|
INDIA GK
|
426. भारत में सर्वाधिक पशुधन किस राज्य में पाया जाता है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Ans:- (B)
427. भारत में गाय की लगभग कितनी नस्लें पायी जाती हैं?
(A) 10
(B) 15
(C) 21
(D) 27
Ans:- (D)
428. वर्तमान में भारत में प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष अंडे की खपत कितनी है?
(A) 29
(B) 41
(C) 45
(D) 61
Ans:- (D)
429. लक्षद्वीप समूह का सबसे छोटा द्वीप कोनसा है?
(A) बीट्रा
(B) मिनिकॉय
(C) अगाती
(D) आंड्रोट
Ans:- (A)
430. देश मे पहली बार राष्ट्रपति शाशन किस राज्य मे लगाया गया?
(A) पंजाब
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तरप्रदेश
(D) बिहार
Ans:- (A)
431. भारत का प्रथम राष्ट्रिय उद्यान कोनसा है?
(A) जिम कार्बेट राष्ट्रिय उद्यान
(B) नंदा देवी राष्ट्रिय उद्यान
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) पेंच राष्ट्रिय उद्यान
Ans:- (A)
432. भारतीय अर्थवयवस्था कैसी है?
(A) साम्यवादी अर्थवयवस्था
(B) सवतंत्र अर्थवयवस्था
(C) मिश्रित अर्थवयवस्था
(D) पूंजीवादी अर्थवयवस्था
Ans:- (C)
433. भारतीय अर्थवयवस्था का कौन -सा क्षेत्र सफल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान है?
(A) सार्वजनिक क्षेत्र
(B) तृतीयक क्षेत्र
(C) द्वितिक क्षेत्र
(D) प्राथमिक क्षेत्र
Ans:- (B)
434. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखी जाती है?
(A) खुली बेरोजगारी
(B) सरंचनात्मक बेरोजगारी
(C) घर्षणात्मक बेरोजगारी
(D) अदृश्य बेरोजगारी
Ans:- (D)
435. निम्न में कौन - सा मानव विकास सूचकांक का हिस्सा नहीं है?
(A) सकल नाम निवेश दर
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) स्वास्थ्य एवं पोषण
(D) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
Ans:- (A)
436. मानव विकास सूचकांक (HDI) का आधार क्या है?
(A) शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
(B) स्वस्थ्य, शिक्षा, रोजगार
(C) स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
(D) स्वास्थ्य, शिक्षा जीवन स्तर
Ans:- (D)
437. सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट की तर्ज पर भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी किया गया?
(A) अप्रैल, 2001
(B) अप्रैल, 2000
(C) अप्रैल, 2003
(D) अप्रैल, 2002
Ans:- (D)
438. शैक्षिक विकास सूचकांक (फरवरी, 2011) के अनुसार भारत के चार उच्चतम स्थान वाले राज्य हैं?
(A) केरल, तमिलनाडु, प० बंगाल, कर्नाटक
(B) केरल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब
(C) केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली
(D) केरल, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र
Ans:- (C)
439. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(A) झारखण्ड
(B) छतीसगढ़
(C) बिहार को
(D) ओड़िशा
Ans:- (D)
440. किसी अर्थवयवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?
(A) रोजगार की शर्ते
(B) उद्यमों का स्वामित्व
(C) आर्थिक गतिविधियों का स्वरूप
(D) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग
Ans:- (B)
441. भारत में सबसे ज्यादा दूध किस राज्य में उत्पादित होता है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (D)
442. ISI प्रमाणन किस वर्ष से जारी की गई थी?
(A) 7 अप्रैल 2003 से
(B) 8 अप्रैल 2003 से
(C) 9 अप्रैल 2003 से
(D) 10 अप्रैल 2003 से
Ans:- (A)
443. भारत का सबसे बड़ा मत्स्य उत्पादक राज्य है?
(A) गुजरात
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) प. बंगाल
Ans:- (D)
444. 'सुरती' गाय भारत में मुख्यतः कहाँ पाली जाती है?
(A) हरियाणा
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
Ans:- (D)
445. किस देश में सबसे अधिक पशुओं की आबादी पाई जाती है?
(A) यू.एस.ए
(B) भारत
(C) चीन
(D) डेनमार्क
Ans:- (B)
446. भारत में विश्व की पशुधन संख्या का लगभग कितना भाग पाया जाता है?
(A) 1/5
(B) 1/2
(C) 1/4
(D) 1/6
Ans:- (A)
447. विश्व की कुल पशु संख्या का कितनी प्रतिशत गाय/भैंस भारत में पायी जाती है?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 40%
Ans:- (B)
448. भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है?
(A) आयरलैंड
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
Ans:- (D)
449. नीति आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के निचे के लोगों का आकलन करता है?
(A) केन्द्रीय सांख्यकी संगठन
(B) विश्व बैंक
(C) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans:- (C)
450. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है?
(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती
(D) अशोका मौर्या
Ans:- (C)
0 Comments