INDIA GK


226. निम्नलिखित में कौन सा कर अप्रत्यक्ष कर नहीं है?

(A) एक्साइज ड्यूटी

(B) निगम कर

(C) सेवाकर

(D) बिक्रीकर

Ans:- (B)


227. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 1950

(B) 1948

(C) 1975

(D) 1955

Ans:- (B)


228. 20 सूत्रीय कार्यक्रम का पुनर्स्थापन कब हुआ?

(A) 2008

(B) 2009

(C) 2005

(D) 2007 

Ans:- (D)


229. परिवार नियोजन बीमा योजना कब लांच हुई?

(A) 2004

(B) 2007

(C) 2009

(D) 2005

Ans:- (D)


230. निम्नलिखित में कौन म्यूच्यूअल फंड्स को विनियमित करता है?

(A) SEBI

(B) SBI

(C) RBI

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


231. हवाला लेनदेन भारत में किस अधिनियम के अंतर्गत बंद है?

(A) FERA

(B) FRBMA

(C) AFSPA

(D) FEMA

Ans:- (D)


232. भारत का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ है?

(A) सूरत

(B) इंदौर

(C) जयपुर

(D) अहमदाबाद

Ans:- (B)


233. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में महिलाओं का न्यूनतम अनुपात क्या होना चाहिए?

(A) 25%

(B) 30%

(C) 40%

(D) 50%

Ans:- (B)


234. सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि की स्थापना भारत सरकार के किस विभाग के अंतर्गत हुई?

(A) दूरसंचार विभाग

(B) आर्थिक मामलों के विभाग

(C) औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग

(D) उपभोक्ता मामलों के विभाग

Ans:- (A)


235. भारत से सबसे ज्यादा निर्यात होने वाला समुद्री खाद्य पदार्थ कौन सा है?

(A) जमे हुए झींगा

(B) जमे हुए क्रेब्स

(C) सिफेलोपोड

(D) जमी हुई मछली

Ans:- (A)


236. निम्नलिखित में कौन सी सरकारी कंपनी का प्राइवेटिकरण सबसे पहले हुआ?

(A) मारुति उद्योग लिमिटेड

(B) होटल कारपोरेशन ऑफ इंडिया

(C) आधुनिक खाद्य उद्योग लिमिटेड

(D) राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड

Ans:- (A)


237. निम्नलिखित देश में से कौन सा देश, इस देश से भारत में FDI के संदर्भ में भारतीय अर्थव्यवस्था में “राउंड ट्रिपिंग” से संबंधित सबसे अधिक समस्याएं पैदा करता है?

(A) फ्रांस

(B) मॉरिशस

(C) मालदीव

(D) यूनाइटेड किंगडम

Ans:- (B)


238. बीज फसल बीमा योजना किस वित्तीय वर्ष में शुरू की गई थी?

(A) 1999-2000

(B) 2000-2001

(C) 2001-2002

(D) 2002-2003

Ans:- (A)


239. निम्नलिखित निकाय में से कौन सा राष्ट्रीय सहकारी विपणन संघ को क्रेडिट सीमा अधिकृत करता है?

(A) कृषि मंत्रालय

(B) रिजर्व बैंक

(C) वित्त विभाग

(D) NABARD

Ans:- (D)


240. भारत के व्यापार का कितना प्रतिशत समुद्र द्वारा होता है?

(A) 75%

(B) 80%

(C) 90%

(D) 95%

Ans:- (D)


241. भारत में किस राज्य में सर्वाधिक निर्यात उन्मुख इकाईयाँ है?

(A) कर्नाटक

(B) पश्चिम बंगाल

(C) आंध्र प्रदेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


242. निम्नलिखित में किस कानून को भारत का व्यापारिक कानून कहा जाता है?

(A) टोर्ट्स कानून

(B) अनुबंध कानून

(C) संपत्ति कानून

(D) मजदूरी कानून

Ans:- (B)


243. ग्राम अनाज बैंक योजना कौन से मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही है?

(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(B) ग्राम अनाज बैंक योजना

(C) जनजातीय मामलों के मंत्रालय

(D) कृषि मंत्रालय

Ans:- (B)


244. भारत के समुद्री उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा बाजार कौन सा है?

(A) EU

(B) जापान

(C) फ़्रांस

(D) USA

Ans:- (A)


245. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द आमतौर पर भारत के बजट से जुड़ा नहीं है?

(A) कठोर बजट

(B) लिंग बजट

(C) सकल बजटीय समर्थन

(D) परिणाम बजट

Ans:- (A)


246. नोह्कलिआइ झरना किस प्रदेश में है?

(A) असम

(B) केरल

(C) मेघालय

(D) मणिपुर

Ans:- (C)


247. NABARD में भारत सरकार का कितना हिस्सा है?

(A) 51%

(B) 55%

(C) 75%

(D) 99%

Ans:- (D)


248. भारत में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 2005

(B) 2006

(C) 2008

(D) 2011

Ans:- (B)


249. किसका काल मुगल वास्तुकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) अकबर

Ans:- (B)


250. मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण कब किया?

(A) 711

(B) 714

(C) 713

(D) 712

Ans:- (D)