|
INDIA GK
|
551. मुग़ल साम्राज्य के विघटन के बाद किस शासक ने अपने राज्य का विस्तार किया?
(A) राजा घमंडचंद
(B) राजा रूपचंद
(C) राजा विधिचंद
(D) महाराज रणजीत सिंह
Ans:- (A)
552. महलमोरिया नामक ऐतिहासिक स्थल जहाँ राजा संसारचन्द्र एवं गोरखों के बीच युद्ध हुआ था, कहाँ स्थित है?
(A) चम्बा
(B) हमीरपुर
(C) कांगड़ा
(D) शिमला
Ans:- (B)
553. किसने राजा घमण्डचंद को अपने साम्राज्य का आगे विस्तार करने से रोका?
(A) जयसिंह
(B) अहमदशाह अब्दाली
(C) जस्सा सिंह
(D) अमरसिंह थापा
Ans:- (C)
554. डलहौजी नामक पर्वतीय पर्यटन केंद्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) गोवा
(C) केरल
(D) हिमाचल प्रदेश
Ans:- (D)
555. निम्नलिखित में से किस नदी को वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है?
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी
Ans:- (A)
556. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल है?
(A) त्र्यंबक गाँव
(B) मुल्ताई नगर
(C) ब्रह्रागिरि पहाड़ी
(D) जनापाव पहाड़ी
Ans:- (A)
557. निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है?
(A) कावेरी
(B) तापी
(C) गोदावरी
(D) महानदी
Ans:- (B)
558. निम्न में से किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण दक्षिणी भारत की गंगा कहा जाता है?
(A) महानदी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी
Ans:- (B)
559. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
(A) पद्मा
(B) सांगपो
(C) मेघना
(D) जमुना
Ans:- (A)
560. सुंदर वन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है?
(A) गंगा
(B) नर्मदा-तापी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा-ब्रह्मपुत्र
Ans:- (D)
561. जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमालय प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखंड
(D) जम्मू-कश्मीर
Ans:- (D)
562. दामोदर नदी निकलती है?
(A) छोटानागपुर पठार से
(B) तिब्बत से
(C) सोमेश्वर पहाड़ी से
(D) नैनीताल के पास से
Ans:- (A)
563. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है?
(A) महाबलेश्वर
(B) पंचमढ़ी
(C) खण्डाला
(D) उदगमंडलम
Ans:- (A)
564. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रारम्भ में अरुणा नदी के नाम से जानी जाती है?
(A) सोन
(B) यमुना
(C) चंबल
(D) कोसी
Ans:- (D)
565. कावेरी नदी गिरती है?
(A) अरब सागर में
(B) बंगाल की खाड़ी में
(C) कर्नाटक तथा तमिलनाडु
(D) पाक जलडमरुमध्य में
Ans:- (B)
566. त्यागराज अराधना त्यौहार कहाँ मनाया जाता है?
(A) अड्यार
(B) उडीपी
(C) मामलपुरम
(D) तंजावूर
Ans:- (D)
567. बिहू किसका मुख्य पर्व है?
(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) झारखंड
(D) बिहार
Ans:- (A)
568. हजरत ईसामसीह को सूली पर किस दिन चढ़ाया गया था?
(A) ईस्टर सण्डे
(B) पाम सण्डे
(C) मौण्डी थर्सड़े
(D) गुड़ फ्राइडे
Ans:- (D)
569. ईद-उल-जुहा किसकी याद में मनाया जाता है?
(A) पैगंबर मुहम्मद
(B) हजरत अबूवक्र
(C) हजरत अली
(D) हजरत इब्राहिम
Ans:- (D)
570. भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
(A) होमी जे भाभा
(B) आशुतोष मुखर्जी
(C) सी.वी रमन
(D) सर जे.सी बोस
Ans:- (B)
571. निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला टेस्ट-ट्यूब (परखनली) बच्चा था?
(A) स्वर्ण स्वरूप
(B) दुर्गा अग्रवाल
(C) मेघना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B)
572. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन है?
(A) स्टाफ का संयुक्त अध्यक्ष
(B) सेना स्टाफ का मुखिया
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) भारत का राष्ट्रपति
Ans:- (D)
573. नीचे दिये गए निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा गलत है?
(A) कारनेलिया सोराबजी - प्रथम महिला खिलाड़ी
(B) सुचेता कृपलानी - प्रथम महिला मुख्यमंत्री
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल - हिन्दी गद्य के प्रथम लेखक
(D) श्रीमती सरोजनी नायडू - प्रथम महिला राज्यपाल
Ans:- (A)
574. रली पूजन प्रथा का संबंध काँगड़ा में किससे है?
(A) जन्म से
(B) शुद्धिकरण से
(C) विवाह से
(D) मृत्यु से
Ans:- (C)
575. मनु का प्राचीनतम मंदिर कहाँ अवस्थित है?
(A) मनाली
(B) मंडी
(C) रेणुकाजी
(D) रिवालसर
Ans:- (A)
0 Comments