|
INDIA GK
|
601. तीन संगीत किसकी प्रसिद्ध पेंटिंग है?
(A) पिकासो
(B) राफेल
(C) विंची
(D) एन्जोलो
Ans:- (A)
602. लोक चित्रकला मधुबनी किस राज्य में लोकप्रिय है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) बिहार
Ans:- (D)
603. निम्नलिखित में से किसके शासन काल में मुगल चित्रकला शिखर पर पहुंच चुकी थी?
(A) अकबर
(B) औरंग जेब
(C) शाहजहां
(D) जहांगीर
Ans:- (D)
604. कौन-सा मुग़ल शासक चित्रकारों का सबसे बड़ा संरक्षक था?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहां
(D) जहांगीर
Ans:- (D)
605. कोड़ाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
(A) पालनी
(B) अरावली
(C) विन्ध्याचल
(D) नीलगिरि
Ans:- (A)
606. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी है?
(A) धूपगढ़
(B) महाबलेश्वर
(C) पारसनाथ
(D) पंचमढ़ी
Ans:- (C)
607. छोटानागपुर पठार है?
(A) एक अग्रगम्भीर है
(B) एक समप्राय भूमि है
(C) एक पदस्थली है
(D) एक गर्त है
Ans:- (B)
608. दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(A) अनामुदी
(B) महेन्द्रगिरि
(C) दोदाबेट्टा
(D) महाबलेश्वर
Ans:- (A)
609. भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल है?
(A) लद्दाख
(B) चम्बा
(C) लाचेन
(D) पूर्वी कामेंग
Ans:- (A)
610. भारत का प्रमाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है जो स्थित है?
(A) कोलकाता के समीप
(B) दिल्ली के समीप
(C) भोपाल के समीप
(D) इलाहाबाद के समीप
Ans:- (D)
611. सर्प्रथम इंडिया शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया?
(A) उर्दू
(B) अरबी
(C) फ़ारसी
(D) ग्रीक
Ans:- (D)
612. सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है?
(A) आ. प्र.
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
Ans:- (C)
613. हैदराबाद का जुड़वां नगर है?
(A) सिकंदराबाद
(B) आदिलाबाद
(C) निजामाबाद
(D) आसिफाबाद
Ans:- (A)
614. न्यू मूर द्वीप कहाँ है?
(A) अरब सागर में
(B) अण्डमान सागर में
(C) बंगाल की खाड़ी में
(D) मन्नार की खाड़ी में
Ans:- (C)
615. निम्नलिखित में से कौन एक द्वीप है?
(A) पांडिचेरी
(B) दमण
(C) दीव
(D) दादरा एवं नागर हवेली
Ans:- (C)
616. न्यू मूर द्वीप किन दो देशों के मध्य विवाद का कारण है?
(A) भारत और बांग्लादेश
(B) भारत और श्रीलंका
(C) इजराइल और सीरिया
(D) ब्रिटेन और अर्जेण्टीना
Ans:- (A)
617. वर्तमान में भारत के किस स्थान को सफेद पानी के नाम से जाना जाता है?
(A) लेह
(B) सियाचीन
(C) कारगिल
(D) लद्दाख
Ans:- (B)
618. निम्नलिखित में से कौन एक द्वीप है?
(A) दमण
(B) दादरा एवं नागर हवेली
(C) पांडिचेरी
(D) दीव
Ans:- (D)
619. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है?
(A) न्यू मूर
(B) रामेश्वरम
(C) गंगासागर
(D) लक्षद्वीप
Ans:- (B)
620. कर्क रेखा कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Ans:- (D)
621. कौन सी रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?
(A) कर्क रेखा
(B) आर्कटिक रेखा
(C) विषुवत रेखा
(D) मकर रेखा
Ans:- (A)
622. इंदिरा प्वाइण्ट का अन्य नाम है?
(A) ला-हि-चिंग
(B) पारसन प्वाइण्ट
(C) पिग्मेलियम प्वाइण्ट
(D) इनमें से सभी
Ans:- (D)
623. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उड़ीसा
Ans:- (D)
624. भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से कौन अलग करता है?
(A) पम्बन चैनल
(B) नौ डिग्री चैनल
(C) दस डिग्री चैनल
(D) पाक जलसंधि
Ans:- (A)
625. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटतम स्थित है?
(A) केप केमोरिन
(B) इंदिरा कॉल
(C) इंदिरा प्वाइण्ट
(D) रामेश्वरम
Ans:- (C)
0 Comments