REASONING GK
|
26. एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, " वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है।" वह महिला साइमन से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) माता
(B) फुफेरी बहन
(C) बहन
(D) बुआ
Ans:- (B)
27. एक खास कोड में RAIL को 5796 लिखा जाता है और TAPE को 3748 लिखा जाता है, उस कोड में PAIR को कैसे लिखा जाता है?
(A) 4795
(B) 4785
(C) 3795
(D) 8795
Ans:- (A)
28. निम्नलिखित पांच में चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है, वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है?
(A) गुलाब
(B) कमल
(C) चमेली
(D) गेंदा
Ans:- (B)
29. कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द EPRY से प्रत्येक अक्षर को एक शब्द में एक बार इस्तेमाल करते हुए बनाए जा सकते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4 से अधिक
Ans:- (A)
30. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर UTB से कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कोई भी नहीं
Ans:- (B)
31. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए?
(A) मोती
(B) हीरा
(C) कोयला
(D) ग्रेफाइट
Ans:- (A)
32. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए?
(A) चन्द्रमा
(B) ग्रहिका
(C) पृथ्वी
(D) उपग्रह
Ans:- (B)
33. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए?
(A) रोगाणु
(B) सूक्ष्मदर्शी
(C) माइक्रोफोन
(D) सूक्ष्मफिल्म
Ans:- (A)
34. ऐसा युग्म ज्ञात कीजिये जो निम्नलिखित युग्म के सदृश सम्बन्ध को नहीं दर्शाता?
(A) मनोविज्ञान : मन
(B) शरीर रचना विज्ञान : शरीर
(C) दर्शन : भाषा
(D) पुरातत्त्व विज्ञान : पुरावशेष
Ans:- (C)
35. छत्ता : मधुमखी : : ऊंचा नीड़ : ?
(A) तोता
(B) कबूतर
(C) गरूर
(D) चिड़िया
Ans:- (C)
36. बीते कल से पहले दिन से पहले दिन शनिवार के तीन दिन बाद का है, आज कौन-सा दिन है?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) गुरुवार
(D) शुक्रवार
Ans:- (D)
37. यदि आज बुधवार है, तो अगले रविवार के 25 दिन बाद कौन-सा दिन होगा?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शनिवार
Ans:- (C)
38. यदि माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में उस माह के इक्कीसवें से आगे पांचवां दिन कौन-सा होगा?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) गुरुवार
(D) बुधवार
Ans:- (D)
39. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए
(A) कुरुक्षेत्र
(B) सारनाथ
(C) पानीपत
(D) हल्दीघाटी
Ans:- (B)
40. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए?
(A) मील
(B) लीटर
(C) गज
(D) सेंटीमीटर
Ans:- (B)
41. यदि बीते कल से पहले दिन बुधवार था तो रविवार कब होगा?
(A) आज
(B) आने वाला कल
(C) आने वाले कल के बाद अगले दिन
(D) आने वाले कल के दो दिन बाद
Ans:- (C)
42. यदि माह की 5वीं तिथि मंगलवार है, तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन-सी तिथि होगी?
(A) 19
(B) 18
(C) 17
(D) 22
Ans:- (A)
43. यदि किसी माह की 23 तारीख को रविवार है, तो दो सप्ताह और चार दिन पहले कौन-सा दिन पड़ेगा?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) गुरुवार
(D) शुक्रवार
Ans:- (B)
44. यदि 27 मार्च, 1995 को सोमवार था, तो 1 नवम्बर, 1994 को कौन-सा दिन था?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) गुरुवार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
45. X और Y दोनों बच्चे हैं, यदि Z, X का पिता है परन्तु Y, Z का पुत्र नहीं है, तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है?
(A) बहन तथा भाई
(B) भान्जी तथा मामा
(C) पुत्री तथा पिता
(D) भतीजी तथा चाचा
Ans:- (C)
46. सीमा का छोटा भाई सोहन, सीता से आयु में बड़ा है । श्वेता, दीप्ति से छोटी है किन्तु सीमा से बड़ी है । आयु में सबसे बड़ी कौन है?
(A) सीमा
(B) दीप्ति
(C) सीता
(D) श्वेता
Ans:- (B)
47. एक कक्षा में सोहन का स्थान ऊपर से सातवाँ है और नीचे से छब्बीसवाँ है, कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
(A) 30
(B) 32
(C) 34
(D) 35
Ans:- (B)
48. 'सुमा' उमा से छोटी है, 'नेहा' सुमा से लम्बी है, 'सुधा' उमा से लम्बी है लेकिन हेमा से छोटी है। 'उमा' नेहा से लम्बी है, इनमें से सबसे लम्बा कौन है?
(A) उमा
(B) हेमा
(C) नेहा
(D) सुधा
Ans:- (B)
49. A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है। D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है, तो सबसे छोटी नदी कौन-सी है?
(A) A
(B) B
(C) D
(D) E
Ans:- (D)
50. यदि किसी अधिवर्ष में शुक्रवार के तीन दिन के बाद 1 मार्च आता है, तो 22 नवम्बर को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?
(A) शनिवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) मंगलवार
(D) रविवार
Ans:- (C)
0 Comments