INDIA GK


376. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?

(A) जी. वी. मावलंकर

(B) सुकुमार सेन

(C) के. वी. के. सुंदरम

(D) टी. स्वामीनाथ

Ans:- (B)


377. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है?

(A) शिमला प्रपात

(B) जोग प्रपात

(C) कोर्टाल्लम प्रपात

(D) होगेनक्क्ल

Ans:- (B)


378. 1951 में भारत के दूसरे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि कौन थे?

(A) राजकुमार फिलिप

(B) क्लेमेंट वोरोशिलोव

(C) त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह

(D) जॉर्जी झूकोव

Ans:- (C)


379. केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना कब की गयी थी?

(A) 1991

(B) 2001

(C) 2005

(D) 2010

Ans:- (C)


380. केन्द्रीय सूचना आयोग किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

(A) प्रधानमन्त्री कार्यालय

(B) कार्मिक मंत्रालय

(C) कानून मंत्रालय

(D) गृह मंत्रालय

Ans:- (B)


381. फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर बना हुआ है?

(A) कोलकाता

(B) नई दिल्ली

(C) मुम्बई

(D) चेन्नई

Ans:- (B)


382. भारत में लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?

(A) मंत्रिपरिषद

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) लोकसभा स्पीकर

Ans:- (B)


383. निम्नलिखित में से ‘अरब सागर की रानी’ कहा जाता है?

(A) लक्षद्वीप को

(B) वेनिस को

(C) कोचीन को

(D) सूरत को

Ans:- (C)


384. भारत की पहली मिस इंडिया कौन थी?

(A) प्रमिला

(B) लारा दत्ता

(C) रूही सिंह

(D) सुष्मिता

Ans:- (A)


385. भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 29 जनवरी

(B) 1 जनवरी

(C) 31 जनवरी

(D) 25 जनवरी

Ans:- (D)


386. मौलिक कर्तव्यों को किस देश से ग्रहण किया गया है?

(A) अमेरिका

(B) फ़्रांस

(C) जापान

(D) सोवियत संघ

Ans:- (D)


387. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) तिरुवनंतपुरम

(B) बैंगलोर

(C) हैदराबाद

(D) अहमदाबाद

Ans:- (B)


388. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग हैं?

(A) NH-1

(B) NH-8

(C) NH-44

(D) NH-11

Ans:- (C)


389. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा है?

(A) विशाखापट्ट्नम

(B) मुंबई

(C) पारादीप

(D) काण्डला

Ans:- (D)


390. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना कब हुई है?

(A) वर्ष 1962

(B) वर्ष 1965

(C) वर्ष 1969

(D) वर्ष 1972

Ans:- (C)


391. भारत का वह बंदरगाह कौन-सा है, जो जापान को कच्चा लोहा निर्यात करता है?

(A) न्मू मंगलौर

(B) कोलकाता

(C) पारादीप

(D) चेन्नई

Ans:- (C)


392. चिल्का झील भारत के किस राज्य में अवस्थित है?

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) ओडिशा

(C) आंध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (A)


393. मरु प्रदेश में प्राचीन समय में कौन-सी नदी बहती थी, लेकिन अब नहीं बहती है?

(A) लूनी

(B) सरस्वती

(C) माही

(D) बनास

Ans:- (B)


394. अवन्ति नेरश चण्डप्रघोत कसका समकालीन था?

(A) महात्मा बुद्ध

(B) सिकंदर

(C) समुद्रगुप्त

(D) अशोक

Ans:- (A)


395. दक्षिण भारत के अलवार थे?

(A) योद्धा

(B) सन्त

(C) व्यापारी

(D) मूर्तियों के शिल्पकार एवं चित्रकार

Ans:- (B)


396. भारतीयों के लिए महान् ‘सिल्क मार्ग' किसने आरम्भ कराया था?

(A) कनिष्क

(B) फाह्यान

(C) अशोक

(D) हर्ष

Ans:- (A)


397. भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुसलमान था?

(A) बाबर

(B) मुहम्मद बिन कासिम

(C) मुहम्मद गौरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


398. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सबसे अधिक हिस्सा किस प्रकार के ऊर्जा उत्पादन का है?

(A) पन बिजली

(B) नाभिकीय

(C) तापीय

(D) सौर

Ans:- (C)


399. भारत का मैंगनीज उत्पादन में कौनसा स्थान है?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Ans:- (B)


400. निम्नलिखित में से कौन से राज्य को भारत का 'बाघ राज्य' कहा जाता है?

(A) हिमाचल प्रदेश में

(B) गुजरात में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) असम में

Ans:- (C)