REASONING GK


126. नौ दिन पहले मोहिनी सिनेमा देखने गई, वह केवल बृहस्पतिवार को ही सिनेमा देखने जाती है, आज सप्ताह का कौन-सा दिन है?

(A) शनिवार

(B) मंगलवार

(C) रविवार

(D) बृहस्पतिवार

Ans:- (A)


127. यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शुक्रवार है, तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था?

(A) शनिवार

(B) गुरुवार

(C) सोमवार

(D) रविवार

Ans:- (A)


128. यदि किसी वर्ष में, जोकि लीप वर्ष नहीं है, 28 फरवरी को सोमवार है, तो आगामी 2 जनवरी को कौन-सा दिन होगा?

(A) शुक्रवार

(B) सोमवार

(C) मंगलवार

(D) बुधवार

Ans:- (B)


129. यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?

(A) नारंगी

(B) हरा

(C) पीला

(D) लाल

Ans:- (A)


130. गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो?

(A) सीता, रीता से ज्यादा सुंदर है

(B) सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है

(C) गीता, रीता से ज्यादा सुंदर है

(D) रीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है

Ans:- (B)


131. 45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में एक बालक का बीसवाँ स्थान है। जब दो और बालक प्रवेश लेते हैं, तो वह एक स्थान नीचे हो जाता है। उसका अंत से नया स्थान क्या है?

(A) 25वाँ

(B) 26वाँ

(C) 27वाँ

(D) 29वाँ

Ans:- (C)


132. 35 बच्चों की कक्षा में गोविन्द का ऊपर से छठा स्थान है, कृष्ण गोविन्द से 7 स्थान नीचे है। कृष्ण का नीचे से कौन-सा स्थान है?

(A) 19

(B) 20

(C) 22

(D) 23

Ans:- (D)


133. एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है। वह महिला साइमन से किस प्रकार संबंधित है?

(A) माता

(B) फुफेरी बहन

(C) बहन

(D) बुआ

Ans:- (B)


134. C माता है A और B की, यदि D पति है B का, तो C कौन है D की?

(A) माता

(B) चाची

(C) बहन

(D) सास

Ans:- (D)


135. A की माँ B की बहन है और C की बेटी है, D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है?

(A) बहन

(B) नाना या नानी

(C) माँ

(D) पिता

Ans:- (B)


136. राकेश, नितिन से लम्बा है, किन्तु भरत जितना लम्बा नहीं है, लोकेश, राकेश से छोटा है, किन्तु गौरव से लम्बा है, इनमें सबसे लम्बा कौन है?

(A) नितिन

(B) राकेश

(C) भरत

(D) गौरव

Ans:- (C)


137. एक कक्षा में शंकर ऊपर से 16वें स्थान पर और नीचे से 49वें स्थान पर बैठा है, कक्षा में कुल कितने छात्र है?

(A) 64

(B) 65

(C) 66

(D) 67

Ans:- (A)


138. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, बाईं और मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाईं ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, उसका मुख अब किस दिशा की ओर है?

(A) पश्चिम

(B) पूर्व

(C) दक्षिण

(D) उत्तर

Ans:- (D)


139. यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाए, उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो पश्चिम क्या होगा?

(A) दक्षिण-पश्चिम

(B) उत्तर-पश्चिम

(C) उत्तर-पूर्व

(D) दक्षिण-पूर्व

Ans:- (D)


140. विजेत 5 किमी दक्षिण की ओर जाता है, फिर दाईं ओर घूमकर 3 किमी चलता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है, वह फिर बाई और मुड़कर 5 किमी जाता है, वह प्रारम्भिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है?

(A) 3 किमी

(B) 5 किमी

(C) 8 किमी

(D) 6 किमी

Ans:- (C)


141. मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पश्चिम

(D) पूर्व

Ans:- (B)


142. एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला, वह दाएँ मुदा, फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाईं ओर मुड़ा, अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है?

(A) उत्तर

(B) पूर्व

(C) दक्षिण

(D) पश्चिम

Ans:- (A)


143. रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है, अब किस दिशा की ओर जा रहा है?

(A) दक्षिण

(B) पूर्व

(C) उत्तर

(D) पश्चिम

Ans:- (B)


144. एक दिन सूर्यास्त के समय A, B आमने-सामने खड़े थे, यदि की B परछाई उसके ठीक बाईं ओर पड़ रही थी, तो A किस ओर मुँह करके खड़ा था?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण-पूर्व

(C) उत्तर -पूर्व

(D) पश्चिम

Ans:- (A)


145. यदि विगत परसों से एक पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है?

(A) मंगलवार

(B) शुक्रवार

(C) बृहस्पतिवार

(D) बुधवार

Ans:- (B)


146. एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे हैं, कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर हैं, बत्तखों की संख्या कितनी है?

(A) 45

(B) 42

(C) 51

(D) 47

Ans:- (B)


147. अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, वह मेरी पत्नी की बहन है, उस महिला का अमित से क्या संबंध है?

(A) पुत्री

(B) भतीजी

(C) पत्नी

(D) साली

Ans:- (D)


148. अतिथियों को आशा का परिचय कराते हुए भास्कर ने कहा, उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र हैं, आशा भास्कर से किस प्रकार संबंधित है?

(A) भतीजी

(B) माता

(C) पुत्री

(D) पौत्री

Ans:- (C)


149. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा, वह मेरे दादाजी एक इकलौते पुत्र का पुत्र है, वह लड़का वीना से किस प्रकार संबंधित है?

(A) चाचा

(B) भतीजा

(C) चचेरा भाई

(D) भाई

Ans:- (D)


150. सुरेश का जन्म 4 अक्टूबर 1999 को हुआ था, शशिकान्त का जन्म सुरेश से दिन पहले हुआ था, उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस रविवार को पड़ा था, शशिकांत किस दिन जन्मा था?

(A) मंगलवार

(B) रविवार

(C) बुधवार

(D) सोमवार

Ans:- (A)