20. संघीय मंत्रिपरिषद


1. यथार्थ में कार्यपालिका की समस्त सत्ता निम्नलिखित में से किसमें निहित होती है?

(a) मंत्रिपरिषद्

(b) मंत्रिमण्डल

(c) प्रधानमंत्री

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


2. भारत के केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता करते हैं?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) मंत्रिपरिषद् के सदस्य बारी-बारी से

Ans:- (c)


3. मंत्रिपरिषद् निम्नलिखित में से किसके प्रसादपर्यन्त पदासीन रहता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) लोकसभा

(c) राज्यसभा

(d) प्रधानमंत्री

Ans:- (b)


4. कौन व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य हो सकता है?

(a) लोकसभा का सदस्य

(b) राज्यसभा का सदस्य

(c) संसद का सदस्य

(d) कोई भी व्यक्ति

Ans:- (c)


5. क्या राज्यसभा में मनोनीत व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य बन सकता है?

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) यदि वह पूर्व में निर्वाचित सांसद रहा हो

(d) कुछ प्रतिबन्धों के साथ

Ans:- (a)


6. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) लोकसभा अध्यक्ष

(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Ans:- (a)


7. कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है?

(a) 3 महीने

(b) 6 महीने

(c) 1 वर्ष

(d) जब तक प्रधानमंत्री चाहे

Ans:- (b)


8. मंत्रिपरिषद् में शामिल होते हैं-

(a) राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री

(b) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री

(c) उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री

(d) प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री

Ans:- (d)


9. मंत्रिपरिषद् में मंत्रियों की संख्या-

(a) मंत्रिमंडल के समान होती है

(b) मंत्रिमंडल से कम होती है

(c) मंत्रिमंडल से अधिक होती है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


10. मंत्रिपरिषद् में कितने स्तर के मंत्री होते हैं?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans:- (c)


11. मंत्रिपरिषद् में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं रहता है?

(a) कैबिनेट मंत्री

(b) राज्य मंत्री

(c) उपमंत्री

(d) संसदीय सचिव

Ans:- (d)


12. मंत्रिपरिषद् में वरीयता की दृष्टि से मंत्रियों का सही क्रम है-

(a) कैबिनेट मंत्री > राज्य मंत्री > उपमंत्री

(b) कैबिनेट मंत्री > उपमंत्री > राज्य मंत्री

(c) राज्य मंत्री > कैबिनेट > मंत्री उपमंत्री

(d) राज्य मंत्री > उपमंत्री > कैबिनेट मंत्री

Ans:- (a)


13. मंत्रिपरिषद् व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होता है-

(a) राष्ट्रपति के प्रति

(b) प्रधानमंत्री के प्रति

(c) लोकसभाध्यक्ष के प्रति

(d) संसद के प्रति

Ans:- (a)


14. संघीय मंत्रिपरिषद् के मंत्री उत्तरदायी होते हैं-

(a) प्रधानमंत्री के प्रति

(b) राष्ट्रपति के प्रति

(c) संसद के प्रति

(d) केवल लोकसभा के प्रति

Ans:- (d)


15. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है?

(a) 3 माह तक

(b) 6 माह तक

(c) 1 वर्ष तक

(d) जो राष्ट्रपति निर्धारित करे

Ans:- (b)


16. भारत में वह मंत्री जो संसद के दोनों में से किसी सदन का सदस्य नहीं है, उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है-

(a) 6 मास बाद

(b) 1 वर्ष बाद

(c) 2 वर्ष बाद

(d) 3 वर्ष बाद

Ans:- (a)


17. भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन-सा प्रावधान मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है?

(a) अनु० 70

(b) अनु० 72

(c) अनु० 74

(d) अनु० 75

Ans:- (d)


18. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं?

(a) मंत्रिपरिषद्

(b) लोकसभा के सदस्य

(c) भारत के राष्ट्रपति

(d) मंत्रिमंडल के सदस्य

Ans:- (a)


19. संघीय मंत्रिपरिषद् अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) लोकसभा

(c) राज्यसभा

(d) संसद

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


20. मंत्रिपरिषद् है-

(a) कैबिनेट के बिल्कुल समान

(b) कैबिनेट से छोटा निकाय

(c) कैबिनेट से बड़ा निकाय

(d) किसी तरह से कैबिनेट से संबंधित नहीं है

Ans:- (c)


21. भारत में मंत्रिपरिषद् के अधिकतर सदस्य लिए जाते हैं-

(a) लोकसभा से

(b) राज्यसभा से

(c) नौकरशाही से

(d) अन्तर्राज्यीय परिषद् समिति से

Ans:- (a)


22. मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है?

(a) मंत्रिपरिषद्

(b) सिर्फ केन्द्रीय मंत्रीगण

(c) केन्द्रीय तथा राज्य मंत्रीगण

(d) सभी मंत्री

Ans:- (b)


23. केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री की क्या स्थिति है?

(a) वह राज्यपाल द्वारा नामांकित व्यक्ति होता है

(b) वह राज्य मंत्रिमंडल द्वारा नामांकित व्यक्ति होता है

(c) वह राज्य सरकार के हितों की देखभाल करता है

(d) वह केन्द्र सरकार का ऐसा मंत्री होता है जो कि मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं होता है

Ans:- (d)


24. स्वतंत्रता के पश्चात् मंत्रिपरिषद् के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव कब लाया गया था?

(a) 1954 में

(b) 1961 में

(c) 1963 में

(d) 1975 में

Ans:- (c)


25. सामूहिक रूप से मंत्रपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) लोकसभा

(d) संसद

Ans:- (c)


26. यथार्यतः मंत्रिपरिषद् तब तक पद पर बना रहेगा जबतक कि उसे का विश्वास प्राप्त हो।

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) संसद

(d) लोकसभा

Ans:- (d)


27. मंत्रिपरिषद् के वित्तीय कार्यों में शामिल है-

(a) बजट तैयार कर संसद में पेश करना

(b) भारत के आकस्मिक निधि से व्यय किये जाने वाले व्यय को नियंत्रित करना

(c) कोई विधेयक धन विधेयक है, अथवा नहीं, यह प्रमाणित करना

(d) समय-समय पर वित्त आयोग की नियुक्ति करना

Ans:- (a)


28. यदि कोई मंत्री राज्यसभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है?

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) केवल धन विधेयक के मामले में

(d) केवल वित्त विधेयक के मामले में

Ans:- (a)


29. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में मंत्रिपरिषद् विघटित नहीं हो सकती है?

(a) किसी मंत्री के पदत्याग से

(b) प्रधानमंत्री की मृत्यु से

(c) प्रधानमंत्री के पदत्याग से

(d) प्रधानमंत्री की पदच्युति से

Ans:- (a)


30. मंत्रिपरिषद् से पदत्याग करने के लिए मंत्री किसे अपना पदत्याग सम्बोधित करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) लोकसभाध्यक्ष

Ans:- (a)


31. संघीय मंत्रिपरिषद् में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

(a) राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या का 15%

(b) लोकसभा की कुल सदस्य संख्या का 15%

(c) संसद की कुल सदस्य संख्या का 15%

(d) कोई प्रतिबन्ध नहीं

Ans:- (b)


32. राजनीतिक शब्दावली मे 'शून्यकाल' का अर्थ है-

(a) वह दिन जब संसद में कोई कार्य नहीं होता

(b) निलंबित प्रस्ताव

(c) स्थगन काल

(d) प्रश्न-उत्तर सत्र

Ans:- (d)


33. भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) नौकरशाही

(d) मंत्रिपरिषद्

Ans:- (d)


34. जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है?

(a) नहीं

(b) हाँ

(c) हाँ, यदि संसद उस व्यक्ति का अनुमोदन कर दे

(d) हाँ, पर उसे 6 महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा

Ans:- (d)


35. भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (3) के अनुसार मंत्रिपरिषद् निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) संसद

(c) लोकसभा

(d) राज्यसभा 

Ans:- (c)


36. संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है?

(a) राज्य का मुखिया

(b) मंत्रिपरिषद्

(c) विधान परिषद्

(d) न्यायपालिका

Ans:- (b)


37. मंत्रिपरिषद् किस सिद्धान्त पर कार्य करती है?

(a) निजी उत्तरदायित्व सिद्धान्त पर

(b) सामूहिक उत्तरदायित्व सिद्धान्त पर

(c) उपर्युक्त दोनों पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


38. स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद् में प्रधानमंत्री सहित कुल कितने सदस्य थे?

(a) 21

(b) 29

(c) 36

(d) 43

Ans:- (c)


39. स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद् में शामिल एकमात्र महिला मंत्री कौन थी?

(a) विजयालक्ष्मी पंडित

(b) सुचेता कृपलानी

(c) सरोजिनी नायडू

(d) राजकुमारी अमृत कौर

Ans:- (d)


40. स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमण्डल में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे?

(a) गुलजारीलाल नन्दा

(b) सरदार बलदेव सिंह

(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(d) सी० डी० देशमुख

Ans:- (c)


41. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे?

(a) डॉ० जॉन मथाई

(b) सरदार बलदेव सिंह

(c) के० संथानम

(d) के० एम० मुंशी

Ans:- (b)


42. स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे?

(a) डॉ० जान मथाई

(b) सी० डी० देशमुख

(c) जयराम दास दौलतराम

(d) सी० राजगोपालाचारी

Ans:- (a)


43. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?

(a) के. एम. मुंशी

(b) एस. पी. मुखर्जी

(c) बलदेव सिंह

(d) बी. आर. अम्बेडकर

Ans:- (d)


44. स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे?

(a) गुलजारीलाल नन्दा

(b) जगजीवन राम

(c) सी० राजगोपालाचारी

(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Ans:- (d)


45. संघीय मंत्रिपरिषद् से पदत्याग करनेवाला पहला मंत्री कौन था?

(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(b) आचार्य जे० बी० कृपलानी

(c) गोपालस्वामी आयंगर

(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Ans:- (d)


46. संघीय मंत्रीपरिषद् में सबसे लम्बी अवधि तक लगातार एक ही विभाग का कार्यभार संभालनेवाले केन्द्रीय मंत्री कौन हैं?

(a) जगजीवन राम

(b) राजकुमारी अमृत कौर

(c) सरदार स्वर्ण सिंह

(d) टी० टी० कृष्णमाचारी

Ans:- (b)


47. निम्नलिखित में से कौन संघीय मंत्रिपरिषद् में किसी न किसी विभाग के मंत्री 28 वर्ष से अधिक समय तक बीच में ढाई वर्ष छोड़कर लगातार बने रहे?

(a) दिनेश सिंह

(b) मोरारजी देसाई

(c) जगजीवन राम

(d) व्हाई० वी० चह्वाण

Ans:- (c)


48. सबसे कम अवधि (मात्र 5 दिन) तक केन्द्रीय मंत्री बने रहने का रिकार्ड किसके नाम है?

(a) बलदेव सिंह

(b) एच० आर० खन्ना

(c) एच० आर० भारद्वाज

(d) मो० तस्लीमुद्दीन

Ans:- (b)


49. निम्नलिखित में से किसका भारत के संविधान में स्पष्ट उल्लेख नहीं है, पर परिपाटी के रूप में पालन किया जाता है?

(a) वित्तमंत्री निम्न सदन का सदस्य होना चाहिए

(b) प्रधानमंत्री यदि निम्न सदन में बहुमत खो दे तो उसे त्यागपत्र दे देना चाहिए

(c) मंत्रिपरिषद् में भारत के सभी भागों का प्रतिनिधित्व हो

(d) अपनी पदावधि की समाप्ति के पूर्व ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के एक साथ पद त्याग करने पर संसद के निम्न सदन का अध्यक्ष राष्ट्रपति का कार्य वहन करेगा

Ans:- (c)


50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?

(a) अविश्वास प्रस्ताव

(b) भर्त्सना प्रस्ताव

(c) स्थगन प्रस्ताव

(d) विश्वास प्रस्ताव

Ans:- (d)


51. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक साधन नहीं है?

(a) सदन का विघटन

(b) संकल्प

(c) प्रश्न

(d) अविश्वास प्रस्ताव

Ans:- (a)