History Question Paper 2022 |
1. दक्कन दंगा आयोग कब गठित हुआ?
(A) 1875
(B) 1880
(C) 1885
(D) 1890
Ans:- (A)
2. कार्नवालिस कोड कब बना?
(A) 1775
(B) 1793
(C) 1797
(D) 1805
Ans:- (B)
3. दामिन-इ-कोह क्या था?
(A) भू-भाग
(B) उपाधि
(C) तलवार
(D) जागीर
Ans:- (A)
4. महालबाड़ी भूराजस्व व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गयी?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड वेनेस्ली
(C) विलियम बेंटिक
(D) ऑकलैण्ड
Ans:- (B)
5. संथाल विद्रोह का नेता कौन था?
(A) सिद्धू-कान्हू
(B) सेवरम
(C) चितर सिंह
(D) बिरसा मुण्डा
Ans:- (A)
6. फ्रांसिस बुकानन कौन था?
(A) सैनिक
(B) गायक
(C) अभियंता
(D) सर्वेक्षक
Ans:- (D)
7. ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1500 A.D.
(B) 1600 A.D.
(C) 1650 A.D.
(D) 1700 A.D.
Ans:- (B)
8. लक्ष्मीबाई के गोद लिए पुत्र का नाम क्या था?
(A) मर्दन सिंह
(B) सदाशिव
(C) दामोदर राव
(D) धुंडिराज
Ans:- (C)
9. जगदीशपुर में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) दिलीप सिंह
(B) कुंअर सिंह
(C) बाजी राव
(D) मर्दन सिंह
Ans:- (B)
10. 1857 के विद्रोह के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) वालपोल
(B) ग्लैडस्टोन
(C) पामर्स्टन
(D) डिजरैली
Ans:- (C)
11. निम्न में कौन हड़प्पा सभ्यता का नगर नहीं है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) लोथल
(C) कालीबंगन
(D) विजयनगर
Ans:- (D)
12. विलियम जोन्स ने एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना कब की थी?
(A) 1784
(B) 1835
(C) 1861
(D) 1902
Ans:- (A)
13. दयाराम साहनी ने हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष की?
(A) 1921
(B) 1922
(C) 1927
(D) 1931
Ans:- (A)
14. धौलावीरा किस राज्य में है?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) पंजाब
Ans:- (C)
15. "मोहनजोदड़ो" किस भाषा का शब्द है?
(A) हिन्दी
(B) उर्दू
(C) पंजाबी
(D) सिंधी
Ans:- (D)
16. हड़प्पा सभ्यता का विशाल स्नानागार किस नगर में पाया गया है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) लोथल
(C) कालीबंगन
(D) रोपड़
Ans:- (A)
17. पुरातत्व के अन्तर्गत निम्न में से कौन एक नहीं आता है?
(A) साहित्य
(B) सिक्के
(C) अभिलेख
(D) भग्नावशेष
Ans:- (A)
18. लोथल किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सिंध
(B) व्यास
(C) भोगवा
(D) रावी
Ans:- (C)
19. त्रिपिटक किस धर्म का साहित्य है?
(A) ब्राह्मण धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
20. "राजतरंगिणी" किसने लिखा था?
(A) कौटिल्य
(B) कल्हण
(C) पाणिनी
(D) विशाखदत्त
Ans:- (B)
21. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1885
(B) 1906
(C) 1915
(D) 1919
Ans:- (B)
22. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) सी० राजगोपालाचारी
(B) लॉर्ड माउण्टबेटन
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) रेडक्लिफ
Ans:- (B)
23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) एनी बेसेंट
(B) अरुणा आसफ अली
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विजयालक्ष्मी पंडित
Ans:- (A)
24. "जय हिन्द" का नारा किसने दिया?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाष चन्द्र बोस
Ans:- (D)
25. द्वितीय विश्वयुद्ध कब आरंभ हुआ?
(A) 1 सितम्बर, 1935
(B) 1 सितम्बर, 1937
(C) 1 सितम्बर, 1939
(D) 1 सितम्बर, 1942
Ans:- (C)
26. पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में कब अस्तित्व में आया?
(A) 26 जनवरी, 1947
(B) 30 जनवरी, 1947
(C) 14 अगस्त, 1947
(D) 15 अगस्त, 1947
Ans:- (C)
27. संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) भीमराव अम्बेडकर
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ० सच्चिदानन्द सिन्हा
(D) जवाहरलाल नेहरू
Ans:- (A)
28. भारत कब गणतंत्र हुआ?
(A) 26 जनवरी, 1930
(B) 26 जनवरी, 1947
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
29. स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे?
(A) बल्लभ भाई पटेल
(B) सी०राजगोपालाचारी
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) मौलाना आजाद
Ans:- (A)
30. पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री कौन था?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) लियाकत अली
(C) इकबाल अहमद
(D) मौलाना आजाद
Ans:- (B)
31. अंगुत्तर निकाय के अनुसार महाजनपदों की संख्या कितनी थी?
(A) 8
(B) 16
(C) 32
(D) 64
Ans:- (B)
32. मगध साम्राज्य की स्थापना किसने की?
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदायिन
(D) नागदशक
Ans:- (A)
33. चन्द्रगुप्त मौर्य का शासन काल क्या था?
(A) 544-412 ई०पू०
(B) 491-459 ई०पू०
(C) 344-323 ई०पू०
(D) 323-298 ई०पू०
Ans:- (D)
34. विक्रमादित्य की उपाधि किस सम्राट ने ग्रहण की थी?
(A) चन्द्रगुप्त-I
(B) चन्द्रगुप्त-II
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
Ans:- (B)
35. अशोक किस वंश का शासक था?
(A) नन्द वंश
(B) मौर्य वंश
(C) गुप्त वंश
(D) पाल वंश
Ans:- (B)
36. मौर्य साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था?
(A) बिन्दुसार
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) महेन्द्र
Ans:- (B)
37. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई है?
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) हिन्दी
Ans:- (A)
38. पुराणों की संख्या कितनी है?
(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 24
Ans:- (C)
39. आश्रम व्यवस्था में कितने प्रकार के आश्रमों का उल्लेख है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Ans:- (B)
40. अश्वमेघ यंत्र का आयोजन क्यों किया जाता है?
(A) शाही संप्रभुता के लिए
(B) व्यापार के लिए
(C) दोनों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
41. चौरीचौरा काण्ड किस वर्ष हुआ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922
Ans:- (D)
42. "शेर-ए-पंजाब' के नाम से किसे जाना जाता था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) बिपिन चन्द्र पाल
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans:- (B)
43. साइमन कमीशन भारत कब आया?
(A) 1925
(B) 1928
(C) 1932
(D) 1935
Ans:- (B)
44. निम्न में से कौन-सा आंदोलन दांडी मार्च से शुरू हुआ?
(A) स्वदेशी आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
Ans:- (B)
45. दाण्डी किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) गुजरात
Ans:- (D)
46. महात्मा गाँधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ शुरू किया?
(A) बारदोली
(B) दाण्डी
(C) वर्धा
(D) चम्पारण
Ans:- (D)
47.1942 में कौन-सा आंदोलन हुआ?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) खिलाफत आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
Ans:- (D)
48. रॉलेट एक्ट किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1916
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1921
Ans:- (C)
49. जालियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
(A) 1913
(B) 1915
(C) 1919
(D) 1920
Ans:- (C)
50. बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई?
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1911
(D) 1914
Ans:- (A)
51. पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने किसको पराजित किया?
(A) हेमू
(B) इब्राहिम लोदी
(C) राणा सांगा
(D) उमर शेख मिर्जा
Ans:- (B)
52. अकबर के दरबार का प्रख्यात शासक था?
(A) तानसेन
(B) सलीम चिश्ती
(C) कबीर
(D) अल्ला-उदल
Ans:- (A)
53. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सोन
(B) यमुना
(C) गोमती
(D) गंगा
Ans:- (B)
54. सुलह-ए-कुल की नीति किसकी थी?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
Ans:- (B)
55. किस मुगल शासक ने हिन्दुओं पर से जजिया कर हटाया?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
Ans:- (B)
56. रूस में भारत विधा भारत विधा का जनक किसे कहा जाता है?
(A) निकोलो कोण्टी
(B) अफनार्सी निकितन
(C) जी० एस० लिविदेव
(D) डोमिगो पेइस
Ans:- (C)
57. यूनेस्को द्वारा किस वर्ष हम्पी विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया?
(A) 1856
(B) 1876
(C) 1902
(D) 1986
Ans:- (D)
58. विजयनगर का महानतम शासक कौन था?
(A) वीर नरसिंह
(B) कृष्णदेव राय
(C) अच्युतदेव राय
(D) सदाशिव राय
Ans:- (B)
59. हम्पी किस राज्य से सम्बन्धित है?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) बहमनी
(D) विजयनगर
Ans:- (D)
60. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई?
(A) 1347
(B) 1325
(C) 1336
(D) 1348
Ans:- (C)
61. आइन-ए-अकबरी कितने भागों में विभक्त है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans:- (D)
62. दिल्ली से दौलताबाद किस किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की?
(A) बलबन
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) अकबर
Ans:- (B)
63. गुलबदन बेगम ने किसके आग्रह पर "हुमायूँनामा' लिखा?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) बाबर
(D) अबुल फजल
Ans:- (A)
64. बादशाहनामा किसने लिखा?
(A) फैजी
(B) अबुल फजल
(C) अब्दुल हमीद लाहौरी
(D) निजामुद्दीन अहंमद
Ans:- (C)
65. फतेहपुर सीकरी को राजधानी किसने बनाया?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) बाबर
Ans:- (A)
66. अकबर ने किस सन् में दीन-ए-इलाही चलाया?
(A) 1562
(B) 1564
(C) 1579
(D) 1582
Ans:- (D)
67. अकबर का संरक्षक कौन था?
(A) बैरम खाँ
(B) मुनीम खाँ
(C) अब्दुल लतीफ
(D) हुमायूँ
Ans:- (A)
68. भारत में मुगलवंश का संस्थापक कौन था?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
Ans:- (A)
69. भारत का अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) बहादुरशाह जफर
(D) मुहम्मद शाह
Ans:- (C)
70. अकबर के समकालीन इतिहासकार कौन थे?
(A) फरिश्ता
(B) बदायूँनी
(C) मुल्ला दाउद
(D) मुहम्मद खान
Ans:- (B)
71. महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था?
(A) 540 ई० पू०
(B) 523 ई० पू०
(C) 622 ई० पू०
(D) 640 ई० पू०
Ans:- (A)
72. दिगम्बर एवं श्वेताम्बर किस धर्म से सम्बन्धित है?
(A) वैदिक धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) सिक्ख धर्म
Ans:- (C)
73. साँची मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) विदिशा
(B) रायसेन
(C) सागर
(D) भोपाल
Ans:- (B)
74. प्राचीन भारत में धम्म की शुरुआत किस शासक ने की?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त-II
(C) अशोक
(D) कनिष्क
Ans:- (C)
75. 'अकबरनामा' किसकी कृति है?
(A) अमीर खुसरो
(B) अलबरुनी
(C) इब्न बतूता
(D) अबुल फजल
Ans:- (D)
76. शेरशाह ने चौसा के युद्ध में किसे पराजित किया?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
Ans:- (B)
77. 'जीतल' किस धातु का होता था?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) पीतल
Ans:- (C)
78. जहाँगीर का शासन काल कब था?
(A) 1605-1627 ई०
(B) 1627-1658 ई०
(C) 1685-1707 ई०
(D) 1351-1388 ई०
Ans:- (A)
79. अकबर के काल में भूमि को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया था?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 10
Ans:- (B)
80. नवरत्न किसके दरबार में थे?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) शेरशाह
(D) जहाँगीर
Ans:- (A)
81. रामानन्द के शिष्य कौन थे?
(A) रैदास
(B) कबीर
(C) धन्ना एवं पीपा
(D) इनमें से सभी
Ans:- (D)
82. तलवंडी किसका जन्म स्थान था?
(A) कबीर
(B) नानक
(C) रैदास
(D) मीराबाई
Ans:- (B)
83. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) अजमेर
Ans:- (D)
84. काशी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ?
(A) मीराबाई
(B) कबीर
(C) गुरु नानक
(D) बल्लभाचार्य
Ans:- (B)
85. बीजक में किसके उपदेश संगृहीत है?
(A) कबीर
(B) गुरु नानक
(C) चैतन्य
(D) रामानन्द
Ans:- (A)
86. ह्येनसांग किस देश का यात्री था?
(A) यूनान
(B) इटली
(C) चीन
(D) मोरक्को
Ans:- (C)
87. तहकीक-ए-हिन्द किसकी यात्रा वृत्तान्त है?
(A) अलबरूनी
(B) फाह्यान
(C) इब्न बतूता
(D) अब्दुर्रज्जाक
Ans:- (A)
88. मौर्य काल का प्रसिद्ध यूनानी यात्री कौन था?
(A) राबर्ट सीवेल
(B) मेगास्थनीज
(C) अलबरुनी
(D) फ्रांसिस बर्नियर
Ans:- (B)
89. अलबरुनी किसके साथ भारत आया?
(A) महमुद गजनी
(B) मोहम्मद गोरी
(C) तैमूर
(D) मोहम्मद बिन कासिम
Ans:- (A)
90. कैप्टन हॉकिन्स किस मुगल शासक के दरबार मैं में आया था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
Ans:- (B)
91. बहादुरशाह जफर को देश निकाला कर कहाँ भेजा गया?
(A) सिंगापुर
(B) बंकिघमशायर
(C) रंगून
(D) कोलम्बो
Ans:- (C)
92. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड क्लाईव
(B) लॉर्ड बेंटिक
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड डलहौजी
Ans:- (C)
93. व्यपगत के सिद्धान्त का सम्बन्ध किससे है?
(A) कर्जन
(B) डलहौजी
(C) लिटन
(D) मिंटो
Ans:- (B)
94. 1857 की क्रांति किस तिथि को आरंभ हुई?
(A) 10 मई
(B) 13 मई
(C) 18 मई
(D) 26 मई
Ans:- (A)
95. गेटवे ऑफ इंडिया कहाँ स्थित है?
(A) बम्बई
(B) दिल्ली
(C) कलकत्ता
(D) मद्रास
Ans:- (A)
96. इंडिया गेट का निर्माण कब हुआ?
(A) 1911
(B) 1921
(C) 1931
(D) 1941
Ans:- (C)
97. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई?
(A) 1753
(B) 1773
(C) 1853
(D) 1873
Ans:- (C)
98. वास्को-डि-गामा भारत कब आया?
(A) 1498
(B) 1554
(C) 1598
(D) 1654
Ans:- (A)
99. ब्रिटिश शासन काल में भारत में "धन प्रवास का सिद्धान्त" किसने प्रतिपादित किया?
(A) आर० सी० दत्त
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) एम० एन० राय
(D) एडम स्मिथ
Ans:- (B)
100. भगत सिंह को फांसी कब दी गई?
(A) 23 मार्च, 1931
(B) 5 मार्च, 1931
(C) 26 दिसम्बर, 1932
(D) 16 अगस्त, 1932
Ans:- (A)
0 Comments