REASONING GK


101. मेरे पिता की बहन के पिता के पुत्र की पुत्री का मुझसे क्या रिश्ता होगा?

(A) चाची

(B) मामी

(C) मौसी

(D) बहन

Ans:- (D)


102. A और B भाई है, E पुत्री है F की, F पत्नी है F की, E का A से क्या संबंध है?

(A) मामी

(B) माता

(C) भतीजी

(D) मौसी

Ans:- (C)


103. M, P का पुत्र है, Q पौत्री है O की, जो P का पति है, M का O से क्या सम्बन्ध है?

(A) पुत्र

(B) मौसा

(C) चाचा

(D) इनमें से कोइ नहीं

Ans:- (A)


104. एक परिवार घूमने निकला, पुत्री अपने पिता से आगे चली, पुत्र अपनी माता से पीछे चल रहा था और पिता से आगे, सबसे पीछे कौन था?

(A) चाची

(B) ममेरी बहन

(C) पिता

(D) मामी

Ans:- (C)


105. अनु का एक भाई मोहन है, अनु, चंद्रा का पुत्र है, बिमान, चन्द्रा के पिता है, रिश्ते में मोहन, बिमान का क्या लहता है?

(A) चाचा

(B) पौत्र

(C) मामा

(D) भतीजा

Ans:- (B)


106. मेरे भाई के दादा के अकेले पुत्र के अकेले बेटे से मेरा क्या रिश्ता है?

(A) चाची

(B) मां

(C) बहन

(D) मामी

Ans:- (C)


107. A की माता B की बहन है और उसकी पुत्री C, 21 साल की है, B किस प्रकार C से संबधित है?

(A) भतीजा

(B) भाई

(C) मातृवंश मामा

(D) चाची

Ans:- (C)


108. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो एक अधिवर्ष में मार्च का प्रथम दिन क्या होगा?

(A) शनिवार

(B) मंगलवार

(C) सोमवार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


109. यदि बीते कल से पहले दिन (परसों) बुधवार था, तो रविवार कब होगा?

(A) आज

(B) आने वाला कल

(C) आने वाले कल के बाद अगले दिन

(D) आने वाले कल के दो दिन बाद

Ans:- (D)


110. वर्ष 1996 में गण्तंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था, वर्ष 2000 में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया?

(A) मंगलवार

(B) शनिवार

(C) गुरूवार

(D) बुधवार

Ans:- (A)


111. किसी महीने में 3 दिन बाद 4 तारीख को शनिवार आता है, उसी महीने की 27 तारीख को कौन -सा दिन होगा?

(A) मंगलवार

(B) शुक्रवार

(C) सोमवार

(D) बुधवार

Ans:- (C)


112. यदि किसी महीने की 2 तारीख रविवार को पड़ती है तो उसी महीने की 31 तारीख को कौन-सा दिन होगा?

(A) गुरूवार

(B) सोमवार

(C) मंगलवार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


113. यदि परसों मंगलवार था, तो अगले कल के बाद का दिन होगा?

(A) मंगलवार

(B) शनिवार

(C) गुरूवार

(D) शुक्रवार

Ans:- (B)


114. यदि आज रविवार है तो आज के बाद 59 वां दिन कौन सा होगा?

(A) बुधवार

(B) गुरूवार

(C) शुक्रवार

(D) शनिवार

Ans:- (A)


115. निखिल अपने भाई रोहन से आयु में 8 वर्ष छोटा है, रोहन की क्या होगी, जब वह निखिल से आयु में दोगुना बड़ा है?

(A) 4 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(C) 10 वर्ष

(D) 16 वर्ष

Ans:- (D)


116. आशावादी : प्रसन्न :: निराशावादी : ?

(A) नगण्य

(B) स्वार्थी

(C) निकृष्ट

(D) उदास

Ans:- (D)


117. रंजना को ठीक से याद है कि साधना का जन्मदिन मंगवार के बाद परन्तु शुक्रवार से पहले है। सुरेश को ठीक से याद है कि साधना का जन्मदिन बुधवार के बाद परन्तु रविवार से पहले है। सप्ताह के किस दिन निश्चित रूप से साधना का जन्मदिन है?

(A) सोमवार

(B) शनिवार

(C) बृहस्पतिवार

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Ans:- (C)


118. शुक्रवार को एक नियोजित सम्मेलन स्थान पर पहुंचकर मैंने जाना कि मैं निर्धारित दिन के दो दिन पूर्व ही पहुंच गया। यदि मैं आगामी बुधवार को वहां पहुंचता तो कितने दिन देरी हुई होती?

(A) एक दिन

(B) दो दिन

(C) तीन दिन

(D) चार दिन

Ans:- (C)


119. 7 से 8 के बीच घड़ी की दोनों सुइयाँ कितने बजे लम्बवत् होगी?

(A) 9 बजकर 123/5

(B) 7बजकर 240/11

(C) 5 बजकर 300/11

(D) 6 बजकर 564/2

Ans:- (B)


120. यदि परसों सोमवार था, तो परसों कौन-सा दिन होगा?

(A) रविवार

(B) शुक्रवार

(C) मंगलवार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


121. 12 घटें में घड़ी के बजने की संख्या?

(A) 12 बार

(B) 100 बार

(C) 78 बार

(D) 23 बार

Ans:- (C)


122. शब्द PATH के अक्षरों को अलग -अलग कितनी तरह क्रम्बध्द किया जा सकता है

(A) 12

(B) 24

(C) 34

(D) 67

Ans:- (B)


123. एक आदमी ने एक महिला से कहा, " आपकी माताजी के पति की बहन मेरी बुआ है |" महिला का उस आदमी से क्या संबंध है?

(A) मामी

(B) बहन

(C) भतीजी

(D) मौसी

Ans:- (B)


124. महेश की माता ने महेश से कहा, " मेरी माता का बेटा है जिसका पुत्र अच्युत का महेश के साथ क्या सम्बन्ध है?

(A) मौसा

(B) भाई

(C) मामा

(D) ममेरा भाई

Ans:- (D)


125. यदि मैं दक्षिण की ओर अपना दायां हाथ फैलाकर खड़ा हूं तो यह बताइए कि मेरी पीठ किस दिशा मै है?

(A) दक्षिण

(B) पश्चिम

(C) पूर्व

(D) उत्तर

Ans:- (B)