|
INDIAN ARMY GK
|
226. भारतीय सेना की तीनों शाखाओं का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
Ans:- (A)
227. नेशनल डिफेन्स कॉलेज कहाँ अवस्थित है?
(A) खड़गवासला
(B) सिकंदराबाद
(C) देहरादून
(D) दिल्ली
Ans:- (D)
228. नेशनल डिफेंस कॉलेज कहाँ अवस्थित है?
(A) खड़गवासला
(B) सिकंदराबाद
(C) देहरादून
(D) दिल्ली
Ans:- (D)
229. रुसी क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(A) वर्ष 1916
(B) वर्ष 1917
(C) वर्ष 1918
(D) वर्ष 1919
Ans:- (B)
230. वैज्ञानिक समाजवाद का सिद्धांत किसने दिया?
(A) एंगेल्स
(B) कार्ल मार्क्स
(C) A व B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
231. यूनियन ऑफ़ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक कब अस्तित्व में आया?
(A) वर्ष 1920
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1922
(D) वर्ष 1923
Ans:- (D)
232. चीन के जनवादी गणराज्य की स्थापना कब हुई?
(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1948
(C) वर्ष 1949
(D) वर्ष 1950
Ans:- (C)
233. फासिज्म का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(A) मुसोलिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) डियाज
Ans:- (A)
234. त्रिगुट का निर्माण निम्न में से किस देश ने किया था?
(A) इटली
(B) ऑस्ट्रिया
(C) जर्मनी
(D) ये सभी
Ans:- (D)
235. फ़्रांस की क्रांति की शुरआत किस वर्ष हुई?
(A) 1776 ई.
(B) 1779 ई.
(C) 1789 ई.
(D) 1780 ई.
Ans:- (C)
236. किस वेद को भारतीय संगीत का मूल कहा जाता है?
(A) यजुर्वेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद
Ans:- (D)
237. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है?
(A) पुष्यमित्र
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) कनिष्क
Ans:- (C)
238. विश्व में नवजागरण की शुरुआत किस देश में हुई?
(A) इटली
(B) ब्रिटेन
(C) फ़्रांस
(D) जर्मनी
Ans:- (A)
239. करो या मरो का नारा किसने दिया?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
240. नील दर्पण के लेखक थे?
(A) भूपेन्द्र दत्त
(B) इकबाल
(C) अरविन्द घोष
(D) दीनबंधु मित्र
Ans:- (D)
241. मुग़ल साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) जहांगीर
(D) अकबर
Ans:- (B)
242. किस मुग़ल शासक ने आगरा में चित्रशाला की स्थापना की?
(A) जहांगीर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहां
Ans:- (A)
243. निम्न में से किसे प्रकाश के त्यौहार के नाम से नाम से जाना जाता है?
(A) दीपावली
(B) क्रिसमस
(C) होली
(D) इर्द-उल-फितर
Ans:- (A)
244. दादाभाई नौरोजी द्वारा सम्पादित समाचार-पत्र था?
(A) आमोर जीवन
(B) राफ्त गुफ़्तार
(C) कामरेड
(D) लीडर
Ans:- (B)
245. सौरमण्डल के किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
Ans:- (D)
246. निम्न में से किस ग्रह के पास एक भी उपग्रह नहीं है?
(A) मंगल
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) B और C दोनों
Ans:- (D)
247. क्रिप्स मिशन भारत कब आया था?
(A) वर्ष 1940
(B) वर्ष 1942
(C) वर्ष 1946
(D) वर्ष 1947
Ans:- (B)
248. निम्न में से भारत का पहला मौसम उपग्रह कौन-सा है?
(A) भास्कर द्वितीय
(B) रिसोर्स सेट-1
(C) एप्पल
(D) मैटसेट
Ans:- (D)
249. भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?
(A) वर्ष 1962
(B) वर्ष 1965
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1970
Ans:- (C)
250. काकोरी कांड के नायक कौन थे?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल
(B) बरकतुल्ला खां
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) भगत सिंह
Ans:- (A)
0 Comments