INDIA GK


476. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे ऊपर कौन सा रंग रहता है?

(A) सफेद

(B) हरा रंग

(C) गहरा केसरिया रंग

(D) सफेद और हरा रंग

Ans:- (C)


477. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था?

(A) 22 जुलाई 1947 को

(B) 28 जुलाई 1947 को

(C) 17 जुलाई 1947 को

(D) 22 जुलाई 1948 को

Ans:- (A)


478. भारत में पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) पंजाब

(B) तमिल नाडु

(C) मध्य प्रदेश

(D) झारखण्ड

Ans:- (B)


479. भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता का कितना % पवन ऊर्जा से प्राप्त होता है?

(A) 10 %

(B) 4.5 %

(C) 6 %

(D) 6.9 %

Ans:- (C)


480. भारत में परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड कब स्थापित हुआ था?

(A) 15 नवम्बर 1983 को

(B) 18 नवम्बर 1985 को

(C) 25 नवम्बर 1988 को

(D) अन्य

Ans:- (A)


481. भारतीय सिनेमा के जनक थे?

(A) देविका रानी

(B) दादासाहब फालके

(C) लूमियर ब्रदर्स

(D) अन्य

Ans:- (B)


482. भारत में शिक्षा है एक?

(A) नागरिक अधिकार

(B) राज्य दायित्व

(C) राजनीतिक अधिकार

(D) मूलभूत अधिकार

Ans:- (D)


483. भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू कर दिया गया?

(A) 2000

(B) 2001

(C) 2002

(D) 2003

Ans:- (C)


484. प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है?

(A) शोलापुर में

(B) सोनीपत में

(C) सोनमार्ग में

(D) सोनपुर में

Ans:- (D)


485. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है?

(A) चंडीगढ़

(B) मिज़ोरम

(C) सिक्किम

(D) गोआ

Ans:- (C)


486. भारतखण्ड भारत का क्या है?

(A) दूसरा नाम

(B) राष्ट्र

(C) सभ्यता

(D) अन्य

Ans:- (A)


487. भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है?

(A) भरत चक्रवर्ती

(B) हिन्दुस्तान

(C) सिंधु शब्द से

(D) अन्य

Ans:- (C)


488. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था?

(A) हरगोबिंद खुराना

(B) मदर टेरेसा

(C) अमर्त्य सेन

(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

Ans:- (D)


489. भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (D)


490. वह नदी घाटी जिसे भारत का रुर के नाम से पुकारा जाता है?

(A) गोदावरी

(B) दामोदर

(C) पेरियार

(D) हुगली

Ans:- (B)


491. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता में

(B) लखनऊ में

(C) दार्जिलिंग में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


492. भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्त्रोत है?

(A) नाभिकीय ऊर्जा

(B) कोयला

(C) पेट्रोल

(D) जल विद्युत

Ans:- (B)


493. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस मनाया जाता है?

(A) 25 मार्च

(B) 28 फरवरी

(C) 22 दिसम्बर

(D) 5 जून

Ans:- (B)


494. भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है?

(A) 10

(B) 8

(C) 9

(D) 6

Ans:- (C)


495. भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु है?

(A) केप केमोरिन

(B) कैलीमेयर प्वाइण्ट

(C) इन्दिरा प्वाइण्ट

(D) नॉरीमन प्वाइण्ट

Ans:- (C)


496. भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारण करने का कार्य करती है?

(A) रेडक्लिफ रेखा

(B) डूरण्ड रेखा

(C) मैकमोहन रेखा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


497. भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है?

(A) रेडक्लिफ रेखा

(B) डूरण्ड रेखा

(C) मैकमोहन रेखा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


498. भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है?

(A) दीघा तट

(B) मालावार तट

(C) कोंकण तट

(D) कोरोमण्डल तट

Ans:- (D)


499. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है?

(A) दक्षिणी और पूर्वी

(B) उत्तरी और पूर्वी

(C) उत्तरी और पश्चिमी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


500. निम्नलिखित प्रमुख भारतीय नगरों में से कौन-सा एक सबसे अधिक पूर्व की और अवस्थित है?

(A) लखनऊ

(B) बंगलुरु

(C) भोपाल

(D) हैदराबाद

Ans:- (A)