INDIA GK


201. दप्पू नृत्य किस प्रदेश का नृत्य है?

(A) गुजरात

(B) पश्चिम बंगाल

(C) कर्नाटक

(D) आंध्र प्रदेश

Ans:- (D)


202. भारत दुर्दशा के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) हरिशंकर परसाई

(C) महादेवी वर्मा

(D) गोपालचंद्र गिरिधरदास

Ans:- (A)


203. भारत के अलावा तमिल भाषा कहाँ की आधिकारिक भाषा है?

(A) श्रीलंका और सिंगापुर

(B) मॉरिशस और सिंगापुर

(C) श्रीलंका और मलेशिया

(D) इंडोनेशिया और मलेशिया

Ans:- (A)


204. सबरीमाला किस प्रदेश में है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) आंध्र प्रदेश

Ans:- (A)


205. प्रसिद्ध नाबाकलेबर त्यौहार किस प्रदेश से संबंधित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) उड़ीसा

Ans:- (D)


206. हनुक्ख नामक प्रकाश का महोत्सव किस धर्म से संबंधित है?

(A) पारसी

(B) बौद्ध

(C) कन्फ्यूशियस

(D) यहूदी

Ans:- (D)


207. थीपुसम त्यौहार किस समुदाय के द्वारा मनाया जाता है?

(A) तेलुगु

(B) मलयालम

(C) तमिल

(D) मराठी

Ans:- (C)


208. निम्नलिखित में किसे बंगाल का ग्रीता गार्बो कहा जाता है?

(A) अमरावती

(B) सुचित्रा सेन

(C) भारती शिरोडकर

(D) कानन देवी

Ans:- (B)


209. भारत में झंडा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 3 दिसम्बर

(B) 7 दिसम्बर

(C) 11 दिसम्बर

(D) 17 दिसम्बर

Ans:- (B)


210. राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 22 दिसंबर

(B) 17 दिसम्बर

(C) 25 दिसम्बर

(D) 20 दिसम्बर

Ans:- (A)


211. उपराष्ट्रपति जो हटाने का प्रस्ताव किसमें पेश किया जा सकता है?

(A) केवल राज्यसभा

(B) केवल लोकसभा

(C) लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में

(D) लोकसभा और राज्यसभा दोनों

Ans:- (A)


212. सबसे बड़ा न्यायिक क्षेत्र किस उच्च न्यायालय का है?

(A) गुवाहाटी उच्च न्यायालय

(B) बॉम्बे हाईकोर्ट

(C) कलकत्ता हाईकोर्ट

(D) इलाहाबाद उच्च न्यायालय

Ans:- (A)


213. AFSPA पहली बार कहाँ लगाया गया?

(A) मणिपुर

(B) पूर्वोत्तर राज्यों

(C) पंजाब

(D) जम्मू कश्मीर

Ans:- (B)


214. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ हैं?

(A) 17

(B) 19

(C) 21

(D) 22

Ans:- (D)


215. लिंगराज मंदिर किस प्रदेश में है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) उड़ीसा

Ans:- (D)


216. अमोघवर्ष किस वंश से संबंधित था?

(A) चोल

(B) राष्ट्रकूट

(C) पांड्य

(D) चेर

Ans:- (B)


217. हर्षवर्धन के राज्य का समयकाल क्या था?

(A) 602 -665 ई•

(B) 600 -658 ई•

(C) 564 -600 ई•

(D) 606 -647 ई•

Ans:- (D)


218. केरल में सबरीमाला के लिए समर्पित एक प्रसिद्ध जगह है?

(A) अयप्पन

(B) मुथप्पन

(C) कोटिलिंगेश्वर

(D) अय्यनार

Ans:- (A)


219. रिजर्व ट्रेंच स्थिति (RTP) एक शब्द है जिसका निम्न में किसके के संदर्भ में किया जाता है?

(A) फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ अमेरिका

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष

(D) वर्ल्ड बैंक

Ans:- (C)


220. भारत के कुल विदेशी ऋण में अधिकतम हिस्सा निम्नलिखित मुद्रा में से किसमें है?

(A) भारतीय रुपये

(B) US डॉलर

(C) यूरो

(D) जापानीज येन

Ans:- (B)


221. राष्ट्रीय लघु बचत निधि निम्नलिखित में किसका भाग है?

(A) भारत का सार्वजनिक खाता

(B) भारत का समेकित निधि

(C) प्रधान मंत्री राहत निधि

(D) भारत के आकस्मिक निधि

Ans:- (A)


222. भारत के कुल बाहरी ऋण में अधिकतम हिस्सा किसका है?

(A) मध्यावधि उधार

(B) दीर्घावधि उधार

(C) अत्यंत दीर्घावधि उधार

(D) लघु अवधि उधार

Ans:- (B)


223. राष्ट्रीय केसर मिशन किसकी उपयोजना के रूप में लांच किया गया?

(A) राष्ट्रीय बागवानी मिशन

(B) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

(C) नेशनल कैश क्रॉप प्रोग्राम

(D) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

Ans:- (B)


224. भारत में अप्रत्यक्ष कर का सबसे ऊँचा प्राधिकरण कौन सा है?

(A) CBDT

(B) CBIT

(C) CBEC

(D) CBED

Ans:- (C)


225. निम्नलिखित में कौन सा डेटा मासिक रूप से जारी किया जाता है?

(A) CPI

(B) IIP

(C) WPI

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)