INDIA GK


151. भारतीय रंगमंच में यवनिका पर्दा का आरम्भ किन्होंने किया?

(A) पार्थियनों ने

(B) शकों ने

(C) यूनानियों ने

(D) कुषाणों ने

Ans:- (C)


152. इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम और ग्रीनविच मीन टाइम में कितने समय का अंतर होता है?

(A) 5 घंटे 10 मिनट

(B) 5 घंटे 30 मिनट

(C) 5 घंटे 40 मिनट

(D) 5 घंटे 20 मिनट

Ans:- (B)


153. तोमर राजपूतों द्वारा बनवाया गया किला राज पिथौरा कहाँ है?

(A) नई दिल्ली

(B) ग्वालियर

(C) अगरतला

(D) आगरा

Ans:- (A)


154. भगत आंदोलन निम्नलिखित में किस जनजाति से संबंधित है?

(A) बिरहोर

(B) कोल

(C) संथाल

(D) भील

Ans:- (D)


155. एलीफैंटा की गुफाएं मुख्य रूप से किस वंश से संबंधित हैं?

(A) चालुक्य

(B) राष्ट्रकूट

(C) चेर

(D) चोल

Ans:- (B)


156. नृत्य रूप लटा पद किस नृत्य से संबंधित है?

(A) कुचिपुड़ी

(B) भटनाट्यम

(C) ओडिसी

(D) कत्थक

Ans:- (B)


157. प्राचीन भीमा देवी मंदिर किस प्रदेश में है?

(A) हरयाणा

(B) पंजाब

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (A)


158. केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) जम्मू कश्मीर

(C) उत्तराखंड

(D) अरुणांचल प्रदेश

Ans:- (B)


159. केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) जम्मू कश्मीर

(C) उत्तराखंड

(D) अरुणांचल प्रदेश

Ans:- (B)


160. निम्नलिखित में किस नृत्य को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने गरीबों की कथकली कहा था?

(A) भटनाट्यम

(B) ओटामथुल्लाल

(C) कोलकल्ली

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


161. निम्नलिखित में कौन सा त्यौहार यंत्र पूजा के रूप में मनाया जाता है?

(A) विश्वकर्मा जयंती

(B) ज्योतिबा फुले जयंती

(C) प्रजापति जयंती

(D) परशुराम जयंती

Ans:- (A)


162. इस्कॉन की स्थापना कब हुई?

(A) 1966

(B) 1964

(C) 1970

(D) 1968

Ans:- (A)


163. तेरहताली नृत्य किस प्रदेश का नृत्य है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) सिक्किम

(D) छत्तीसगढ़

Ans:- (B)


164. भारतीय संगीत में, अभंग किस देवता के भजन हैं?

(A) नारायण

(B) जगन्नाथ

(C) वामन

(D) विट्ठल

Ans:- (D)


165. भारतीय मूल के निम्नलिखित किस व्यक्ति का नाम यरूशलेम में भारतीय धर्मशाला से जुड़ा हुआ है?

(A) सालेह वाहिद

(B) शेख मुहम्मद मुनीर हसन अंसारी

(C) मोहन जशनमली

(D) मोहयद्दीन सईद करमुद्दीन

Ans:- (B)


166. जोधपुर के निकट ओसियां का मंदिरों का शहर किन राजाओं ने बनवाया गया?

(A) चालुक्य

(B) परमार

(C) सिसौदिया

(D) प्रतिहार

Ans:- (D)


167. कल्लोल निम्नलिखित प्रभावों में से सबसे प्रभावशाली आंदोलनों में से एक का नाम था?

(A) पंजाबी

(B) गुजराती

(C) हरयाणवी

(D) बांग्ला

Ans:- (D)


168. भारतीय कथाओं के अनुसार निम्नलिखित में किसने शिव तांडव स्त्रोत गाया था?

(A) कुबेर

(B) रावण

(C) कपिल

(D) विभीषण

Ans:- (B)


169. निम्नलिखित में कौन सी गुफाएँ महाराष्ट्र में नहीं हैं?

(A) बाघ की गुफाएं

(B) भज की गुफाएं

(C) बेडसा की गुफाएं

(D) ऐलोरा की गुफाएं

Ans:- (A)


170. निम्नलिखित में क्या नागर, द्रविड़ और वेसर की सही व्याख्याएं हैं?

(A) तीन प्रमुख भाषाएँ

(B) तीन प्रमुख जातिगत समूह

(C) तीन संगीत घराने

(D) मंदिर निर्माण की तीन भारतीय शैलियाँ

Ans:- (D)


171. ब्लैक पैगोडा किस प्रदेश में है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) उड़ीसा

(C) तमिलनाडु

(D) केरल

Ans:- (B)


172. मैत्री मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) पुडुचेरी

(B) तमिलनाडु

(C) आंध्र प्रदेश

(D) केरल

Ans:- (A)


173. एमराल्ड बुध्द का मंदिर कहाँ है?

(A) कंबोडिया

(B) लाओस

(C) वियतनाम

(D) थाईलैंड

Ans:- (D)


174. दोनी-पोलो किस प्रदेश की जनजातियों का धर्म/ रीति है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मेघालय

(C) सिक्किम

(D) नागालैंड

Ans:- (A)


175. चौसा का युद्ध किसके-किसके बीच हुआ?

(A) औरंगजेब और शेरशाह

(B) अकबर और शेरशाह

(C) बाबर और शेरशाह

(D) हुमायूँ और शेरशाह

Ans:- (D)