12TH GEOGRAPHY QUESTION PAPER 2023


1. नागपुर योजना संबंधित है:

(A) सड़क परिवहन से

(B) जल परिवहन से

(C) वायु परिवहन से

(D) पाइपलाइन से

Ans:- (A)


2. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 1 का विस्तार है:

(A) इलाहाबाद से हेल्दिया

(B) सदिया से धुबरी

(C) कोट्टापुरम से कोल्लम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


3. हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर (HVJ) पाइपलाइन का हजीरा अवस्थित है:

(A) मध्य प्रदेश में

(B) उत्तर प्रदेश में

(C) गुजरात में

(D) बिहार में

Ans:- (C)


4. कोंकण रेलवे का विस्तार किस राज्य में नहीं है?

(A) गुजरात

(B) गोवा

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

Ans:- (A)


5. भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई?

(A) 1852

(B) 1862

(C) 1853

(D) 1854

Ans:- (C)


6. इनसैट का संबंध है:

(A) उपग्रह संचार से

(B) वायु परिवहन से

(C) प्रदूषण से

(D) सर्वेक्षण से

Ans:- (A)


7. भारत का सबसे बड़ा पत्तन है:

(A) मुम्बई

(B) पारादीप

(C) हल्दिया

(D) चेन्नई

Ans:- (A)


8. राउरकेला इस्पात संयंत्र अवस्थित है:

(A) झारखंड में

(B) राजस्थान में

(C) ओडिशा में

(D) पश्चिम बंगाल में

Ans:- (C)


9. टाटा लौह-इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है?

(A) भिलाई

(B) भद्रावती

(C) जमशेदपुर

(D) दुर्गापुर

Ans:- (C)


10. भारत का मैनचेस्टर है:

(A) कानपुर

(B) लखनऊ

(C) अहंमदाबाद

(D) इंदौर

Ans:- (C)


11. ट्रांबे औद्योगिक केन्द्र किस राज्य में है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) गोवा

(D) पश्चिम बंगाल

Ans:- (B)


12. नई औद्योगिक नीति लागू की गई:

(A) 1984 में

(B) 1990 में

(C) 1991 में

(D) 2001 में

Ans:- (C)


13. पर्वतीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम की शुरुआत किस पंचवर्षीय योजना में हुई?

(A) तीसरी

(B) चौथी

(C) पाँचवीं

(D) छठी

Ans:- (C)


14. नीति आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 1950

(B) 1991

(C) 2014

(D) 2015

Ans:- (D)


15. विकास का केन्द्र बिन्दु है:

(A) संसाधनों तक पहुँच

(B) स्वास्थ्य

(C) शिक्षा

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


16. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?

(A) उत्तर अमेरिका 

(B) दक्षिण अमेरिका 

(C) एशिया

(D) आस्ट्रेलिया

Ans:- (C)


17. निम्नलिखित देशों में से किसका लिंगानुपात सर्वाधिक है?

(A) जापान

(B) फ्रांस

(C) चीन

(D) लैटविया

Ans:- (D)


18. मानव विकास सूचकांक को किसने विकसित किया?

(A) डॉ० महबूब-उल-हक

(B) रघुराम राजन

(C) मनमोहन सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


19. निम्न में से कौन प्राथमिक क्रियाकलाप से संबंधित् है?

(A) कृषि

(B) वानिकी

(C) आखेट

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


20. निम्न में से कौन रोपण फसल नहीं है?

(A) कॉफी

(B) गन्ना

(C) गेहूँ

(D) रबड़

Ans:- (C)


21. 'पशुचारणकिस आर्थिक क्रियाकलाप से संबधित है?

(A) प्राथमिक क्रियाकलाप

(B) द्वितीयक क्रियाकलाप

(C) तृतीयक क्रियाकलाप

(D) चतुर्थ क्रियाकलाप

Ans:- (A)


22. कोलकाता पत्तन किस नदी पर स्थित है?

(A) गंगा

(B) दामोदर

(C) हुगली

(D) यमुना

Ans:- (C)


23. निम्नलिखित पत्तनों में से कौन भारत के पूर्वी तट पर है?

(A) मुम्बई

(B) मार्मागाओ

(C) कांडला

(D) पारादीप

Ans:- (D)


24. निम्न नदियों में से सर्वाधिक प्रदूषित कौन है?

(A) यमुना

(B) सतलज

(C) गोदावरी

(D) सोन

Ans:- (A)


25. निम्नलिखित में से कौन सामतमन्न वर्षा का एक कारण हैं?

(A) जल प्रदूषण

(B) वायु प्रदूषण

(C) ध्वनि प्रदूषण

(D) भू-प्रदूषण

Ans:- (B)


26. नमामि गंगे कार्यक्रम किस नदी से संबंधित है?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) नर्मदा

Ans:- (A)


27. हीराकुंड परियोजना है

(A) ओडिशा में

(B) बिहार में

(C) झारखंड में 

(D) छत्तीसगढ़ में

Ans:- (A)


28. निम्न में से कौन दक्षिण भारत की नदी है?

(A) गंगा

(B) हुगली

(C) दामोदर

(D) कृष्णा

Ans:- (D)


29. निम्न में से कौन खनन नगर नहीं हैं?

(A) झरिया

(B) रानीगंज

(C) खेतड़ी

(D) पटना

Ans:- (D)


30. सिंगरेनी है:

(A) राजधानी नंगरे

(B) खनन नगर

(C) पर्यटक नगर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


31. रबी फसल की बोआई कब होती है?

(A) अक्टूबर-नवम्बर

(B) मार्च-अप्रैल

(C) जून-जुलाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


32. गेहूँ फसल उदाहरण है:

(A) रबी का

(B) खरीफ का

(C) जायद का

(D) इनमें से सभी

Ans:- (A)


33. चावल उत्पादन में अग्रणी राज्य है: 

(A) केरल

(B) गोवा

(C) महाराष्ट्र.

(D) पश्चिम बंगाल

Ans:- (D)


34. कपास उत्पादन में अग्रणी राज्य है:

(A) गुजरात

(B) झारखंड

(C) बिहार

(D) ओडिशा

Ans:- (A)


35. निम्न में से किसमें टैनिन पाई जाती है?

(A) चाय

(B) कॉफी

(C) गन्ना

(D) कपास

Ans:- (A)


36. मीटर गेज लाइन की चौड़ाई कित कितनी होती है?

(A) 1.5 मीटर

(B) 1.6 मीटर

(C) 1.7 मीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


37. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई?

(A) 1943

(B) 1955

(C) 2000

(D) 2005

Ans:- (B)


38. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय स्थित है: 

(A) न्यूयार्क में

(B) वियना में

(C) जेनेवा में

(D) नई दिल्ली में

Ans:- (C)


39. अवादान उदाहरण है:

(A) तेल पत्तन का

(B) सुवारी पत्तन का

(C) पैकेट पत्तन का

(D) नौसेना पत्तन का

Ans:- (A)


40. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है

(A) मक्का

(B) जैरूसलम

(C) वाराणसी

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


41. सड़क के सहारे किस प्रतिरूप की बस्ती मिलती है

(A) गोलाकार

(B) रेखीय

(C) आयताकार

(D) सीढ़ीनुमा

Ans:- (B)


42. मेगालोपोलिस का अर्थ होता है:

(A) मिलियन सिटी 

(B) सन्नगर

(C) मेगा सिटी

(D) विशाल नगर

Ans:- (D)


43. विश्व की प्रथम नगरीय बस्ती कौन है?

(A) पेरिस

(B) लंदन

(C) दिल्ली

(D) मैनचेस्टर

Ans:- (B)


44. बिग इंच संबंधित है:

(A) रेलमार्ग से

(B) वायुमार्ग से

(C) पाइपलाइन से

(D) जलमार्ग से

Ans:- (C)


45. भारत का सबसे कम साक्षर राज्य है:

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) राजस्थान

(D) गोवा

Ans:- (A)


46. निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) असम

(C) मिजोरम

(D) सिक्किम

Ans:- (A)


47. भारत में जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर है:

(A) 3%

(B) 4%

(C) 2.6%

(D) 1.64%

Ans:- (D)


48. भारत में पुरुष प्रवास का कारण है:

(A) शिक्षा

(B) रोजगार

(C) व्यवसाय

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


49. 2011 की जनगणना के अनुसारभारत में साक्षरता है:

(A) 63 प्रतिशत

(B) 73 प्रतिशत

(C) 74.04 प्रतिशत

(D) इनमें से सभी

Ans:- (C)


50. भारत में जनगणना का महान विभाजकवर्ष है:

(A) 1951

(B) 1931

(C) 1921

(D) 1971

Ans:- (C)


51. परिसंचरण की धमनियाँ संबंधित है:

(A) सड़क मार्ग से

(B) रेलमार्ग से

(C) जलमार्ग से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


52. मानव भूगोल का संस्थापक किसे कहा जाता है?

(A) रैटजेल

(B) हम्बोल्ट

(C) रिटर

(D) ब्लाश

Ans:- (A)


53. मात्रात्मक क्रांति संबंधित है:

(A) मानव भूगोल से

(B) भौतिक भूगोल से

(C) (A) तथा (B) दोनों से 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


54. विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से भारत का स्थान कौन-सा है?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

Ans:- (A)


55. प्रवासी जो नये स्थान पर जाते हैंकहलाते हैं:

(A) अप्रवासी

(B) उत्प्रवासी

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


56. विश्व में जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग एशिया में निवास करती है?

(A) 40 प्रतिशत

(B) 60 प्रतिशत

(C) 50 प्रतिशत 

(D) 65 प्रतिशत

Ans:- (B)


57. पृथ्वी पर कुल जल का कितना प्रतिशत भाग अलवणीय जल है?

(A) 2 प्रतिशत

(B) 3 प्रतिशत

(C) 4 प्रतिशत

(D) 1 प्रतिशत

Ans:- (B)


58. निम्न में से कौन धात्विक खनिज है?

(A) लोहा

(B) मैंगनीज

(C) ताँबा

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


59. बैलाडीला प्रसिद्ध है:

(A) लौह अयस्क के लिए 

(B) कोयला के लिए

(C) ताँबा के लिए

(D) अभ्रक के लिए

Ans:- (A)


60. गुरुहिसानी खान किस खनिज से सम्बन्धित है?

(A) लौह-अयस्क

(B) कोयला

(C) बॉक्साइट

(D) ताँबा

Ans:- (A)


61. बॉक्साइट उत्पादन में अग्रणी राज्य है:

(A) ओडिशा

(B) गोवा

(C) असम

(D) कर्नाटक

Ans:- (A)


62. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है?

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) प्राकृतिक गैस

(D) सौर ऊर्जा

Ans:- (D)


63. कलपक्कम किस राज्य में है?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) कर्नाटक

Ans:- (A)


64. पंपास कहाँ हैं?

(A) दक्षिण अमेरिका 

(B) यूरोप

(C) एशिया

(D) अफ्रीका

Ans:- (A)


65. बमिंघम कहाँ है?

(A) भारत में

(B) ग्रेट-ब्रिटेन में

(C) जर्मनी में

(D) आस्ट्रेलिया में

Ans:- (B)


66. कच्चा लोहा में मैंगनीज मिलाकर क्या बनाया जाता है?

(A) इस्पात

(B) सोना

(C) अभ्रक

(D) चाँदी

Ans:- (A)


67. निम्नलिखित में से कौन तृतीयक क्रियाओं से सम्बन्धित है?

(A) परिवहन

(B) संचार

(C) सेवाएँ

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


68. लाल कॉलर का सम्बन्ध है:

(A) प्राथमिक क्रिया से

(B) द्वितीयक क्रिया से

(C) तृतीयक क्रिया से

(D) पंचम क्रिया से

Ans:- (A)


69. विश्व में सर्वप्रथम रेलगाड़ी कब चली?

(A) 1826

(B) 1852

(C) 1925

(D) 1862

Ans:- (A)


70. विश्व का सघनतम रेलतंत्र पाया जाता है:

(A) यूरोप में

(B) एशिया में

(C) अफ्रीका में

(D) उत्तरी अमेरिका में

Ans:- (A)