INDIA GK
|
51. भारत के निम्न में से किस राज्य में पुरुषों की संख्या स्त्रियों से कम है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (C)
52. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला?
(A) तारा चेरियन
(B) विमला देवी
(C) रीना कौशल धर्मशक्तु
(D) डॉ. अमृता पटेल
Ans:- (C)
53. भारत की पहली आइरन स्टील कम्पनी कहाँ स्थित है?
(A) जमशेदपुर में
(B) हीरापुर में
(C) मुम्बई में
(D) गुवाहाटी में
Ans:- (A)
54. भारत में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं?
(A) 95
(B) 115
(C) 195
(D) 599
Ans:- (D)
55. भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) तमिलनाडु
Ans:- (B)
56. मदुरै कहाँ है?
(A) तमिलनाडु में
(B) आन्ध्र प्रदेश में
(C) सिक्किम में
(D) मेघालय में
Ans:- (A)
57. भारत के तट रेखा की लम्बाई है?
(A) 1500 किमी.
(B) 7516 किमी
(C) 6590 किमी
(D) 6500 किमी
Ans:- (B)
58. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक है?
(A) कैलीमेयर प्वाइण्ट
(B) केप केमोरिन
(C) इन्दिरा प्वाइण्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
59. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) म्यान्मार
Ans:- (C)
60. सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) सिक्किम
Ans:- (C)
61. निम्नलिखित में से भारत की सुदूर दक्षिण भौगोलिक इकाई कौन-सी है?
(A) लक्षद्वीप
(B) रामेश्वर
(C) कन्याकुमारी
(D) निकोबार द्वीप समूह
Ans:- (D)
62. भारत की उतरी सीमा पर स्थित पर्वत है?
(A) मैकाल
(B) हिमालय
(C) नीलगिरी
(D) अरावली
Ans:- (B)
63. भारत के किस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है?
(A) मेघालय
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) सिक्किम
Ans:- (D)
64. भारत की कौन-सी पर्वत श्रेणी नवीनतम है?
(A) हिमालय
(B) सहयाद्रि
(C) अरावली
(D) सतपुड़ा
Ans:- (A)
65. भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(A) कंचनजंगा
(B) नन्दा देवी
(C) गाडविन आस्टिन
(D) नंगा पर्वत
Ans:- (C)
66. निम्नलिखित में से सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(A) विन्ध्य
(B) हिमालय
(C) अरावली
(D) सतपुड़ा
Ans:- (C)
67. भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है?
(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) गंगा
(D) गोदावरी
Ans:- (C)
68. भारत की सबसे बड़ी मीठे जल की झील निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) पुष्कर
(B) लोकटक
(C) वूलर
(D) डल
Ans:- (C)
69. उत्तर-पूर्वी भारत की सबसे बड़ी झील लोकटक किस राज्य में स्थित है?
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम
Ans:- (B)
70. भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है?
(A) उत्तराखण्ड में
(B) बिहार में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) उत्तर प्रदेश में
Ans:- (D)
71. भारत के कोरोमण्डल तट सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) जून-सितम्बर में
(B) अक्टूबर-नवम्बर में
(C) जनवरी-फरवरी में
(D) मार्च-मई में
Ans:- (B)
72. भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर वर्षा किस मानसून से होती है?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
Ans:- (B)
73. भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है?
(A) नई दिल्ली
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) असम
Ans:- (C)
74. भारत में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक
Ans:- (C)
75. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Ans:- (D)
0 Comments