|
INDIA GK
|
526. निम्नलिखित भारतीयों में से कौन भारत का पहला पायलट लाइसेंस प्रदान करता है?
(A) रट्टनबाई पेटिट
(B) रतनजी दादाभाय टाटा
(C) जे.आर.डी टाटा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (C)
527. भारत की पहली महिला कार चालक कौन थी?
(A) थीम्मा वीकाजी टाटा
(B) जॉनसन डे सैली
(C) सुज़ैन ब्रियर
(D) रतनबाई पेटिट
Ans:- (C)
528. निम्नलिखित में से कौन सा देश का पहला कंप्यूटर है?
(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) टीआईएफआरएसी
(C) भरत कम्प्यूटर
(D) माइक्रो कंप्यूटर
Ans:- (B)
529. कार्यालय में मरने वाले पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) श्री कृष्ण सिंह
(B) सी एन. अन्नदुराई
(C) गोविंद बल्लभ पंत
(D) मोहम्मद यूनुस
Ans:- (B)
530. मालदीव में पानी के नीचे किस पहली भारतीय फिल्म की शूटिंग की गयी थी?
(A) आलम आरा
(B) ओन्दु मटिना कैथे
(C) राजा हरिश्चंद्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B)
531. निम्नलिखित भारतीयों में से किसने मोटर साइकिल पर विश्वभ्रमण किया था?
(A) कर्नल जतिंदर कुमार बजाज
(B) शिबनाथ मजुमदार
(C) जगन्नाथन श्रीनिवासरघवन
(D) भारद्वाज दयाला
Ans:- (D)
532. प्रथम भारतीय जिसे मिस्टर यूनिवर्स से सम्मानित किया गया था?
(A) आर्यन वैद
(B) रोहित खाडवाल
(C) एच एच एस यदु
(D) मनोहर एईच
Ans:- (D)
533. व्यास नदी के उद्गम स्थान का नाम क्या है?
(A) पार्वती
(B) पिज
(C) गाजा
(D) व्यास कुंड
Ans:- (D)
534. पार्वती किस नदी की गौण नदी है?
(A) व्यास
(B) सतलज
(C) चिनाब
(D) यमुना
Ans:- (A)
535. गिरी नदी का उद्गम स्थान किस जिले में है?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) बिलासपुर
(D) किन्नौर
Ans:- (B)
536. नूरपुर का कौन-सा शासक सिकंदर लोदी का समकालीन था?
(A) तख्तपाल
(B) नागपाल
(C) वासदेव
(D) भीलमाल
Ans:- (D)
537. प्रसिद्ध चैडविक झरना कहाँ पर स्थित है?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
Ans:- (B)
538. बडू साहिब गुरुद्वार कहाँ स्थित है?
(A) ऊना
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) शिमला
Ans:- (B)
539. बडू साहिब गुरुद्वार कहाँ स्थित है?
(A) ऊना
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) शिमला
Ans:- (B)
540. भारत की श्वेत क्रांति के लिए किसे अग्रेसर माना जाता है?
(A) वर्ग़िज कुरियन
(B) एस. के. बिर्ला
(C) स्वामिनाथन
(D) धिरु भाई अंबानी
Ans:- (A)
541. भारत का 29वां राज्य है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) तेलंगाना
Ans:- (D)
542. भारत के कितने राज्य समुद्र तटीय हैं?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
Ans:- (C)
543. भारत के साथ किस देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा नहीं है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) भूटान
Ans:- (A)
544. भारत के संविधान में विनिर्दिष्ट लोकसभा सदस्यों की अधिकतम संख्या है?
(A) 542
(B) 530
(C) 552
(D) 545
Ans:- (C)
545. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची भारतीय भाषाओं की मान्यता से संबंधित है?
(A) सातवीं
(B) आठवीं
(C) छठवीं
(D) पांचवीं
Ans:- (B)
546. तैमूरलंग ने किस वर्ष कांगड़ा पर आक्रमण किया था?
(A) 1375 A.D
(B) 1398 A.D
(C) 1401 A.D
(D) 1450 A.D
Ans:- (B)
547. किस रियासत के शासक ने मुग़ल सम्राट जहांगीर की कांगड़ा का किला हस्तगत करने में मदद की?
(A) नूरपुर
(B) गुलेर
(C) चम्बा
(D) नालागढ़
Ans:- (A)
548. शाहजहां ने 1645 ईसवी में नूरपुर रियासत के किस नरेश को बलख के उजबेकों को नियंत्रित करने के लिए भेजा?
(A) बसदेव
(B) जगत सिंह
(C) पृथ्वी सिंह
(D) राजरूप सिंह
Ans:- (B)
549. कांगड़ा के शासक जयचंद को किस मुग़ल बादशाह ने कैद कर लिया था?
(A) औरंगवाद
(B) शाहजहां
(C) जहांगीर
(D) अकबर
Ans:- (D)
550. हिमाचल के किस राजा को औरंगवाद ने छत्रपति का खिताव दिया था?
(A) पदम सिंह
(B) पहाड़ चंद
(C) केहरी सिंह
(D) सुमेर चंद
Ans:- (C)
0 Comments