SSC GK


201. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है?

(A) होगेनक्कल प्रपात

(B) शिमला प्रपात

(C) जोग प्रपात

(D) कोर्टाल्ल्म प्रपात

Ans:- (C)


202. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन-सा है?

(A) तमिलनाडु

(B) पश्चिम बंगाल

(C) ओडिसा

(D) केरल

Ans:- (B)


203. डेसिबेल शब्द किससे संबंधित है?

(A) वायु

(B) भूमि

(C) ध्वनि

(D) जल

Ans:- (C)


204. कृषि-उत्पादकों की कोटि किस प्रकार निर्धारित की जाती है?

(A) आई.एस.आई.

(B) हरित उत्पाद

(C) एग्मार्क

(D) पारिस्थितिक उत्पाद

Ans:- (C)


205. किस देश में बिक्रम सम्बट आधिकारिक कैलेंडर है?

(A) फिजी

(B) मॉरीशस

(C) इंडोनेशिया

(D) नेपाल

Ans:- (D)


206. किसी तुल्यकाली उपग्रह की, पृथ्वी की सतह से ऊँचाइ लगभग कितनी होती है?

(A) 36,000 किमी

(B) 30,000 किमी

(C) 42,000 किमी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


207. किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?

(A) ताँबा

(B) निक्रोम

(C) जस्ता

(D) टंग्स्टेन

Ans:- (B)


208. निम्नलिखित में से कौन से देश ‘पाल्क स्ट्रेट' से जुड़े हुए हैं?

(A) भारत एवं श्री लंका

(B) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया

(C) पाकिस्तान एवं चीन

(D) ब्रिटेन एवं फ्रांस

Ans:- (A)


209. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए?

(A) 1%

(B) 2%

(C) 3%

(D) 4%

Ans:- (D)


210. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) 3 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष

Ans:- (D)


211. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?

(A) जी. वी. मावलंकर

(B) सुकुमार सेन

(C) के. वी. के. सुंदरम्

(D) टी. स्वामीनाथन

Ans:- (B)


212. महात्मा गाँधी का 'राजनीतिक गुरु' कौन था?

(A) गोपालकृष्ण गोखले

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) अरविन्द घोष

(D) लाला लाजपत राय

Ans:- (A)


213. सूफी परंपरा में ‘पीर' से क्या आशय है?

(A) सर्वोच्च ईश्वर

(B) सूफियों का गुरु

(C) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ

(D) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला

Ans:- (B)


214. गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?

(A) 1699

(B) 1707

(C) 1657

(D) 1599

Ans:- (A)


215. पंचशील के सिद्धातों का प्रस्तावक कौन था?

(A) महात्मा गाँधी

(B) स्वामी दयानंद सरस्वती

(C) पण्डित जवाहर लाल नेहरू बोल

(D) महात्मा बुद्ध

Ans:- (C)


216. भूमि का जल मूल रोमों तक किस दबाव से पहुँचता है?

(A) वायुमंडलीय दबाव

(B) केशिका दबाव

(C) परासरण दबाव

(D) मूल दबाव

Ans:- (C)


217. मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबंधन को क्या कहते हैं?

(A) सेरीकल्चर

(B) सिल्वीकल्चर

(C) पिस्सीकल्चर

(D) एपीकल्चर

Ans:- (D)


218. रक्त के स्कंदन हेतु कौनसा विटामिन आवश्यक है?

(A) विटामिन B

(B) विटामिन C

(C) विटामिन K

(D) विटामिन E

Ans:- (C)


219. लाल रक्त-कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगभग कितने समय का होता है?

(A) 100-200 दिन

(B) 100 - 120 दिन

(C) 160 - 180 दिन

(D) 150-200 दिन

Ans:- (B)


220. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोत्तम विद्युत्-चालक है?

(A) ताँबा

(B) लोहा

(C) चाँदी

(D) ऐलुमिनियम

Ans:- (C)


221. उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है?

(A) गहरा बक्सा

(B) अंधा बक्सा

(C) काला बक्सा

(D) ऊँचाई मापी यंत्र

Ans:- (C)


222. निम्नलिखित में से कौनसा कम्प्यूटर नेटवर्क नहीं है?

(A) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क

(B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क

(C) वैयक्तिक नेटवर्क

(D) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क

Ans:- (C)


223. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?

(A) फ्लुओरीन

(B) सीसा

(C) ऐलुमिनियम

(D) पोटैशियम

Ans:- (D)


224. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौनसा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?

(A) हीलियम

(B) आर्गन

(C) निऑन

(D) ऑक्सीजन

Ans:- (A)


225. निम्नलिखित में से कौनसा एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है?

(A) मेथैन

(B) ब्यूटेन

(C) प्रोपेन

(D) एथेन

Ans:- (C)