| इस्लामिक जी.के. |
1. इस्लाम धर्म के संस्थापक कौन थे?
(a) ईसा मसीह
(b) गौतम बुद्ध
(c) हजरत मुहम्मद (स.अ.व.)
(d) गुरु नानक
Ans:- (c)
2. इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ कौन-सा है?
(a) गीता
(b) बाइबिल
(c) कुरान
(d) त्रिपिटक
Ans:- (c)
3. इस्लाम धर्म में ‘नमाज़’ दिन में कितनी बार अदा की जाती है?
(a) 3 बार
(b) 4 बार
(c) 5 बार
(d) 6 बार
Ans:- (c)
4. इस्लाम धर्म का पवित्र नगर कौन-सा है?
(a) येरुशलम
(b) मक्का
(c) कर्बला
(d) मदीना
Ans:- (b)
5. इस्लाम के अनुयायियों को क्या कहा जाता है?
(a) इसाई
(b) मुसलमान
(c) बौद्ध
(d) सिख
Ans:- (b)
6. इस्लाम धर्म के पाँच स्तंभों में से कौन-सा नहीं है?
(a) रोज़ा
(b) जकात
(c) तीर्थयात्रा (हज)
(d) तपस्या
Ans:- (d)
7. इस्लामी कैलेंडर किस पर आधारित है?
(a) सूर्य पर
(b) चंद्रमा पर
(c) तारों पर
(d) ऋतुओं पर
Ans:- (b)
8. इस्लाम में पहले पैग़म्बर कौन माने जाते हैं?
(a) हजरत मूसा (अ.स.)
(b) हजरत आदम (अ.स.)
(c) हजरत इब्राहीम (अ.स.)
(d) हजरत ईसा (अ.स.)
Ans:- (b)
9. हजरत मुहम्मद (स.अ.व.) का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) मदीना
(b) मक्का
(c) येरुशलम
(d) दमिश्क
Ans:- (b)
10. कुरान शरीफ़ किस भाषा में अवतरित हुई थी?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) उर्दू
(d) हिब्रू
Ans:- (a)
11. इस्लाम के पाँच स्तंभ कितने हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) सात
Ans:- (b)
12. इस्लाम का पहला स्तंभ कौन-सा है?
(a) नमाज़
(b) रोज़ा
(c) कलिमा (ईमान)
(d) जकात
Ans:- (c)
13. ‘शहादा’ का अर्थ क्या है?
(a) नमाज़ अदा करना
(b) रोज़ा रखना
(c) अल्लाह की एकता और मुहम्मद (स.अ.व.) को अंतिम पैगंबर मानना
(d) गरीबों को धन देना
Ans:- (c)
14. इस्लाम में ‘सलात’ का क्या अर्थ है?
(a) रोज़ा रखना
(b) नमाज़ पढ़ना
(c) जकात देना
(d) हज करना
Ans:- (b)
15. रोज़े किस महीने में रखे जाते हैं?
(a) ज़िलहिज्जा
(b) रबी-उल-अव्वल
(c) रमज़ान
(d) मुहर्रम
Ans:- (c)
16. ‘जकात’ का क्या अर्थ है?
(a) दान देना
(b) रोज़ा रखना
(c) नमाज़ पढ़ना
(d) हज करना
Ans:- (a)
17. इस्लाम में ‘हज’ कहाँ किया जाता है?
(a) मदीना
(b) मक्का
(c) कर्बला
(d) येरुशलम
Ans:- (b)
18. हर मुसलमान पर हज कब फर्ज़ होता है?
(a) जब वह ग़रीब हो
(b) जब वह अमीर और सक्षम हो
(c) हर साल
(d) सिर्फ रमज़ान में
Ans:- (b)
19. हज के दौरान मुसलमान कौन-सा वस्त्र पहनते हैं?
(a) एहराम
(b) सलवार
(c) जूबा
(d) अबाया
Ans:- (a)
20. जकात की न्यूनतम दर कितनी है?
(a) 1%
(b) 2.5%
(c) 5%
(d) 10%
Ans:- (b)
21. हजरत मुहम्मद (स.अ.व.) को पहली वह़ी किस गुफा में प्राप्त हुई थी?
(a) हेरा की गुफा
(b) सौर की गुफा
(c) बद्र की गुफा
(d) उहद की गुफा
Ans:- (a)
22. पहली वह़ी कौन से फ़रिश्ते लाए थे?
(a) इस्राफ़ील
(b) जिब्रईल (अलैहिस्सलाम)
(c) मीकाईल
(d) अज़्राईल
Ans:- (b)
23. हिजरत (Migration) मक्का से कहाँ की गई थी?
(a) मदीना
(b) कर्बला
(c) यमन
(d) येरुशलम
Ans:- (a)
24. इस्लामी हिजरी वर्ष की शुरुआत किस घटना से होती है?
(a) पैगंबर का जन्म
(b) कुरान का अवतरण
(c) हिजरत-ए-मदीना
(d) बद्र की लड़ाई
Ans:- (c)
25. इस्लाम की पहली लड़ाई कौन-सी थी?
(a) उहद की लड़ाई
(b) खैबर की लड़ाई
(c) बद्र की लड़ाई
(d) तबूक की लड़ाई
Ans:- (c)
26. हजरत अबू बकर (र.अ.) किस पद पर थे?
(a) पहले खलीफ़ा
(b) दूसरे खलीफ़ा
(c) तीसरे खलीफ़ा
(d) चौथे खलीफ़ा
Ans:- (a)
27. हजरत उमर (र.अ.) किस लिए प्रसिद्ध हैं?
(a) कुरान लिखवाने के लिए
(b) इस्लामी शासन व्यवस्था के लिए
(c) जिहाद के लिए
(d) व्यापार के लिए
Ans:- (b)
28. काबा का निर्माण सबसे पहले किसने किया था?
(a) हजरत इब्राहीम (अ.स.) और हजरत इस्माईल (अ.स.)
(b) हजरत आदम (अ.स.)
(c) हजरत मूसा (अ.स.)
(d) हजरत नूह (अ.स.)
Ans:- (a)
29. कुरान में कुल कितनी सूरहें हैं?
(a) 100
(b) 110
(c) 114
(d) 120
Ans:- (c)
30. इस्लाम में जुम्मे की नमाज़ कितनी रकअत होती है (फर्ज़ भाग)?
(a) 2 रकअत
(b) 4 रकअत
(c) 6 रकअत
(d) 8 रकअत
Ans:- (a)
31. इस्लाम में सबसे पहले पैग़म्बर कौन माने जाते हैं?
(a) हजरत मूसा (अ.स.)
(b) हजरत आदम (अ.स.)
(c) हजरत इब्राहीम (अ.स.)
(d) हजरत नूह (अ.स.)
Ans:- (b)
32. कौन-से पैग़म्बर को “खलीलुल्लाह” (अल्लाह के दोस्त) कहा जाता है?
(a) हजरत मूसा (अ.स.)
(b) हजरत ईसा (अ.स.)
(c) हजरत इब्राहीम (अ.स.)
(d) हजरत यूसुफ (अ.स.)
Ans:- (c)
33. कौन-से पैग़म्बर ने जहाज़ (कश्ती) बनाई थी?
(a) हजरत मूसा (अ.स.)
(b) हजरत नूह (अ.स.)
(c) हजरत याकूब (अ.स.)
(d) हजरत लूत (अ.स.)
Ans:- (b)
34. कौन-से पैग़म्बर को “कलिमुल्लाह” कहा जाता है?
(a) हजरत मूसा (अ.स.)
(b) हजरत यूसुफ (अ.स.)
(c) हजरत ईसा (अ.स.)
(d) हजरत हारून (अ.स.)
Ans:- (a)
35. कौन-से पैग़म्बर बिना बाप के पैदा हुए थे?
(a) हजरत ईसा (अ.स.)
(b) हजरत मूसा (अ.स.)
(c) हजरत इस्माईल (अ.स.)
(d) हजरत याह्या (अ.स.)
Ans:- (a)
36. हजरत यूसुफ (अ.स.) किस चीज़ के लिए प्रसिद्ध थे?
(a) बहादुरी
(b) सुंदरता
(c) धन-दौलत
(d) लंबी उम्र
Ans:- (b)
37. कौन-से पैग़म्बर को मछली ने निगल लिया था?
(a) हजरत लूत (अ.स.)
(b) हजरत यूनुस (अ.स.)
(c) हजरत हारून (अ.स.)
(d) हजरत दाऊद (अ.स.)
Ans:- (b)
38. कौन-से पैग़म्बर को “ज़बूर” किताब दी गई थी?
(a) हजरत मूसा (अ.स.)
(b) हजरत ईसा (अ.स.)
(c) हजरत दाऊद (अ.स.)
(d) हजरत इब्राहीम (अ.स.)
Ans:- (c)
39. हजरत मूसा (अ.स.) को कौन-सी किताब दी गई थी?
(a) तौरेत
(b) इंजील
(c) ज़बूर
(d) कुरान
Ans:- (a)
40. हजरत ईसा (अ.स.) को कौन-सी किताब दी गई थी?
(a) इंजील
(b) तौरेत
(c) कुरान
(d) ज़बूर
Ans:- (a)
41. कुरान शरीफ़ किस भाषा में उतारी गई?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) उर्दू
(d) हिब्रू
Ans:- (a)
42. कुरान शरीफ़ में कुल कितनी सूरहें हैं?
(a) 100
(b) 110
(c) 114
(d) 120
Ans:- (c)
43. कुरान की पहली उतारी गई आयत कहाँ उतरी थी?
(a) मक्का
(b) मदीना
(c) कर्बला
(d) येरुशलम
Ans:- (a)
44. कुरान की सबसे लंबी सूरह कौन-सी है?
(a) सूरह यासीन
(b) सूरह बक़रह
(c) सूरह निसा
(d) सूरह अल-फातिहा
Ans:- (b)
45. कुरान की सबसे छोटी सूरह कौन-सी है?
(a) सूरह क़ौसर
(b) सूरह नास
(c) सूरह फलक
(d) सूरह अस्र
Ans:- (a)
46. कुरान में कुल कितने पारों (जुज़) होते हैं?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Ans:- (c)
47. कुरान किसने एक किताब के रूप में संकलित कराई थी?
(a) हजरत उमर (र.अ.)
(b) हजरत उस्मान (र.अ.)
(c) हजरत अबू बकर (र.अ.)
(d) हजरत अली (र.अ.)
Ans:- (c)
48. कुरान में ‘बिस्मिल्लाह’ कितनी बार आई है?
(a) 113 बार
(b) 114 बार
(c) 112 बार
(d) 115 बार
Ans:- (a)
49. कुरान की पहली सूरह कौन-सी है?
(a) सूरह बक़रह
(b) सूरह यासीन
(c) सूरह अल-फातिहा
(d) सूरह नास
Ans:- (c)
50. कुरान में कौन-सी सूरह को ‘दिल की सूरह’ कहा जाता है?
(a) सूरह रहमान
(b) सूरह यासीन
(c) सूरह बक़रह
(d) सूरह नूर
Ans:- (b)
51. इस्लाम धर्म में सबसे बड़ा त्योहार कौन-सा है?
(a) ईद-उल-फितर
(b) ईद-उल-अजहा
(c) मुहर्रम
(d) शबे-क़द्र
Ans:- (b)
52. ईद-उल-फितर किस महीने के अंत में मनाई जाती है?
(a) रजब
(b) ज़िलहिज्जा
(c) रमज़ान
(d) सफर
Ans:- (c)
53. रमज़ान के महीने में मुसलमान क्या करते हैं?
(a) रोज़ा रखते हैं
(b) हज करते हैं
(c) जकात देते हैं
(d) सिर्फ नमाज़ पढ़ते हैं
Ans:- (a)
54. ईद-उल-फितर किस घटना की याद में मनाई जाती है?
(a) रोज़ों के समापन पर
(b) पैग़म्बर के जन्मदिन पर
(c) कुरान के अवतरण पर
(d) हज की समाप्ति पर
Ans:- (a)
55. ईद-उल-अजहा किस घटना की याद में मनाई जाती है?
(a) हज की समाप्ति
(b) कुरान के अवतरण
(c) हजरत इब्राहीम (अ.स.) की कुर्बानी
(d) पैग़म्बर के जन्म
Ans:- (c)
56. ईद-उल-अजहा को और क्या कहा जाता है?
(a) बकरीद
(b) रमज़ान ईद
(c) मुहर्रम
(d) मीलाद
Ans:- (a)
57. हज किस महीने में किया जाता है?
(a) रमज़ान
(b) मुहर्रम
(c) ज़िलहिज्जा
(d) सफर
Ans:- (c)
58. मक्का में हज के दौरान सबसे महत्वपूर्ण स्थान कौन-सा है?
(a) मस्जिद-ए-अक्सा
(b) काबा शरीफ
(c) मस्जिद-ए-नबवी
(d) मिना
Ans:- (b)
59. हज में कुल कितने दिन के अरकान (मुख्य कार्य) होते हैं?
(a) तीन दिन
(b) पाँच दिन
(c) सात दिन
(d) दस दिन
Ans:- (b)
60. ‘अरफा का दिन’ किसे कहा जाता है?
(a) ईद से पहले का दिन
(b) रोज़े का पहला दिन
(c) हज के दौरान 9 ज़िलहिज्जा का दिन
(d) जकात का दिन
Ans:- (c)
61. शबे-क़द्र किस महीने में आती है?
(a) रजब
(b) रमज़ान
(c) मुहर्रम
(d) ज़िलहिज्जा
Ans:- (b)
62. शबे-क़द्र को क्या माना जाता है?
(a) हज का दिन
(b) कुरान के अवतरण की रात
(c) पैग़म्बर का जन्मदिन
(d) ईद की रात
Ans:- (b)
63. ईद-ए-मिलादुन्नबी किस अवसर पर मनाई जाती है?
(a) हजरत मुहम्मद (स.अ.व.) के जन्मदिन पर
(b) कुरान के अवतरण पर
(c) रमज़ान की समाप्ति पर
(d) हज के बाद
Ans:- (a)
64. मुहर्रम किसकी याद में मनाया जाता है?
(a) पैग़म्बर की हिजरत
(b) हजरत हुसैन (र.अ.) की शहादत
(c) कुरान के अवतरण
(d) हज की समाप्ति
Ans:- (b)
65. मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का कौन-सा महीना है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans:- (a)
66. ईद की नमाज़ कहाँ पढ़ी जाती है?
(a) मस्जिद में
(b) ईदगाह में
(c) घर में
(d) बाज़ार में
Ans:- (b)
67. रोज़ा कब शुरू होता है?
(a) सूर्योदय से पहले
(b) सूर्योदय के बाद
(c) दोपहर में
(d) शाम में
Ans:- (a)
68. रोज़ा कब खोला जाता है?
(a) दोपहर में
(b) सूरज ढलने पर (मग़रिब के वक़्त)
(c) फज्र के वक़्त
(d) रात के अंत में
Ans:- (b)
69. ईद के दिन मुसलमान क्या अदा करते हैं?
(a) फितरा
(b) जकात
(c) सदक़ा
(d) हज
Ans:- (a)
70. रमज़ान के महीने में कुरान की कौन-सी आयत उतरी थी?
(a) पहली वह़ी — "इक़रा बिस्मि रब्बिक"
(b) सूरह बक़रह की आखिरी आयत
(c) सूरह रहमान
(d) सूरह यासीन
Ans:- (a)
71. इस्लाम का सबसे पवित्र स्थान कौन-सा है?
(a) मदीना
(b) येरुशलम
(c) मक्का
(d) कर्बला
Ans:- (c)
72. काबा शरीफ कहाँ स्थित है?
(a) मदीना
(b) मक्का
(c) येरुशलम
(d) कर्बला
Ans:- (b)
73. काबा शरीफ का निर्माण किसने किया था?
(a) हजरत आदम (अ.स.)
(b) हजरत मूसा (अ.स.)
(c) हजरत इब्राहीम (अ.स.) और हजरत इस्माईल (अ.स.)
(d) हजरत नूह (अ.स.)
Ans:- (c)
74. काबा शरीफ के चारों ओर तवाफ़ करने को क्या कहते हैं?
(a) सफा-मरवा
(b) तवाफ़
(c) सई
(d) इहराम
Ans:- (b)
75. मस्जिद-ए-नबवी कहाँ स्थित है?
(a) मक्का
(b) मदीना
(c) कर्बला
(d) दमिश्क
Ans:- (b)
76. मस्जिद-ए-नबवी का निर्माण किसने कराया था?
(a) हजरत अबू बकर (र.अ.)
(b) हजरत उमर (र.अ.)
(c) हजरत मुहम्मद (स.अ.व.)
(d) हजरत उस्मान (र.अ.)
Ans:- (c)
77. इस्लाम की पहली मस्जिद कौन-सी है?
(a) मस्जिद-ए-नबवी
(b) मस्जिद-ए-कुबा
(c) मस्जिद-अल-अक्सा
(d) मस्जिद-ए-हरम
Ans:- (b)
78. मस्जिद-अल-अक्सा कहाँ स्थित है?
(a) मक्का
(b) मदीना
(c) येरुशलम (फिलिस्तीन)
(d) कर्बला
Ans:- (c)
79. इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल कौन-सा है?
(a) मस्जिद-ए-कुबा
(b) मस्जिद-अल-अक्सा
(c) मस्जिद-ए-नबवी
(d) मस्जिद-ए-हरम
Ans:- (b)
80. काबा के अंदर मौजूद पत्थर को क्या कहा जाता है?
(a) ज़मज़म
(b) हजर-ए-असवद
(c) मक़ाम-ए-इब्राहीम
(d) सफा पत्थर
Ans:- (b)
81. ज़मज़म का कुआँ कहाँ स्थित है?
(a) मदीना
(b) मक्का (काबा के पास)
(c) कर्बला
(d) येरुशलम
Ans:- (b)
82. मक़ाम-ए-इब्राहीम क्या है?
(a) हजरत इब्राहीम (अ.स.) का घर
(b) वह स्थान जहाँ हजरत इब्राहीम (अ.स.) ने काबा बनाया
(c) एक पवित्र मस्जिद
(d) हज की जगह
Ans:- (b)
83. सफा और मरवा क्या हैं?
(a) दो पहाड़ियाँ
(b) दो मस्जिदें
(c) दो नदियाँ
(d) दो फरिश्ते
Ans:- (a)
84. हज के दौरान सफा और मरवा के बीच चलने को क्या कहा जाता है?
(a) तवाफ़
(b) सई
(c) इहराम
(d) तकबीर
Ans:- (b)
85. कर्बला कहाँ स्थित है?
(a) सऊदी अरब
(b) इराक
(c) ईरान
(d) फिलिस्तीन
Ans:- (b)
86. कर्बला किस घटना से प्रसिद्ध है?
(a) हज का आयोजन
(b) हजरत हुसैन (र.अ.) की शहादत
(c) पैग़म्बर का जन्म
(d) कुरान का अवतरण
Ans:- (b)
87. मस्जिद-ए-हरम कहाँ स्थित है?
(a) मक्का
(b) मदीना
(c) येरुशलम
(d) दमिश्क
Ans:- (a)
88. मस्जिद-ए-हरम किस चीज़ के चारों ओर बनी है?
(a) हजर-ए-असवद
(b) काबा शरीफ
(c) ज़मज़म का कुआँ
(d) मक़ाम-ए-इब्राहीम
Ans:- (b)
89. मस्जिद-ए-किब्लतैन किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) इसमें दो किब्ले हैं (मक्का और येरुशलम की ओर)
(b) यह सबसे पुरानी मस्जिद है
(c) यह मक्का में स्थित है
(d) यहाँ ज़मज़म का कुआँ है
Ans:- (a)
90. कौन-सी मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ सबसे पहले अदा की गई थी?
(a) मस्जिद-ए-नबवी
(b) मस्जिद-ए-कुबा
(c) मस्जिद-अल-अक्सा
(d) मस्जिद-ए-जुमुआ
Ans:- (d)
0 Comments