INDIA GK


76. भारत में नहर द्वारा सिंचाई में कौन-सा राज्य अग्रणी है?

(A) तमिलनाडु

(B) पंजाब

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (B)


77. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है?

(A) गेहूँ

(B) चावल

(C) गन्ना

(D) चना

Ans:- (B)


78. भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


79. भारत का सबसे बड़ा काजू उत्पादक राज्य है?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Ans:- (C)


80. भारत का वह एक मात्र राज्य जो केशर का उत्पादन करता है?

(A) सिक्किम

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) उत्तराखंड

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


81. सब्जी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Ans:- (B)


82. भारत का कौन-सा राज्य जूट का प्रमुख उत्पादक है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) बिहार

(C) प. बंगाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


83. भारत के सबसे बड़ा कहवा उत्पादक राज्य है?

(A) कर्नाटक

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (A)


84. भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य होता है?

(A) असम

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (B)


85. भारत में स्वच्छ जलीय मछली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?

(A) प. बंगाल

(B) बिहार

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


86. भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पंजाब

(D) हरियाणा

Ans:- (B)


87. भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है?

(A) दार्जिलिंग

(B) जोरहट

(C) नीलगिरि

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


88. भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?

(A) सिक्किम

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) कर्नाटक

(D) हिमाचल प्रदेश

Ans:- (C)


89. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Ans:- (A)


90. भारत के किस भाग में तालाब का सिंचाई के साधन के रूप में सर्वाधिक प्रयोग होता है?

(A) पूर्वी

(B) पश्चिमी

(C) दक्षिणी

(D) उत्तरी

Ans:- (C)


91. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है?

(A) कार्बेट

(B) नागार्जुन

(C) मानस

(D) पेंच

Ans:- (A)


92. विश्व के कुल वन क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा भारत में है?

(A) 2.11 %

(B) 2.82 %

(C) 1.9 %

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


93. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील है?

(A) मानसरोवर

(B) चिल्का झील

(C) पुलीकट

(D) डल झील

Ans:- (B)


94. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) गुजरता

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (A)


95. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है?

(A) भावर

(B) खादर

(C) दून

(D) तराई

Ans:- (A)


96. भारत का दक्षिणी नोक है?

(A) इन्दिरा बिन्दु

(B) केप केमोरिन

(C) कैलीमेयर बिन्दु

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


97. भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहर सुरंग किस राज्य में अवस्थित है?

(A) राज्यस्थान

(B) पश्चिम बंगाल

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) हिमाचल प्रदेश

Ans:- (C)


98. शान्त घाटी स्थित है?

(A) तमिलनाडु में

(B) हिमाचल प्रदेश में

(C) केरल में

(D) अरुणाचल प्रदेश में

Ans:- (C)


99. भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है?

(A) झेलम

(B) सतलुज

(C) गोदावरी

(D) व्यास

Ans:- (B)


100. भारत का एकमात्र स्थान, जहाँ टीन पाया जाता है?

(A) रीवा

(B) हजारीबाग

(C) सूरत

(D) अहमदाबाद

Ans:- (B)