INDIA GK
|
101. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य है?
(A) प. बंगाल
(B) बिहार
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
102. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक भागीदारी है?
(A) जल-विद्युत्
(B) ताप-विद्युत्
(C) सौर-ऊर्जा
(D) परमाणु-विद्युत्
Ans:- (B)
103. भारत में विद्युत् आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) दार्जिलिंग
Ans:- (D)
104. भारत में सर्वाधिक लोहा पैदा करने वाला राज्य है?
(A) उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) चेन्नई
Ans:- (B)
105. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
(A) भोपाल
(B) नागपुर
(C) उड़ीसा
(D) झारखण्ड
Ans:- (C)
106. भारत में स्वर्ण कहाँ पाया जाता है?
(A) कोलार
(B) पन्ना
(C) मोतीपुरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
107. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं?
(A) अवसादी
(B) कायान्तरित
(C) आग्नेय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
108. भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है?
(A) वाशी
(B) जादूगोड़ा
(C) गोरिविदनूर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
109. भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है?
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) पेट्रोलियम
(D) ये सभी
Ans:- (C)
110. भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) छत्तीसगढ़
Ans:- (A)
111. भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था?
(A) डिग्बोई में
(B) नहरकटिया में
(C) अंकलेश्वर में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
112. भारत में नगरीय केन्द्रों की वर्गीकृत संख्या है?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
Ans:- (B)
113. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1961 ई.
(B) 1974 ई.
(C) 1988 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
114. भारत में सीमेण्ट उत्पादन में अग्रणी राज्य है?
(A) राजस्थान
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
115. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं?
(A) जूट उद्योग में
(B) कपड़ा उद्योग में
(C) चीनी उद्योग में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
116. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया है?
(A) 9
(B) 11
(C) 14
(D) 16
Ans:- (D)
117. भारत में कितने प्रकार के रेल मार्ग है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Ans:- (B)
118. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी?
(A) 1861 ई.
(B) 1872 ई.
(C) 1886 ई.
(D) 1899 ई.
Ans:- (B)
119. जनसंख्या की दृष्टि से विश्व के बड़े देशों में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans:- (B)
120. विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत ला स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans:- (B)
121. भारत में कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है?
(A) 20%
(B) 45%
(C) 75%
(D) 80%
Ans:- (D)
122. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
(A) NH-1
(B) NH-7
(C) NH-16
(D) NH-24
Ans:- (B)
123. बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
124. भारत के उत्तरी मैदान में किस मिट्टी का विस्तार अधिकतम है?
(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
Ans:- (B)
125. भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) गोवा
(D) प. बंगाल
Ans:- (C)
0 Comments