12TH POLITICAL SCIENCE QUESTION PAPER 2022


1. केन्द्र और राज्य सम्बन्धों के बीच प्रमुख बाधा क्या है?

(A) राज्यपाल का पद

(B) अनुच्छेद 356

(C) राज्यों के केन्द्र के ऊपर निर्भरता

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


2. संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों की चर्चा की गई है?

(A) भाग-I

(B) भाग-II

(C) भाग-III

(D) भाग-IV

Ans:- (C)


3. स्टॉकहोम सम्मेलन सम्बन्धित है:

(A) पर्यावरण से

(B) महिला अधिकारों से

(C) मानवाधिकारों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


4. भारत ने बांग्लादेश मुक्ति युद्ध से कब हस्तक्षेप किया था?

(A) नवम्बर, 1971

(B) फरवरी, 1972

(C) दिसम्बर, 1971

(D) अप्रैल, 1972

Ans:- (C)


5. निम्न में से किस प्रधानमंत्री ने 'नो फर्स्ट यूजकी नीति पर पुनर्विचार की बात कही?

(A) मनमोहन सिंह

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) नरेन्द्र मोदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


6. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि के अनिश्चितकालीन विस्तार का विरोध कब किया गया था?

(A) 1991

(B) 1995

(C) 2001

(D) 2005

Ans:- (B)


7. यूरोपीय संघ के कितने सदस्य देश है?

(A) 27

(B) 28

(C) 26

(D) 29

Ans:- (A)


8. सेनजेन देशों में शामिल है:

(A) यूरोपीय देश

(B) एशियाई देश

(C) अफ्रीकी देश

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


9. दक्षेस का पहला शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(A) ढाका

(B) नई दिल्ली

(C) कोलम्बो

(D) काठमांडू

Ans:- (A)


10. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं?

(A) 7

(B) 5

(C) 6

(D) 8

Ans:- (C)


11. 1949 में नाटो से कितने राज्य सम्बन्धित थे?

(A) ग्यारह राष्ट्र

(B) नौ राष्ट्र

(C) बारह राष्ट्र

(D) दस राष्ट्र

Ans:- (C)


12. 'आपरेशन स्टॉर्मसम्बन्धित है:

(A) खाड़ी युद्ध से

(B) अरब-इजराइयल युद्ध से

(C) अफगानिस्तान से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


13. किस घटना के बाद सोवियत संघ अस्तित्व में आया?

(A) फ्रांस की क्रांति

(B) प्रथम विश्व युद्ध

(C) समाजवादी क्रांति 

(D) नवम्बर क्रांति

Ans:- (D)


14. सोवियत संघ के विखंडन के बाद कौन-सा देश अकेली महाशक्ति बन गया?

(A) ब्रिटेन

(B) चीन

(C) रूस

(D) अमेरिका

Ans:- (D)


15. अमरीकी आधिपत्य के रूप में कौन-सा काल जाना जाता है?

(A) 1960 के बाद का काल

(B) शीत युद्ध काल

(C) 1980 के बाद का काल

(D) शीत युद्ध के बाद का काल

Ans:- (D)


16. सोवियत संघ को पूर्ण रूप से कब भंग कर दिया गया था?

(A) 1989

(B) 1990

(C) 1991

(D) 1992

Ans:- (C)


17. सोवियत व्यवस्था में अर्थव्यवस्था को कौन नियंत्रित करता था?

(A) व्यापारीगण

(B) राज्य

(C) जनता

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (B)


18. 'शॉक थेरीपीके द्वारा किस तरह की अर्थव्यवस्था प्रस्तावित की गई थी?

(A) साम्यवादी

(B) समाजवादी

(C) पूँजीवादी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


19. सोवियत व्यवस्था ने अपनी लोकप्रियता इतनी जल्दी क्यों खो दी?

(A) यह ज्यादा लोकतांत्रिक हो गया

(B) जनता व्यवस्था से ऊब गई थी

(C) यह जनता का शोषण कर रही थी

(D) यह अत्यन्त अधिनायकवादी और नौकरशाही तंत्र की व्यवस्था हो गई थी

Ans:- (D)


20. सोवियत संघ का उत्तराधिकारी राज्य कौन बना?

(A) बेलारूस

(B) रूस

(C) यूक्रेन

(D) जॉर्जिया

Ans:- (B)


21. भारत और बांग्लादेश के बीच मुख्य मुद्दा क्या है?

(A) जल विवाद

(B) सीमा विवाद

(C) आतंकवाद

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


22. भारत-पाकिस्तान के बीच 1948 के युद्ध में विवाद का मुद्दा क्या था?

(A) आतंकवाद

(B) सीमा विवाद

(C) कश्मीर

(D) इनमें से सभी

Ans:- (C)


23. श्रीलंका के जातीय संघर्ष में भारत सीधे-सीधे कब शामिल हुआ?

(A) 1987 में

(B) 1988 में

(C) 1989 में

(D) 1999 में

Ans:- (A)


24. 'यूनीसेफका मुख्यालय कहाँ है?

(A) टोक्यो

(B) न्यूयॉर्क

(C) शिकागो

(D) लंदन

Ans:- (B)


25. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1949 में

(B) 1944 में

(C) 1950 में

(D) 1952 में

Ans:- (B)


26. अमेरिका पूरे विश्व राजनीति पर अपना प्रभुत्व केसे रखता है?

(A) अपने व्यापार के द्वारा

(B) अपनी तकनीकी के द्वारा

(C) अपने अंतरिक्ष अनुसंधान के द्वारा

(D) दूसरे देशों को सैन्य और आर्थिक सहयोग द्वारा

Ans:- (D)


27. वैश्वीकरण के चार आधारभूत आयामों का पहचान किसने की?

(A) आईएमएफ

(B) संयुक्त राष्ट्र

(C) विश्व बैंक

(D) यूरोपियन संघ

Ans:- (A)


28. क्या भारत आईएमएफ का सदस्य है?

(A) संस्थापक सदस्य  

(B) कभी नहीं

(C) अस्थायी सदस्य है 

(D) स्थायी सदस्य है

Ans:- (A)


29. आईएमएफ के कितने सदस्य हैं?

(A) 193

(B) 190

(C) 51

(D) 12

Ans:- (B)


30. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) लंदन

(B) पेरिस

(C) ब्रुसेल्स

(D) रोम

Ans:- (C)


31. भारत में पहले नगर निगम की स्थापना कब की गई थी?

(A) 1687

(B) 1688

(C) 1857

(D) 1950

Ans:- (B)


32. 2022 मे बिहार में कितने नगर निगम हैं?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 15

Ans:- (C)


33. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था का विचार कहाँ से ग्रहण किया गया था?

(A) बॉम्बे प्लान से 

(B) गाँधी दर्शन से

(C) सोवियत संघ से

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (B)


34. निम्न में से किसे सबसे पहले भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?

(A) सी०राजगोपालाचारी 

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 

(C) एस० राधाकृष्णन

(D) पंडित नेहरू

Ans:- (A)


35. भारतीय जनसंघ जनसंघ का संस्थापक कौन था?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सुभाष चन्द्र बोस

(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(D) पंडित दीन दयाल उपाध्याय

Ans:- (C)


36. 1960 में किन राजयों का निर्माण हुआ था?

(A) महाराष्ट्र और गुजरात

(B) राजस्थान और गुजरात

(C) पंजाब और हरियाणा

(D) जम्मू और कश्मीर

Ans:- (A)


37. 1956 में राज्यों के पुनर्गठन का आधार क्या था?

(A) भाषा

(B) धर्म

(C) भौगोलिक क्षेत्र

(D) जाति

Ans:- (A)


38. निम्न में से किसने देशी रियासतों के एकीकरण में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई?

(A) महात्मा गाँधी 

(B) सरदार पटेल

(C) जवाहरलाल नेहरू 

(D) बी०आर० अंबेडकर

Ans:- (B)


39. पंजाब का पुनर्गठन कब हुआ था?

(A) 1956

(B) 1966

(C) 2000

(D) 2019

Ans:- (B)


40. 'नागा नेशनल काउंसिलका नेता कौन था?

(A) अगाथा संगमा

(B) पी०ए० संगमा

(C) लाल देंगा

(D) अंगामी जापू फिजो

Ans:- (D)


41. 'मार्शल योजनाक्या थी?

(A) यूरोपीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना 

(B) यूरोप को सैन्य सहायता पहुँचाना

(C) यूरोप और अमेरिका को संगठित करना 

(D) इनमें से सभी

Ans:- (A)


42. ओ०ई०सी० की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1947 में

(B) 1948 में

(C) 1949 में

(D) 1950 में

Ans:- (B)


43. राजीव गाँधी ने चीन की यात्रा कब की थी?

(A) 1985 में

(B) 1986 में

(C) 1987 में

(D) 1988 में

Ans:- (D)


44. दक्षेस (सार्क) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1985 में

(B) 1986 में

(C) 1987 में

(D) 1988 में

Ans:- (A)


45. सार्क का आठवाँ सदस्य देश कौन है?

(A) नेपाल

(B) अफगानिस्तान

(C) फिलीपींस

(D) भूटान

Ans:- (B)


46. एआरएफ का पूरा रूप क्या है?

(A) एसोसिएशन फॉर रीजनल फोरम

(B) आसियान रीजनल फोरम

(C) एशियन रिसर्च फोरम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


47. सार्क का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) ढाका

(B) कोलम्बों

(C) काठमाण्डु

(D) नई दिल्ली

Ans:- (C)


48. 'खुले द्वारा की नीतिचीन का द्वारा कब स्वीकार की गई?

(A) 1949

(B) 1954

(C) 1978

(D) 1989

Ans:- (C)


49. 10 दिसम्बर को क्या मनाया जाता है?

(A) मानवाधिकार दिवस

(B) पर्यावरण दिवस

(C) महिला दिवस

(D) मजदूर दिवस

Ans:- (A)


50. स्टॉकहोम सम्मेलन किससे संबंधित थे?

(A) पर्यावरण से

(B) शिक्षा से

(C) महिला अधिकार से 

(D) बाल अधिकार से

Ans:- (A)


51. राज्यसभा के कितने सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है?

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 15

Ans:- (B)


52. भारत के प्रथम विदेशमंत्री थे

(A) कृष्ण मेनन

(B) सरदार पटेल

(C) पंडित नेहरू

(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Ans:- (C)


53. राज्यसभा का सभापति होता है

(A) राष्ट्रपति

(B) उप-राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्य न्यायाधीश

Ans:- (B)


54. प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है?

(A) लोकसभा के अध्यक्ष

(B) मुख्य न्यायाधीश

(C) राष्ट्रपति

(D) सामान्य जनता

Ans:- (C)


55. राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है?

(A) मुख्यमंत्री

(B) राज्यपाल

(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(D) प्रधानमंत्री

Ans:- (B)


56. भारत में किस तरह की दलीय व्यवस्था है?

(A) एक-दलीय व्यवस्था

(B) द्विदलीय व्यवस्था

(C) बहुदलीय व्यवस्था

(D) एक-दलीय प्रभुत्व वाली व्यवस्था

Ans:- (C)


57. भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना द्वारा चुना जाता है?

(A) निर्वाचक मंडल द्वारा 

(B) लोकसभा द्वारा

(C) राज्यसभा द्वारा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


58. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है:

(A) लोकसभा के प्रति 

(B) राष्ट्रपति के प्रति 

(C) संसद के प्रति

(D) न्यायपालिका के प्रति

Ans:- (A)


59. भारत की समस्त कार्यकारी शक्तियाँ निहित है:

(A) संसद में

(B) जनता में

(C) प्रधानमंत्री में

(D) राष्ट्रपति में

Ans:- (D)


60. किस राष्ट्रीय राजनीतिक दल की स्थापना 1980 में हुई थी?

(A) राष्ट्रीय जनता दल

(B) भारतीय जनता पार्टी

(C) जनता दल यूनाइटेड

(D) बहुजन समाज पार्टी

Ans:- (B)


61. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य कब बना?

(A) 1945

(B) 1947

(C) 1950

(D) 1952

Ans:- (A)


62. 2003 में अमेरिका ने किस देश पर आक्रमण किया था?

(A) इराक

(B) ईरान

(C) अफगानिस्तान

(D) सीरिया

Ans:- (A)


63. अंतरर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) न्यूयार्क में

(B) वियना में

(C) जिनेवा में 

(D) हेग में

Ans:- (D)


64. 'ब्रेग्जिटकिस देश से सम्बन्धित है?

(A) इंग्लैंड

(B) फ्रांस

(C) जर्मनी

(D) स्वीट्जरलैंड

Ans:- (A)


65. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है?

(A) अफगानिस्तान

(B) पाकिस्तान

(C) भारत

(D) बांग्लादेश

Ans:- (C)


66. 'पंचशीलनिम्नलिखित में से किन दो देशों द्वारा स्वीकार किया गया था?

(A) भारत और पाकिस्तान

(B) भारत और चीन

(C) पाकिस्तान और चीन

(D) भारत और नेपाल

Ans:- (B)


67. आसियाना शैली (आसियान वे) क्या है?

(A) आसियान के सदस्य देशों की जीवन शैली

(B) आसियान देशों के सहयोगपूर्ण और समन्वयपूर्ण कार्यशौली

(C) आसियान देशों की रक्षा नीति

(D) आसियान देशों को जोड़ने वाली सड़क

Ans:- (B)


68. भारत और चीन ने अपने कूटनीतिक सम्बन्ध कब स्थापित किए थे?

(A) 1944

(B) 1948

(C) 1950

(D) 1952

Ans:- (C)


69. गलवान घाटी कहाँ अवस्थित है?

(A) लद्दाख में

(B) अरुणाचल प्र० में

(C) भूटान में

(D) जम्मू और कश्मीर में

Ans:- (A)


70. नेपाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था की माँग को कब स्वीकार किया गया था

(A) 1991

(B) 1990

(C) 1992

(D) 1995

Ans:- (B)


71. शीत युद्ध के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) यह सोवियत संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक प्रतियोगिता थी

(B) यह महाशक्तियों के बीच विचारधारा की लड़ाई थी

(C) इसने हथियारों के दौड़ की शुरुआत की

(D) सोवियत संघ और अमेरिका सीधे-सीधे युद्धरत थे

Ans:- (D)


72. निम्न में कौन 'नाटोका सदस्य नहीं था?

(A) अमेरिका

(B) सोवियत संघ

(C) फ्रांस

(D) ब्रिटेन

Ans:- (B)


73. बर्लिन की दीवार बनाई गई थी:

(A) 1952

(B) 1959

(C) 1961

(D) 1962

Ans:- (C)


74. यूरोपीय समुदाय ने अपना नाम यूरोपीय संघ कब रखा?

(A) 1990 में

(B) 1991 में

(C) 1992 में

(D) 1993 में

Ans:- (D)


75. इंडोनेशिया किस देश का उपनिवेश था?

(A) ब्रिटेन

(B) हालैंड

(C) फ्रांस

(D) पुर्तगाल

Ans:- (D)


76. बर्मा किस देश का पुराना नाम है?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) म्यांमार

(D) नेपाल

Ans:- (C)


77. अफ्रीकी शब्द 'अपारथीडका मतलब होता है:

(A) एकजुटता

(B) अलग रहना

(C) पृथकता

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


78. इजरायल एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया:

(A) मई 1948 में

(B) अगस्त 1949 में

(C) जून 1950 में

(D) अगस्त 1947 में

Ans:- (A)


79. सेन्टों की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1956

(B) 1957

(C) 1955

(D) 1954

Ans:- (C)


80. द्वितीय विश्व युद्ध किसने लंबे समय तक चला था?

(A) पाँच साल

(B) छः साल

(C) सात साल

(D) तीन सान

Ans:- (B)


81. किस पृथ्वी सम्मेलन ने पर्यावरण को विश्व राजनीति के केन्द्र में ला दिया?

(A) 1992

(B) 1997

(C) 2005

(D) 2001

Ans:- (A)


82. योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1950

(D) 1955

Ans:- (C)


83. पहली पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1955

Ans:- (B)


84. भारत में पंचायती राज व्यवस्था किस विचारधारा पर आधारित है?

(A) गाँधी दर्शन

(B) समाजवाद

(C) पूँजीवाद

(D) इनमें से सभी

Ans:- (A)


85. भारत में सबसे पहले किस गठबंधन सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका?

(A) मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार

(B) ए०बि० वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार

(C) नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार

(D) वी०पी० सिंह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार

Ans:- (D)


86. संयुक्त मोर्चा की सरकार कब बनी थी?

(A) 1997

(B) 1998

(C) 1990

(D) 1996

Ans:- (D)


87. सुरक्षा परिषद् के कोई अस्थाई सदस्य का कार्यकाल क्या होता है?

(A) 1 वर्ष

(B) 2 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) 4 वर्ष

Ans:- (B)


88. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य अंग नहीं है?

(A) महासभा

(B) सुरक्षा परिषद्

(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय

(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन

Ans:- (D)


89. वित्त विधेयक को राज्य सभा कितने दिनों तक रोक सकती है?

(A) 7 दिन

(B) 10 दिन

(C) 14 दिन

(D) 20 दिन

Ans:- (C)


90. पंचशील समझौता कब हुआ?

(A) 1950

(B) 1952

(C) 1953 

(D) 1954

Ans:- (D)


91. निम्न में से कौन से देश G-77 का सदस्य है?

(A) अविकसित देश

(B) विकसित देश

(C) विकासशील देश

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


92. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा अंग है:

(A) महासभा

(B) सुरक्षा परिषद्

(C) सचिवालय 

(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

Ans:- (A)


93. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है?

(A) समानता का अधिकार

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

(D) सम्पत्ति का अधिकार

Ans:- (D)


94. सिक्किम भारत का हिस्सा कब बना?

(A) 1971

(B) 1975

(C) 1977

(D) 1980

Ans:- (B)


95. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1990

(B) 1993

(C) 1995

(D) 1997

Ans:- (B)


96. भारत के प्रथम नियंत्रक एवम् महालेखा परीक्षक कौन थे?

(A) ए०के० चन्द्रा

(B) ए०के० राय

(C) एस० रंगनाथन

(D) वी० नरहरि राव

Ans:- (D)


97. 1975 की राष्ट्रीय आपातकाल की घोषण के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) राजीव गाँधी

(B) इंदिरा गाँधी

(C) मोरारजी देसाई

(D) चौधरी चरण सिंह

Ans:- (B)


98. 'पूर्व की ओर देखो नीतिकिस प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई थी?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी

(B) इन्द्र कुमार गुजराल

(C) पी॰वी॰ नरसिम्हा राव

(D) मनमोहन सिंह

Ans:- (C)


99. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद 'जीवन के अधिकारसे सम्बन्धित है?

(A) अनुच्छेद 14

(B) अनुच्छेद 15

(C) अनुच्छेद 18

(D) अनुच्छेद 21

Ans:- (D)


100. भारत के संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्वों को किस देश से लिया गया है?

(A) इंग्लैंड

(B) कनाडा

(C) सं०रा० अमेरिका

(D) आयरलैंड

Ans:- (D)