12TH SOCIOLOGY QUESTION PAPER 2022 |
1. बाल श्रम उन्मूलन अभियान हेतु किन्हें नोबेल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) कैलाश सत्यार्थी
(B) मलाला युसुफजई
(C) मदर टेरेसा
(D) वी॰वी॰ गिरी
Ans:- (A)
2. किसने कहा "समाज सामाजिक संबंधों का जाल है"?
(A) मेकाईवर
(B) कॉम्ट
(C) गिडिंग्स
(D) गिंसबर्ग
Ans:- (A)
3. किसने कहा कि "समाज संघर्ष पर विजयी प्राप्त किया हुआ सहयोग है"?
(A) जॉनसन
(B) ग्रीन
(C) बोगार्डस
(D) मेकाइवर
Ans:- (D)
4. किसने कहा, "समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है?"
(A) वार्ड
(B) मैक्स वेवर
(C) मेकाईवर
(D) सिमेल
Ans:- (C)
5. कौन-सा विद्वान समाजशास्त्र के स्वरूपात्मक सम्प्रदाय के समर्थक है?
(A) दुर्खीम
(B) सोरोकिन
(C) हॉबहाउस
(D) सिमेल
Ans:- (D)
6. किसने समूहों को अंतःसमूह एवं बाह्य समूह के रूप में विभाजित किया?
(A) समनर
(B) कुले
(C) मिलर
(D) टॉनिज
Ans:- (A)
7. सर्वप्रथम किसने प्राथमिक समूह (प्राईमरी ग्रूप) शब्द का प्रयोग किया?
(A) सी०एच० कुले
(B) एल०एफ० वार्ड
(C) डब्ल्यू॰जी॰समनर
(D) ई०बी० टायलर
Ans:- (A)
8. निम्न में से कौन-सा प्रदत्त प्रस्थिति का आधार नहीं है?
(A) जाति
(B) नातेदारी
(C) शिक्षा
(D) लिग
Ans:- (C)
9. प्रदत्त और अर्जित के रूप में प्रस्थिति का वर्गीकरण किसने किया है?
(A) रॉबर्ट पार्क
(B) हर्बर्ट स्पेंसर
(C) लिंटन
(D) कार्ल मार्क्स
Ans:- (C)
10. निम्न में कौन सामाजिक नियंत्रण का औपचारिक साधन है?
(A) प्रथा
(B) कानून
(C) जनरीतियाँ
(D) जनरूढ़ियाँ
Ans:- (B)
11. निम्न में कौन जाति व्यवस्था की मौलिक विशेषता नहीं है?
(A) खंडात्मक विभाजन
(B) गतिशीलता
(C) अंतर्विवाही
(D) संस्तरण
Ans:- (B)
12. विश्व में आधुनिकीकरण की प्रवृत्ति कब प्रारंभ हुई?
(A) 16वीं शताब्दी
(B) 17वीं शताब्दी
(C) 18वीं शताब्दी
(D) 15वीं शताब्दी
Ans:- (A)
13. 'स्वर्ण जयन्ती स्वरोजगार योजना' किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1997
(B) 1998
(C) 1999
(D) 2000
Ans:- (C)
14. बिहार में पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल, क्या है?
(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) पाँच वर्ष
Ans:- (D)
15. निम्न में से किससे 'बलवन्त राय मेहता समिति' का संबंध है?
(A) भूमि सुधार
(B) पंचायती राज
(C) नक्सल आंदोलन
(D) बाल श्रमिक
Ans:- (B)
16. भारत में वर्तमान कानून के अनुसार लड़के एवं लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 21 एवं 16 वर्ष
(B) 17 एवं 15 वर्ष
(C) 21 एवं 18 वर्ष
(D) 24 एवं 20 वर्ष
Ans:- (C)
17. मुस्लिम विवाह में बघु मूल्य को क्या जाता है?
(A) दहेज
(B) मेहर
(C) नजराना
(D) रकम
Ans:- (B)
18. निम्न में कौन जनजातीय समस्या नहीं है?
(A) भूमि विलगाव
(B) छुआछूत
(C) (A) और (B) दोनों
(D) मद्यपान
Ans:- (C)
19. भारतीय संस्कृति में कितने पुरुषार्थ हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans:- (C)
20. निम्न में कौन सामाजिक स्तरीकरण का आधार नहीं है?
(A) सम्पत्ति
(B) शिक्षा
(C) व्यवसाय
(D) प्रतिस्पर्द्धा
Ans:- (D)
21. किसने कहा "वाद, विवाद तथा प्रतिवाद ही परिवर्तन का नियम है?"
(A) मार्क्स
(B) स्पेंसर
(C) हीगेल
(D) श्रीनिवास
Ans:- (C)
22. निम्न में किन्होंने बहिर्विवाह की अवधारणा दी है?
(A) मैकुलेनन
(B) मरडॉक
(C) टायलर
(D) मॉर्गन
Ans:- (A)
23. फ्रांस में समाजशास्त्र की नींव डालने का श्रेय किसको जाता है?
(A) अगस्त कॉम्ट
(B) दर्खीम
(C) अरस्तू
(D) स्पेंसर
Ans:- (A)
24. सहकष्टी क्या है?
(A) नातेदारी की रीति
(B) विवाह के प्रकार
(C) युवा गृह
(D) धार्मिक विश्वास
Ans:- (A)
25. निम्न में कौन धर्म की तार्किक व्याख्या है?
(A) संस्कृतिकरण
(B) लौकिकीकरण
(C) पश्चिमीकरण
(D) आधुनिकीकरण
Ans:- (D)
26. निम्न में से कौन नातेदारी का प्रकार्य नहीं है?
(A) विवाह एवं परिवार का निर्धारण
(B) प्रस्थिति निर्धारण
(C) सामाजिक विघटन का साधन
(D) सामाजिक सुरक्षा
Ans:- (C)
27. घुरिये ने जनजातियों की समस्या को कितने भागों में बाँटा है?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पाँच
Ans:- (C)
28. सरहुल किस समुदाय का त्योहार है?
(A) मुस्लिम
(B) ईसाई
(C) आदिवासी
(D) पारसी
Ans:- (C)
29. किस वर्ष जम्मू एवं कश्मीर राज्य को दो केन्द्रशासित राज्यों में बाँटा गया है?
(A) 2018
(B) 2019
(C) 2020
(D) 2021
Ans:- (B)
30. स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना किस स्तर की शिक्षा से संबंधित है?
(A) प्राथमिक स्तर
(B) उच्च शिक्षा
(C) माध्यमिक स्तर
(D) उच्चतर माध्यमिक
Ans:- (B)
31. निम्न में कौन आधुनिकीकरण की विशेषता नहीं है?
(A) लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास
(B) परम्परा का महत्व
(C) विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी का विकास
(D) सामाजिक गतिशीलता
Ans:- (B)
32. निम्न में कौन विवाह का नियम नहीं हैं?
(A) निकटयभिगमन निषेध
(B) बहिर्विवाह
(C) अन्तर्विवाह
(D) बहुविवाह
Ans:- (A)
33. किसने कहा, "धर्म अलौकिक शक्ति में विश्वास है?"
(A) हर्षकोविट्स
(B) मैलीनोवस्की
(C) हॉबल
(D) टायलर
Ans:- (D)
34. निम्न में से कौन औद्योगिकरण की विशेषता नहीं है?
(A) आर्थिक विकास की प्रक्रिया
(B) तकनीकी एवं मशीन
(C) श्रम विभाजन एवं विशेषीकरण
(D) अनियोजित परिवर्तन
Ans:- (D)
35. 'सोशल स्ट्रक्चर एण्ड एनोमी' नामक प्रसिद्ध निबंध किसने लिखा?
(A) आर० के० मर्टन
(B) इमाईल दुर्खीम
(C) कार्ल मार्क्स
(D) अगस्त काम्ट
Ans:- (A)
36. धर्म निरपेक्षता का आवश्यक तत्व निम्न में से कौन नहीं है?
(A) विभेदीकरण की प्रक्रिया
(B) तार्किकता
(C) धार्मिक संकीर्णता का ह्यास
(D) सामूहिक एकता
Ans:- (B)
37. जनजातीय बहुल झारखंड किस प्रदेश से काटकर बनाया गया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) उत्तराखंड
Ans:- (B)
38. महिलाओं के लिए समान पारिश्रमिक अधिनियम कब पारित हुआ था?
(A) 1972
(B) 1974
(C) 1976
(D) 1978
Ans:- (C)
39. निम्न में कौन मोक्ष प्राप्ति की सही विधि नहीं है?
(A) योग मार्ग
(B) काम मार्ग
(C) ज्ञान मार्ग
(D) भक्ति मार्ग
Ans:- (B)
40. बिहार में कौन ग्रामीण विवादों का निपटारा करता है?
(A) न्याय पंचायत
(B) पंचायती कचहरी
(C) ग्राम कचहरी
(D) मुखिया
Ans:- (C)
41. वर्गात्मक बंधुता निम्न में से किस नातेदार के साथ प्रयुक्त होती है?
(A) भाभी
(B) चाचा
(C) मौमा
(D) मामा
Ans:- (B)
42. निम्न में कौन सामाजिक परिर्वतन में अहम् भूमिका निभाते हैं?
(A) समाचार पत्र
(B) सिनेमा
(C) कम्प्यूटर नेटवर्क
(D) संगोष्ठी
Ans:- (A)
43. 'जवाहर रोजगार योजना' की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
(A) 1975
(B) 1978
(C) 1982
(D) 1989
Ans:- (D)
44. लेवीरेट (Levirate) क्या है?
(A) साली विवाह
(B) बहु विवाह
(C) देवर विवाह
(D) बहुपति विवाह
Ans:- (C)
45. निम्न में वैश्वीकरण का क्या दुष्प्रभाव है?
(A) सार्वभौमीकरण
(B) एकीकरण
(C) सजातीयता
(D) कार्य (जॉब) की असुरक्षा
Ans:- (D)
46. 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1993' महिलाओं का सशक्तिकरण किस स्तर पर करता है?
(A) राष्ट्रीय स्तर पर
(B) पंचायत स्तर पर
(C) राज्य स्तर पर
(D) (B) और (C) के स्तर पर
Ans:- (B)
47. किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकारों का उल्लेख किया?
(A) पाणिक्कर
(B) मजुमदार
(C) एस०सी दूबे
(D) अमर्त्य सेन
Ans:- (D)
48. भारत के किस राज्य में पिछड़ी जाति आंदोलन सर्वप्रथम शुरू हुआ?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
Ans:- (D)
49. 'लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनिमय' (POSCO) किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1998
(B) 2012
(C) 2014
(D) 2019
Ans:- (B)
50. ग्रामीण भारत में जनसंचार के किस साधन का प्रचलन सबसे अधिक है?
(A) समाचार पत्र
(B) चलचित्र
(C) टेलीविजन
(D) रेडियो
Ans:- (D)
51. रक्त संबंध पर आधारित नातेदारी क्या कहलाता है?
(A) वैवाहिक नातेदारी
(B) समरक्त नातेदारी
(C) वर्गीकृत नातेदारी
(D) विशिष्ट नातेदारी
Ans:- (B)
52. मुसलमानों में विवाह विच्छेद के कितने प्रकार हैं?
(A) दो
(B) पाँच
(C) चार
(D) छ:
Ans:- (D)
53. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1856
(B) 1956
(C) 1961
(D) 1975
Ans:- (A)
54. भारत में निम्न में से कौन-सी परिस्थिति तलाक का कारण नहीं है?
(A) क्रूरता
(B) यौनिक दोष
(C) संतान न होना
(D) पारस्परिक समझदारी
Ans:- (D)
55. महर (Mahr) का संबंध किस विवाह से है?
(A) मुस्लिम
(B) हिन्दू
(C) सिख
(D) जनजातीय
Ans:- (A)
56. पुनर्जन्म की अवधारणा किस धर्म से संबंधित हैं?
(A) हिंदू
(B) मुस्लिम
(C) सिख
(D) जनजातीय
Ans:- (A)
57. हिन्दुओं के विवाह पर निम्न में क्या लागू होता है?
(A) सामाजिक समझौता
(B) संस्कार
(C) सामाजिक संस्था
(D) विचारधारा
Ans:- (B)
58. एक मुसलमान पुरुष एक साथ कितनी स्त्रियों से विवाह कर सकता है?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) पाँच
Ans:- (A)
59. किसने कहा, "जाति एक गतिहीन वर्ग है"?
(A) मजुमदार
(B) कूले
(C) केतकर
(D) घुरिये
Ans:- (A)
60. कौन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें निम्न हिन्दू जाति के लोग उच्च जाति के लोगों के संदर्भ में अपनी प्रथाओं को परिवर्तित करते हैं?
(A) संस्कृतिकरण
(B) आधुनिकीकरण
(C) पश्चिमीकरण
(D) धर्मनिरपेक्षीकरण
Ans:- (A)
61. भारतीय ग्रामीण समुदाय में परिवार का कौन-सा प्रकार प्रचलित है?
(A) एकाकी परिवार
(B) संयुक्त परिवार
(C) मातृसत्तात्मक परिवार
(D) मातृस्थानीय परिवार
Ans:- (B)
62. सांस्कृतिक विलम्बना का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A) बियरस्टिड
(B) ऑगबर्न
(C) टायलर
(D) क्रोबर
Ans:- (B)
63. निम्न में से कौन एक आर्थिक संस्था है?
(A) धर्म
(B) न्याय
(C) प्रशासन
(D) बाजार
Ans:- (D)
64. निम्न में से कौन समाजीकरण के मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत से जुड़े हैं?
(A) फ्रायड
(B) कूले
(C) इरिक्सन
(D) दुर्खीम
Ans:- (A)
65. निम्न में कौन तथ्य संकलन की विधि नहीं है?
(A) प्रश्नावली
(B) अवलोकन
(C) साक्षात्कार
(D) निदर्शन
Ans:- (D)
66. ए०आर० देसाई किस विचारधारा के प्रबल समर्थक थे?
(A) प्रकार्यवादी
(B) प्रत्यक्षवादी
(C) मार्क्सवादी
(D) संरचनावादी
Ans:- (C)
67. श्रीनिवास द्वारा किस गाँव की सामाजिक संरचना का अध्ययन किया गया था?
(A) किशनगढ़ी
(B) रामपुरा
(C) शमीरपेट
(D) यालंका
Ans:- (B)
68. वर्ग संघर्ष का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A) मैक्स वेबर
(B) मार्क्स
(C) मेकाईवर
(D) हीगेल
Ans:- (B)
69. भारतीय गाँवों में सामाजिक स्तरीकरण का आधार क्या है?
(A) वर्ग
(B) जाति
(C) प्रजाति
(D) लिंग
Ans:- (B)
70. धर्म की उत्पत्ति के आत्मवाद के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(A) एडवर्ड टायलर
(B) मैक्स मूलर
(C) जेम्स फ्रेजर
(D) दुर्खीम
Ans:- (A)
71. 'राष्ट्रीय महिला आयोग' का गठन किस वर्ष हुआ?
(A) 2005
(B) 1947
(C) 1975
(D) 1992
Ans:- (D)
72. निम्न में से कौन मंडल आयोग के अध्यक्ष थे?
(A) बी०पी० मंडल
(B) जगजीवन राम
(C) धनिक लाल मंडल
(D) मीरा कुमार
Ans:- (A)
73. 'दलित वर्ग कल्याण लीग' की स्थापना किसने की थी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) रामविलास पासवान
(C) अम्बेदकर
(D) जे०बी० कृपलानी
Ans:- (C)
74. घरेलू हिंसा क्या है?
(A) धार्मिक हिंसा
(B) परिवार के अंतर्गत होनेवाली हिंसा
(C) ग्रामीण हिंसा
(D) सामुदायिक हिंसा
Ans:- (B)
75. निम्न में से कौन मानव तस्करी का कारण नहीं है?
(A) वेश्यावृत्ति
(B) बलात् विवाह
(C) अंगों का निष्कषर्ण
(D) सामाजिक प्रगति
Ans:- (D)
76. निम्न में से किन्होंने भारतीय जनजातियों के लिए अलगाव की नीति की वकालत की?
(A) घुरिये
(B) बेली
(C) एल्विन
(D) श्रीनिवास
Ans:- (C)
77. 'डेन्जरस ड्रग्स एक्ट' किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1933
(D) 1938
Ans:- (A)
78. 'ताना भगत' आंदोलन निम्न में किस जनजाति से जुड़ा है?
(A) मुण्डा
(B) संथाल
(C) हो
(D) उराँव
Ans:- (D)
79. निम्न में से किस जनजाति के युवा संगठन को जितियोरा कहा जाता है?
(A) उराँव
(B) मुंडा
(C) संथाल
(D) पहाड़िया
Ans:- (B)
80. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1980
(B) 1990
(C) 1970
(D) 1952
Ans:- (B)
81. निम्न में से कौन जाति अति पिछड़ा गर्व के अंतर्गत नहीं आता है?
(A) केवट
(B) नोनिया
(C) नाई
(D) कुशवाहा
Ans:- (D)
82. ग्रामीण-नगर सांतत्य की अवधारणा किसने दी?
(A) रेडफील्ड
(B) ए०आर० देसाई
(C) सोरोकिन
(D) सुरजीत सिन्हा
Ans:- (A)
83. ग्राम पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए मातदाता की कम से कम क्या आयु होनी चाहिए?
(A) 18 वर्ष
(B) 19 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 21 वर्ष
Ans:- (A)
84. एक प्रजननमूलक परिवार की स्थापना के लिए निम्न में से कौन समाज द्वारा मान्यता प्राप्त विधि है?
(A) गाँव
(B) धर्म
(C) विवाह
(D) संस्कार
Ans:- (C)
85. जी॰एस॰ घुरिये द्वारा जाति की कितनी विशेषताओं को विश्लेषित किया गया?
(A) पाँच
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ
Ans:- (B)
86. डॉ० राधाकृष्णन के अनुसार भारतीय संस्कृति की आत्मा क्या है?
(A) ग्रामीण गणतंत्र
(B) धार्मिक विविधता
(C) पुनर्जन्म का चक्र
(D) आध्यात्मवाद
Ans:- (D)
87. हिंदू समाज में कितने यज्ञों की चर्चा की गई है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans:- (D)
88. निम्न में से कौन भारत में राष्ट्रीय एकीकरण की समस्या नहीं है?
(A) सम्प्रदायवाद
(B) क्षेत्रवाद
(C) भाषावाद्
(D) परिवारवाद
Ans:- (D)
89. 'किनशिप ऑर्गेनाइजेशन इन इंडिया' नामक पुस्तक किसने लिखा?
(A) पी०एच० प्रभु
(B) इरावती कार्वे
(C) टी०एन० मदन
(D) मजुमदार
Ans:- (B)
90. राष्ट्रीय एकता समिति का निर्माण कब हुआ?
(A) 1955
(B) 1960
(C) 1957
(D) 1961
Ans:- (D)
91. निम्न में से कौन-सा भारत की विविधता का स्रोत नहीं है?
(A) धर्म
(B) भाषा
(C) राष्ट्रीय प्रतीक
(D) संस्कृति
Ans:- (C)
92. किसने कहा, "भारतीय समाज में परिवर्तन को समझने के लिए इसकी परम्पराओं का अध्ययन अनिवार्य है"?
(A) जी०एस० घुरिये
(B) डी०पी० मुखर्जी
(C) एन० के० बोस
(D) राधाकमल मुखर्जी
Ans:- (B)
93. निम्न में कौन-सा भारत का राष्ट्रीय पक्षी है?
(A) तोता
(B) मोर
(C) कौआ
(D) मैना
Ans:- (B)
94. मानव समाज जीव समाज से किस आधार पर भिन्न है?
(A) संस्कृति
(B) प्रतीक
(C) सुरक्षा
(D) एक विवाही प्रथा
Ans:- (A)
95. किसने कहा, "समाजशास्त्र सामाजिक समूह का विज्ञान है"?
(A) जॉनसन
(B) सिमेल
(C) टॉनीज
(D) मैक्स वेबर
Ans:- (A)
96. आश्रम व्यवस्था का दूसरा स्तर क्या है?
(A) ब्रह्मचर्य
(B) वानप्रस्थ
(C) संन्यास
(D) गृहस्थ
Ans:- (D)
97. अंग्रेजी शासन किस शताब्दी से आरंभ हुआ?
(A) 16वीं शताब्दी
(B) 17वीं शताब्दी
(C) 18वीं शताब्दी
(D) 20वीं शताब्दी
Ans:- (A)
98. पश्चिमीकरण की अवधारणा श्रीनिवास ने किस वर्ष प्रतिपादित किया?
(A) 1947
(B) 1952
(C) 1957
(D) 1962
Ans:- (B)
99. कौटिल्य द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या है?
(A) राजनीति शास्त्र
(B) समाजशास्त्र
(C) मानवशास्त्र
(D) अर्थशास्त्र
Ans:- (D)
100. निम्न में से सिंधु घाटी सभ्याता किससे जुड़ी है?
(A) ग्रामीण सभ्यता
(B) नगरीय सभ्यता
(C) औद्योगिक सभ्यता
(D) धार्मिक सभ्यता
Ans:- (B)
0 Comments