|
INDIA GK
|
501. सुनहरी क्रांति निम्नलिखित में किससे सर्वाधिक संबंधित है?
(A) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
(B) स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों पर राष्ट्रीय मिशन
(C) राष्ट्रीय बांस मिशन
(D) राष्ट्रीय सोलर मिशन
Ans:- (A)
502. भारत में किस औद्योगिक नीति वक्तव्य में पहली बार छोटी इकाइयों को परिभाषित किया गया?
(A) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1973
(B) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1977
(C) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1970
(D) नई औद्योगिक लाइसेंस नीति 1970
Ans:- (B)
503. भारत में औद्योगिक लाइसेंसिंग आखिरकार कब खत्म की गई?
(A) 1975
(B) 1980
(C) 1986
(D) 1991
Ans:- (D)
504. निम्नलिखित में कौन सी जगह RBI की नोट छपाई की है?
(A) देवास
(B) मैसूर
(C) चेन्नई
(D) नासिक
Ans:- (D)
505. भारत में माइक्रो क्रेडिट किस श्रेणी के अंतर्गत आता है?
(A) सहकारी बैंकिंग
(B) प्राइवेट बैंकिंग
(C) गैर बैंकिंग वित्त
(D) वाणिज्यिक बैंकिंग
Ans:- (C)
506. भारत में सर्वाधिक उधार लेने वाला कौन है?
(A) राज्य सरकार
(B) भारतीय रेलवे
(C) रिजर्व बैंक
(D) भारत सरकार
Ans:- (D)
507. भारत में अधिकतर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) सवाना व मरुस्थलीय वनस्पति
(B) भूमध्य रेखीय सदाबहार
(C) उष्णकटिबंधीय वर्षावन
(D) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
Ans:- (D)
508. भारत भूमध्य रेखा के उत्तर में किस अक्षांश के बीच में स्थित है?
(A) 7°4 से 39°6
(B) 8°7 से 36°6
(C) 7°4 से 40°6
(D) 8°4 से 37°6
Ans:- (D)
509. काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भूटान
Ans:- (A)
510. निम्नलिखित में से भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यमुना
(D) गोदावरी
Ans:- (A)
511. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Ans:- (C)
512. भारत की पहली यूरेनियम खदान किस स्थान पर स्थित है?
(A) तुम्मालापल्ले
(B) पिचली
(C) दलभूम
(D) जादूगौड़ा
Ans:- (D)
513. ताबो मठ किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Ans:- (A)
514. शरवती परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
Ans:- (A)
515. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
(A) NH-1
(B) NH-10
(C) NH-2
(D) NH-44
Ans:- (D)
516. भारत का सबसे बड़ा कॉफ़ी उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Ans:- (B)
517. भारत में नूनमति नामक स्थान किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) पेट्रोलियम उद्योग
(B) कागज़ उद्योग
(C) कपडा उद्योग
(D) नमक उद्योग
Ans:- (A)
518. मणिकर्ण गर्म जल स्त्रोत किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात
Ans:- (A)
519. भारत का 60% नमक किस राज्य द्वारा उत्पादित किया जाता है?
(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
Ans:- (B)
520. अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1985
Ans:- (B)
521. बनिहाल दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) सिक्किम
(D) जम्मू-कश्मीर
Ans:- (D)
522. भारत में कोयर उद्योग मुख्य रूप से किस राज्य में केन्द्रित है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Ans:- (B)
523. 2010 में किस बंदरगाह को भारत का 13 प्रमुख बंदरगाह घोषित किया गया था?
(A) मोर्मोगाओ
(B) तूतीकोरिन
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) एन्नोर
Ans:- (C)
524. राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उधमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Ans:- (B)
525. भारत-म्यांमार फ्रेंडशिप रोड भारत के किस राज्य को म्यांमार से जोडती है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) नागालैंड
(D) असम
Ans:- (A)
0 Comments