
(C) मई, 2002 में
(D) मई, 2003 में
Ans:- (A)
644. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष महाविभाजन का वर्ष कहलाता है?
(A) 1951 ई.
(B) 1991 ई.
(C) 2001 ई.
(D) 1921 ई.
Ans:- (D)
645. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर भारतीय नृत्य है?
(A) कत्थक
(B) कथकली
(C) ओडिसी
(D) मणिपुरी
Ans:- (A)
646. भारत में आधुनिक डाक प्रणाली का प्राम्भ कब हुआ?
(A) 1893 ई.
(B) 1852 ई.
(C) 1854 ई.
(D) 1880 ई.
Ans:- (C)
647. भारत में प्रथम डाक टिकट कहाँ जारी किया गया?
(A) लाहौर
(B) नैनी
(C) मुंबई
(D) करांची
Ans:- (D)
648. डाक विभाग की स्थापन कब हुई?
(A) 1854 ई.
(B) 1880 ई.
(C) 1882 ई.
(D) 1884 ई.
Ans:- (A)
649. भारत में डाक टिकट किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में शुरू किया गया?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड बैटिक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड वेलेजली
Ans:- (C)
650. सम्पूर्ण विश्व में संचार का सबसे तेज और सस्ता साधन कौन-सा है?
(A) फैक्स
(B) कोरियर सेवा
(C) स्नेल-मेल
(D) ई-मेल
Ans:- (D)
0 Comments