|
INDIA GK
|
401. निम्न में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग अभी तक नहीं किया गया हैं?
(A) 60
(B) 352
(C) 360
(D) 356
Ans:- (C)
402. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक भैंसें पाली जाती है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) गुजरात
Ans:- (B)
403. विश्व की कुल भैसों का कितना प्रतिशत भारत में पायी जाती है?
(A) 43%
(B) 57%
(C) 65%
(D) 34%
Ans:- (B)
404. अण्डों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) तृतीय
(B) चतुर्थ
(C) पाँचवां
(D) सातवाँ
Ans:- (C)
405. कौन-सा भारतीय राज्य 'एशिया की अण्डे की टोकरी' के नाम से जाना जाता है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
406. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है?
(A) विन्ध्य
(B) अरावली
(C) हिमालय
(D) सतपुड़ा
Ans:- (B)
407. भारत में शहद के लिए सामान्यतः किस मधुमक्खी को पाला जाता है?
(A) मूंगा
(B) छोटी भुनगा
(C) मेलिपोना
(D) खैरा
Ans:- (D)
408. भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है?
(A) सांभर
(B) वुलर
(C) गोविन्द सागर
(D) चिल्का
Ans:- (C)
409. इनमे से कौन भारत की सबसे प्राचीन फुटबॉल प्रतियोगिता है?
(A) डुरंड कप
(B) डी.सी.एम. ट्रॉफी
(C) आई.एफ़.ए. शील्ड
(D) रोवर्स कप
Ans:- (A)
410. मोइनुल हक स्टेडियम कहा स्थित है?
(A) पटना
(B) दिल्ली
(C) आगरा
(D) चेन्नई
Ans:- (A)
411. वर्तमान मे अनुच्छेद और अनुसूचियाँ की संख्या कितनी है?
(A) 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
(B) 445 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
(C) 442 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
(D) 443 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
Ans:- (A)
412. भारत आने वाला पहला अंग्रेज कौन है?
(A) कैप्टिन हॉकिन्स
(B) जॉन विल्टॉन
(C) रफाल फिच
(D) मिल्डेन हॉल
Ans:- (D)
413. भारत मे ICICI बैंक की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1921
(B) 1955
(C) 1994
(D) 1913
Ans:- (C)
414. केंद्रीय गन्ना अनुसंधान संसथान कहा स्थित है?
(A) कटक
(B) असम
(C) कोयंमबटूर
(D) लखनऊ
Ans:- (C)
415. प्लाज़्मा शोध अनुसंधान संस्थान कहा स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) गांधी नगर
(C) देहरादून
(D) रांची
Ans:- (B)
416. भारत के पहले उपप्रधानमंत्री कौन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉ. भीमराव आंबेडकर
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Ans:- (D)
417. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है?
(A) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में
(B) विकाशील राष्ट्र के रूप में
(C) विकसित राष्ट्र के रूप में
(D) पिछड़े राष्ट्र के रूप में
Ans:- (B)
418. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है?
(A) चक्रीय
(B) घर्षणात्मक
(C) संरचनात्मक
(D) तकनीक
Ans:- (C)
419. कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है?
(A) घर्षणात्मक बेरोजगारी
(B) मौसमी बेरोजगारी
(C) सरंचनात्मक बेरोजगारी
(D) इनमे से सभी
Ans:- (D)
420. हूवर बाँध किस नदी पर है?
(A) राइजा नदी
(B) नाईल नदी
(C) कोलो राडो नदी
(D) राईल नदी
Ans:- (C)
421. बंद अर्थवयवस्था (Closed economy) वह अर्थवयवस्था है जिसमे?
(A) केवल निर्यात होता है
(B) घाटे की वित्त वयवस्था होती है
(C) मुद्रास्फीति पूर्णतया नियंत्रित होती है
(D) न तो निर्यात होता है, न आयत होता है
Ans:- (D)
422. भारत में बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है?
(A) यू० एन० ओ०
(B) वित्त आयोग
(C) नीति आयोग
(D) एन० एस० एस० ओ०
Ans:- (D)
423. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है?
(A) अदृश्य बेरोजगारी
(B) मौसमी बेरोजगारी
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (C)
424. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुयी है?
(A) खुली बेरोजगारी
(B) शहरी बेरोजगारी
(C) ग्रामीण बेरोजगारी
(D) शिक्षित बेरोजगारी
Ans:- (D)
425. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) पटना
(C) नई दिल्ली
(D) शिमला
Ans:- (A)
0 Comments