12TH HISTORY QUESTION PAPER 2023


1. धम्म महामात्रों को किसने नियुक्त किया था?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) अशोक

(C) कनिष्क

(D) बिन्दुसार

Ans:- (B)


2. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई थी?

(A) संस्कृत

(B) पालि

(C) प्राकृत

(D) हिन्दी

Ans:- (A)


3. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख है?

(A) चार

(B) छ:

(C) आठ

(D) दस

Ans:- (C)


4. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?

(A) लुम्बिनी

(B) सारनाथ

(C) बोधगया

(D) कुशीनगर

Ans:- (C)


5. बुद्ध का बचपन का नाम क्या था?

(A) वर्धमान

(B) सिद्धार्थ

(C) देवदत्त

(D) राहुल

Ans:- (B)


6. वेदों की संख्या कितनी है?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Ans:- (B)


7. प्राचीन भारत में धम्म की शुरुआत किस शासक ने की थी?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) अशोक

(C) कनिष्क

(D) समुद्रगुप्त

Ans:- (B)


8. किस ग्रंथ में आदम से लेकर अकबर के काल का इतिहास मिलता है?

(A) बाबरनामा

(B) अकबरनामा

(C) जहाँगीरनामा

(D) इनमें से सभी

Ans:- (B)


9. मुगल दरबार में अभिवादन का तरीका निम्न में से कौन-सा था

(A) कोर्निश

(B) सजदा

(C) पायबोस

(D) इनमें से सभी

Ans:- (B)


10. आइन-ए-अकबरी में भूमि को कितने भागों में बाँटा गया था?

(A) दो

(B) चार

(C) पाँच

(D) छ:

Ans:- (D)


11. अल-बरूनी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) ख्वारिज्म

(B) तैंजियर

(C) गजनी

(D) लाहौर

Ans:- (A)


12. रैयतवाड़ी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया गया?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बंगाल

(C) बिहार

(D) बम्बई एवं मद्रास

Ans:- (D)


13. महालवाड़ी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया गया?

(A) बंगाल

(B) उत्तर प्रदेशमध्य प्रांत

(C) बम्बई

(D) मद्रास

Ans:- (B)


14. मुंडा विद्रोह का नेता था:

(A) बिरसा मुण्डा

(B) कान्हू मुण्डा

(C) सिद्धू

(D) गोमधर

Ans:- (A)


15. फोर्ट विलियम कहाँ स्थापित किया गया?

(A) बम्बई

(B) कलकत्ता

(C) मद्रास 

(D) दिल्ली

Ans:- (B)


16. 'सर्वे ऑफ इंडियाका गठन किया गया था:

(A) 1767 ई० में

(B) 1878 ई० में

(C) 1888 ई० में

(D) 1898 ई० में

Ans:- (A)


17. संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे?

(A) 150

(B) 200

(C) 250

(D) 389

Ans:- (D)


18. तलवन्डी किसका जन्म स्थान है?

(A) कबीर

(B) नानक

(C) रैदास

(D) मीरा

Ans:- (B)


19. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था?

(A) शाहजहाँ

(B) मुहम्मद शाह

(C) औरंगजेब

(D) बहादुरशाह जफर

Ans:- (D)


20. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था?

(A) 1862 ई० में

(B) 1863 ई० में

(C) 1869 ई० में

(D) 1870 ई० में

Ans:- (C)


21. वल्लभाचार्य का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) आगरा

(B) बैंगलोर

(C) वाराणसी

(D) श्रीरंगपट्टनम

Ans:- (C)


22. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ है?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) अजमेर

(D) फतेहपुर सिकरी

Ans:- (A)


23. 'किताब-उर-रेहलामें किसका यात्रा वृत्तांत मिलता है?

(A) अल-बरुनी

(B) अब्दुर्रज़ाक

(C) इब्न-बतूता

(D) बर्नियर

Ans:- (C)


24. मध्ययुगीन यात्रियों का सरताज किस यात्री को कहा जाता है?

(A) अल-बरूनी

(B) मार्कोपोलो

(C) बर्नियर

(D) इब्न-बतूता

Ans:- (B)


25. इब्न बतूता किस शासक के शासनकाल में भारत आया था?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) बलबन

(C) रजिया सुल्तान

(D) सिकन्दर लोदी

Ans:- (A)


26. फ्रांसिस बुकानन कौन था?

(A) सैनिक

(B) गायक

(C) अभियन्ता

(D) सर्वेक्षक

Ans:- (D)


27. रैयतवाड़ी व्यवस्था में भूमि का स्वामी कौन होता था?

(A) जमींदार

(B) ब्रिटिश सरकार

(C) किसान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


28. सिद्ध-कान्हु ने किसका नेतृत्व किया था?

(A) संथालों का

(B) मुण्डाओं का

(C) पंजाबियों का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


29. रानी लक्ष्मीबाई को और किस नाम से जाना जाता था?

(A) छबीली

(B) मनु

(C) मणिकर्निका

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


30. व्यपगत यपगत के सिद्धान्त का संबंध किससे है?

(A) कर्जन से

(B) डलहौजी से

(C) लिटन से

(D) रिपन से

Ans:- (B)


31. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ?

(A) 463 ई० पूर्व

(B) 468 ई० पूर्व

(C) 563 ई० पूर्व

(D) 540 ई० पूर्व

Ans:- (C)


32. महावीर स्वामी की माता का नाम था:

(A) त्रिशला

(B) महामाया

(C) यशोधरा

(D) अणोज्या

Ans:- (A)


33. भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना कब हुई?

(A) 1206 ई०

(B) 1336 ई०

(C) 1526 ई०

(D) 1556 ई०

Ans:- (C)


34. पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ?

(A) 1526 ई०

(B) 1556 ई०

(C) 1665 ई०

(D) 1761 ई०

Ans:- (B)


35. मुगल काल में सिंचाई का साधन क्या था?

(A) कुआँ

(B) तालाब

(C) नहर

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


36. बाबर द्वारा कौन-सा ग्रंथ लिखा गया?

(A) अकबरनामा

(B) बाबरनामा

(C) हुमायूँनामा

(D) जहाँगीरनामा

Ans:- (B)


37. विजयनगर साम्राज्य से संबंधित वंश है: 

(A) संगम वंश

(B) सुलुव वंश

(C) तुलुव वंश

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


38. विजयनगर की स्थानीय मातृदेवी कौन थी?

(A) लक्ष्मी

(B) पम्पादेवी

(C) शुभदार्गी

(D) महानवमी

Ans:- (B)


39. कृष्णास्वामी मंदिर का निर्माता कौन था?

(A) कृष्णदेवराय

(B) देवराय प्रथम

(C) देवराय द्वितीय

(D) हरिहर

Ans:- (A)


40. हिन्दू परम्परा में मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है:

(A) ज्ञान मार्ग

(B) कर्म मार्ग

(C) भक्ति मार्ग

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


41. जजिया किससे लिया जाता था?

(A) व्यापारियों से

(B) बुद्धिजीवियों से

(C) सैनिकों से

(D) जिम्मियों से

Ans:- (D)


42. दिल्ली किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) सोन

(B) यमुना

(C) गोमती

(D) गंगा

Ans:- (B)


43. कबीर शिष्य थे:

(A) रामानुज के

(B) नानक के

(C) रामानन्द के

(D) श्रीरंगम के

Ans:- (C)


44. भारत में रेलवे की शुरूआत हुई थी:

(A) 1753 ई० में

(B) 1973 ई० में

(C) 1853 ई० में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


45. महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस भाषा में है?

(A) अँग्रेजी

(B) गुजराती

(C) हिन्दी

(D) बंगला

Ans:- (B)


46. बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई?

(A) 1905

(B) 1906

(C) 1911

(D) 1914

Ans:- (A)


47. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे?

(A) ए०ओ० ह्यूम

(B) रानी लक्ष्मीबाई

(C) गाँधीजी

(D) नेहरू

Ans:- (A)


48. भारत किस वर्ष गणतंत्र हुआ?

(A) 1947

(B) 1950

(C) 1952 

(D) 1957

Ans:- (B)


49. घोड़े की हड्डियों के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?

(A) लोथल

(B) कालीबंगा

(C) सुतकोतड़ा

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:- (C)


50. सर्वाधिक प्राचीन स्मृति ग्रंथ कौन है?

(A) नारद स्मृति

(B) याज्ञवल्क्य स्मृति

(C) मनुस्मृति

(D) गौतम स्मृति

Ans:- (C)


51. भारत का प्रथम मुगल सम्राट कौन था?

(A) बाबर

(B) औरंगजेब

(C) मुहम्मद शाह

(D) बहादुर शाह जफर

Ans:- (A)


52. अकबर निम्नलिखित में से किस पर अधिकार नहीं कर सका?

(A) मारवाड़

(B) मेवाड़

(C) जोधपुर

(D) चित्तौड़

Ans:- (B)


53. दीन-ए-इलाही किससे संबंधित है?

(A) बाबर से

(B) अकबर से

(C) हुमायूँ से

(D) शाहजहाँ से

Ans:- (B)


54. तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन हैं?

(A) बाबर

(B) अकबर

(C) हुमायूँ

(D) फैज़ी

Ans:- (A)


55. आलमगीर के नाम से कौन-सा मुगल बादशाह जाना जाता था?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) बहादुरशाह

Ans:- (C)


56. मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था?

(A) आहर

(B) सूबा

(C) सरकार

(D) दस्तूर

Ans:- (C)


57. हम्पी को यूनेस्कों द्वारा विश्व पुरातत्व स्थल किस वर्ष घोषित किया गया?

(A) 1856

(B) 1876

(C) 1902

(D) 1986

Ans:- (D)


58. तेनालीराम का संबंध किस साम्राज्य से है?

(A) विजयनगर

(B) बीजापुर

(C) मुगल

(D) बहमनी

Ans:- (A)


59. हरिहर एवं बुक्का ने कब विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी?

(A) 1326 ई०

(B) 1336 ई०

(C) 1339 ई०

(D) 1356 ई०

Ans:- (B)


60. नानक का जन्म स्थान कहाँ है?

(A) काशी

(B) अमृतसर

(C) पटना

(D) तलवंडी

Ans:- (D)


61. 'जय हिन्दका नारा किसने दिया?

(A) भगत सिंह

(B) आजाद

(C) नेहरू

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Ans:- (D)


62. अकबर के राज में राजस्व व्यवस्था किसके हाथ में था?

(A) बीरबल

(B) बैरम बैरम खाँ

(C) मान सिंह

(D) टोडरमल

Ans:- (D)


63. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) सोन

(B) यमुना

(C) गोमती

(D) गंगा

Ans:- (B)


64. मौर्य साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था?

(A) बिन्दुसार

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) अशोक

(D) महेन्द्र

Ans:- (B)


65. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है?

(A) लार्ड कर्जन को

(B) अलेक्जेंडर कनिंघम को

(C) दयाराम साहनी को

(D) लार्ड डलहौजी को

Ans:- (B)


66. ईस्ट इंडिया कम्पनी को बंगाल की दीवानी किसने प्रदान की?

(A) सिराजुद्दौला

(B) शुजाउद्दौला

(C) शाह आलम द्वितीय

(D) मीर कासिम

Ans:- (C)


67. 'मज्म-उल-बहरीनकी रचना किसने की?

(A) गुलबदन बेगम

(B) औरंगजेब

(C) दारा शिकोह

(D) जैबुन्निसा

Ans:- (C)


68. लिंगायत आंदोलन का प्रादुर्भाव कहाँ हुआ?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) उड़ीसा

(D) कश्मीर

Ans:- (B)


69. इब्न-बतूता कितने वर्षों तक भारत में रहा?

(A) 8 वर्ष

(B) 10 वर्ष

(C) 14 वर्ष

(D) 16 वर्ष

Ans:- (C)


70. 'लॉटरी कमेटीका गठन कब किया गया?

(A) 1810

(B) 1817

(C) 1825

(D) 1828

Ans:- (B)


71. 1942 में कौन-सा आंदोलन हुआ था?

(A) खिलाफत

(B) असहयोग

(C) सविनय अवज्ञा

(D) भारत छोड़ो

Ans:- (D)


72. सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष कब चुने गए थे?

(A) 1938 ई० में

(B) 1939 ई में

(C) 1938 एवं 1939 ई में

(D) कभी नहीं

Ans:- (C)


73. काला कानून किसे कहा गया?

(A) रौलेट एक्ट

(B) हण्टर रिपोर्ट

(C) वुड्स डिस्पैच

(D) 1919 का अधिनियम

Ans:- (A)


74. 1939 में फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की थी?

(A) जिन्ना

(B) एम०एन० राय

(C) राजगोपालाचारी

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Ans:- (D)


75. कैबिनेट मिशन किस वर्ष भारत आया था?

(A) 1944 ई०

(B) 1945 ई०

(C) 1946 ई०

(D) 1947 ई

Ans:- (C)


76. मुस्लिम लीग द्वारा मुक्ति दिवस कब मनाया गया?

(A) 22 दिसम्बर, 1935

(B) 22 दिसम्बर, 1936

(C) 22 दिसम्बर, 1938

(D) 22 दिसम्बर, 1939

Ans:- (D)


77. भारत का विभाजन ब्रिटिश शासन की किस योजना का परिणाम है?

(A) माउण्टबेटन योजना

(B) क्रिप्स योजना

(C) कैबिनेट मिशन योजना 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


78. सीधी कार्रवाई की धमकी किसने दी थी?

(A) हिन्दू महासभा

(B) मुस्लिम लीग

(C) स्वराज दल

(D) काँग्रेस

Ans:- (B)


79. स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लार्ड माउंटबेटन

(B) सी राजगोपालाचारी

(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(D) क्रिप्स

Ans:- (A)


80. भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(C) सरदार पटेल

(D) बी०आर० अम्बेडकर

Ans:- (B)


81. मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) रावी

(B) सिन्धु

(C) व्यास

(D) सतलज

Ans:- (B)


82. मोहनजोदड़ो की खोज 1922 में किसने की थी?

(A) दयाराम साहनी

(B) राखालदास बनर्जी

(C) माधोस्वरूप वत्स

(D) रंगनाथ राव

Ans:- (B)


83. कालीबंगा कहाँ स्थित है?

(A) सिन्ध

(B) बंगाल

(C) पंजाब

(D) राजस्थान

Ans:- (D)


84. सिन्धु सभ्यता में गोदी (dockyard) कहाँ से मिला है?

(A) कालीबंगा

(B) रोपड़

(C) बनवाली

(D) लोथल

Ans:- (D)


85. निम्नलिखित देवताओं में से कौन सैन्धव सभ्यता के प्रमुख देवता थे?

(A) गणेश

(B) शिव

(C) विष्णु

(D) वरुण

Ans:- (B)


86. अशोक का संबंध किस वंश से है?

(A) शुंग

(B) नन्द

(C) गुप्त

(D) मौर्य

Ans:- (D)


87. मेगास्थनीज भारत में किसके दरबार में आया था?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) बिन्दुसार

(C) अशोक

(D) कनिष्क

Ans:- (A)


88. महाभाष्य के लेखक कौन हैं?

(A) कौटिल्य

(B) कालिदास

(C) हरिषेण

(D) पंतजलि

Ans:- (D)


89. प्रयाग प्रशस्ति का संबंध किस गुप्त शासक से है?

(A) चन्द्रगुप्त-I

(B) समुद्रगुप्त

(C) स्कन्दगुप्त

(D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

Ans:- (B)


90. किस शासक को प्रियदर्शी कहा गया है?

(A) अशोक

(B) समुद्रगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त

(D) बिन्दुसार

Ans:- (A)


91. 1857 के विद्रोह को किसने 'राष्ट्रीय विद्रोहकहा है?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) लारेंस

(C) सावरकर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


92. बीबीघर कत्लेआम कहाँ पर हुआ था?

(A) झाँसी

(B) कानपुर

(C) सागर

(D) लखनऊ

Ans:- (B)


93. स्वेज नहर व्यापार हेतु कब खोली गयी थी?

(A) 1870 ई०

(B) 1869 ई०

(C) 1878 ई०

(D) 1860 ई०

Ans:- (B)


94. सात द्वीपों का नगर किसे कहा जाता है?

(A) बम्बई

(B) कलकत्ता

(C) शिमला

(D) बैंगलोर

Ans:- (A)


95. अखिल भारतीय स्तर पर पहली जनगणना कब हुई थी?

(A) 1871

(B) 1872

(C) 1891

(D) 1894

Ans:- (B)


96. 'करो या मरोंका नारा किसने दिया था?

(A) गाँधी

(B) तिलक

(C) गोखले

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Ans:- (A)


97. दांडी यात्रा का नेतृत्व किसने किया था?

(A) गाँधी

(B) नेहरू

(C) पटेल

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:- (A)


98. चम्पारण आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ था?

(A) 1920 ई०

(B) 1930 ई०

(C) 1925 ई०

(D) 1917 ई०

Ans:- (D)


99. महात्मा गाँधी के बचपन का क्या नाम था?

(A) तनु

(B) मोनिया

(C) केसर

(D) गोविन्द

Ans:- (B)


100. गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष आरंभ किया था?

(A) 1920

(B) 1922

(C) 1930

(D) 1942

Ans:- (A)