INDIA GK


176. हरिश्चंद्र 1944 को प्रोड्यूस किसने किया?

(A) एस एस वसन

(B) ए वी मैयिप्पन

(C) एल वी प्रसाद

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


177. भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?

(A) मीनाक्षी मंदिर

(B) रंगनाथस्वामी मंदिर

(C) तिरुपति बालाजी मंदिर

(D) अंकोरवाट मंदिर

Ans:- (B)


178. पाकिस्तान में एकमात्र स्वामीनारायण मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) इस्लामाबाद

(B) कराची

(C) पेशावर

(D) लाहौर

Ans:- (B)


179. बागेश्वरी कमर किस वाद्य यंत्र की पहली और एकमात्र (संभावित) महिला वादक हैं?

(A) ढोलक

(B) सितार

(C) शहनाई

(D) तबला

Ans:- (C)


180. मथुरा के कला स्कूल में किसका प्रयोग किया गया था?

(A) लाल बलुआ पत्थर

(B) संगमरमर

(C) स्लेट

(D) ग्रेफाइट

Ans:- (A)


181. यक्षगान किस प्रदेश का लोक नाटक है?

(A) पंजाब

(B) बिहार

(C) उत्तर प्रदेश

(D) कर्नाटक

Ans:- (D)


182. उत्तर भारत में प्रयोग की जाने वाली रेगुड़ बजी निम्नलिखित में किससे संबंधित है?

(A) रिवाज

(B) दवा

(C) खेल

(D) कृषि

Ans:- (B)


183. निम्नलिखित में कौन से मंदिर को यूरोपियों ने ब्लैक पैगोडा कहा?

(A) कामाख्या मंदिर-असम

(B) तिरुमला तिरुपति- आंध्र प्रदेश

(C) जगन्नाथ मन्दिर-उड़ीसा

(D) कोणार्क सूर्य मंदिर- उड़ीसा

Ans:- (D)


184. चपचार कूट त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?

(A) मिज़ोरम

(B) असम

(C) सिक्किम

(D) कर्नाटक

Ans:- (A)


185. व्यास सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) साहित्य

(B) फ़िल्म

(C) नृत्य

(D) संगीत

Ans:- (A)


186. हैदराबाद की हुसैन सागर झील किसके द्वारा बनवाई गई थी?

(A) अब्राहिम कुली कुतुब शाह

(B) इब्राहिम कुली क़ुतुब शाह

(C) हज़रत हुसैन शाह वली

(D) शेरशाह सूरी

Ans:- (C)


187. सीडी बशीर मस्जिद कहाँ है?

(A) नई दिल्ली

(B) अहमदाबाद

(C) अलीगढ़

(D) आगरा

Ans:- (B)


188. प्रसिद्ध मुखेश्वर मंदिर और अनंत बासुदेव मंदिर किस प्रदेश में है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) केरल

(C) उड़ीसा

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (C)


189. निम्नलिखित में क्या मंदिर निर्माण की द्रविड़ शैली है?

(A) विमान और शिखर

(B) गोपुरम

(C) मानस्तम्भ

(D) गर्भ गृह

Ans:- (A)


190. मामल्लपुरम का वराह मंदिर किसने बनवाया था?

(A) महेन्द्रवर्मन प्रथम

(B) सिंह विष्णु

(C) आदित्य प्रथम

(D) नरसिंहवर्मन प्रथम

Ans:- (B)


191. भगवतगीता महाभारत के किस पर्व से संबंधित है?

(A) भीष्म पर्व

(B) वन पर्व

(C) शांति पर्व

(D) द्रोण पर्व

Ans:- (A)


192. भारत के किस राज्य में गुप्त काल के मंदिर अच्छी आकृति में पाए जाते हैं?

(A) तमिलनाडु

(B) बिहार

(C) जम्मू कश्मीर

(D) मध्य प्रदेश

Ans:- (D)


193. प्रसिद्ध विश्व धरोहर स्थल टेराकोटा आर्मी किस देश में है?

(A) भारत

(B) जापान

(C) चीन

(D) मंगोलिया

Ans:- (C)


194. प्रसिद्ध रहस्यपूर्ण त्रिमूर्ति सदाशिव कहाँ स्थित है?

(A) अजंता

(B) ऐलोरा

(C) जोगेश्वरी

(D) एलीफैंटा

Ans:- (D)


195. हेमिस गोम्पा किस क्षेत्र में है?

(A) लद्दाख

(B) सिक्किम

(C) नागपुर

(D) ग्वालियर

Ans:- (A)


196. नृत्य और संगीत की प्रसिद्ध मुद्रा लावणी किस प्रदेश में प्रयोग की जाती है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) मध्य प्रदेश

(C) गोवा

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (D)


197. सैंडलवुड निम्नलिखित में किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

(A) तेलुगु सिनेमा

(B) कन्नड़ सिनेमा

(C) दक्षिण भारतीय सिनेमा

(D) तमिल सिनेमा

Ans:- (B)


198. निम्नलिखित में कौन से मंदिर में शिव की आराधना नटराज के रूप में की जाती है?

(A) मदुरई

(B) चिदम्बरम

(C) तंजौर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


199. जब तमिलनाडु में पोंगल मनाया जाता हैतब उत्तर भारत में कौन सा त्यौहार मनाया जाता है?

(A) दीपावली

(B) होली

(C) बैशाखी

(D) मकर संक्रांति

Ans:- (D)


200. मुस्लिम तीर्थस्थल गलियाकोट किस प्रदेश में है?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) जम्मू कश्मीर

Ans:- (A)