|
INDIA GK
|
326. निम्नलिखित भारतीयों में से कौन भारत का पहला पायलट लाइसेंस प्रदान करता है?
(A) रट्टनबाई पेटिट
(B) रतनजी दादाभाय टाटा
(C) जे.आर.डी टाटा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (C)
327. निम्नलिखित में से कौन सा देश का पहला कंप्यूटर है?
(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) टीआईएफआरएसी
(C) भरत कम्प्यूटर
(D) माइक्रो कंप्यूटर
Ans:- (B)
328. निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला टेस्ट-ट्यूब (परखनली) बच्चा था?
(A) स्वर्ण स्वरूप
(B) दुर्गा अग्रवाल
(C) मेघना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B)
329. मालदीव में पानी के नीचे किस पहली भारतीय फिल्म की शूटिंग की गयी थी?
(A) आलम आरा
(B) ओन्दु मटिना कैथे
(C) राजा हरिश्चंद्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B)
330. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन है?
(A) स्टाफ का संयुक्त अध्यक्ष
(B) सेना स्टाफ का मुखिया
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) भारत का राष्ट्रपति
Ans:- (D)
331. प्रथम भारतीय जिसे मिस्टर यूनिवर्स से सम्मानित किया गया था?
(A) आर्यन वैद
(B) रोहित खाडवाल
(C) एच एच एस यदु
(D) मनोहर एईच
Ans:- (D)
332. पार्वती किस नदी की गौण नदी है?
(A) व्यास
(B) सतलज
(C) चिनाब
(D) यमुना
Ans:- (A)
333. प्रसिद्ध चैडविक झरना कहाँ पर स्थित है?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
Ans:- (B)
334. बडू साहिब गुरुद्वार कहाँ स्थित है?
(A) ऊना
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) शिमला
Ans:- (B)
335. भारत का राष्ट्रीय गान किसने लिखा है?
(A) बी. जी. वर्गीस
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) अरविंद अडिगा
(D) बंकिम चंद्र चटर्जी
Ans:- (B)
336. भारत में पुर्तग़ालिन संस्कृति कहाँ पाई जाती है?
(A) कोझीकोड
(B) गोवा
(C) कोच्ची
(D) कन्नूर
Ans:- (B)
337. भारत के कितने राज्य समुद्र तटीय हैं?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
Ans:- (C)
338. भारत के संविधान में विनिर्दिष्ट लोकसभा सदस्यों की अधिकतम संख्या है?
(A) 542
(B) 530
(C) 552
(D) 545
Ans:- (C)
339. बाबा बड़भाग सिंह का मेला किस जिले में आयोजित होता है?
(A) सोलन
(B) हमीरपुर
(C) ऊना
(D) कांगड़ा
Ans:- (C)
340. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची भारतीय भाषाओं की मान्यता से संबंधित है?
(A) सातवीं
(B) आठवीं
(C) छठवीं
(D) पांचवीं
Ans:- (B)
341. तैमूरलंग ने किस वर्ष कांगड़ा पर आक्रमण किया था?
(A) 1375 A.D
(B) 1398 A.D
(C) 1401 A.D
(D) 1450 A.D
Ans:- (B)
342. मुग़ल सम्राट अकबर ने जागीर के रूप में कांगड़ा किसे प्रदान किया था?
(A) टोडरमल को
(B) मानसिंह को
(C) भगवानदास को
(D) बीरबल को
Ans:- (D)
343. हिमाचल के किस राजा को औरंगवाद ने छत्रपति का खिताव दिया था?
(A) पदम सिंह
(B) पहाड़ चंद
(C) केहरी सिंह
(D) सुमेर चंद
Ans:- (C)
344. महलमोरिया नामक ऐतिहासिक स्थल जहाँ राजा संसारचन्द्र एवं गोरखों के बीच युद्ध हुआ था, कहाँ स्थित है?
(A) चम्बा
(B) हमीरपुर
(C) कांगड़ा
(D) शिमला
Ans:- (B)
345. किसने राजा घमण्डचंद को अपने साम्राज्य का आगे विस्तार करने से रोका?
(A) जयसिंह
(B) अहमदशाह अब्दाली
(C) जस्सा सिंह
(D) अमरसिंह थापा
Ans:- (C)
346. डलहौजी नामक पर्वतीय पर्यटन केंद्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) गोवा
(C) केरल
(D) हिमाचल प्रदेश
Ans:- (D)
347. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल है?
(A) त्र्यंबक गाँव
(B) मुल्ताई नगर
(C) ब्रह्रागिरि पहाड़ी
(D) जनापाव पहाड़ी
Ans:- (A)
348. निम्न में से किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण दक्षिणी भारत की गंगा कहा जाता है?
(A) महानदी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी
Ans:- (B)
349. भारत में प्रभावित होने वाली सबसे बड़ी नदी है?
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) ब्रह्पुत्र
Ans:- (A)
350. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
(A) पद्मा
(B) सांगपो
(C) मेघना
(D) जमुना
Ans:- (A)
0 Comments